*अवैध खनन को रोक लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन पचपेड़वा विफल*
बलरामपुर।अवैध खनन पर सरकार के निर्देशो की बात करें तो अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा चुका और नालो से अवैध खनन के काले कारोबार पर पूर्णतयः लगाम लगाने का दावा किया जा रहा ।
इसके संबंध में शासन के द्वारा लगातार संबंधित विभागिये अधिकारियों को इस आदेश का पालन करना आवश्यक बताया गया है। कि अपने इलाकों में अवैध खनन व खनन माफियाओं पर अंकुश लगाए जिससे पर्यावरण परिवर्तन और पर्यावरण में होने वाले नुकसान और क्षति को रोका जा सके और पर्यावरण के लगातार बदलते स्वरूप को रोका जा सके जिसको इनकार नहीं किया जा सकता ।
इसी क्रम में बात करते हैं जनपद बलरामपुर में अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशो की जिसमे साफ तौर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए और अवैध खनन में संलिप्ता पर विधिक कार्यवाही की जाय।
जिसको लेकर चार सदस्यइए टीम भी गठित की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफियाओं को नहीं है पुलिस प्रशासन का डर आपको बताते चले कि जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेबुढ़वा खादर मैं स्थित मनोरमा नाले में ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से किया जा रहा है ।
अवैध खनन वहीं अगर सूत्रों की माने तो थाना पचपेड़वा पुलिस और खनन माफिया की मिली भगत से नहीं किया जा सकता है इनकार अवैध खनन की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल आपको बताते चलें कि पचपेड़वा थाने पर तैनात इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह पर पिछले कई दिनों से लगातार आरोपों से घिरे होने के बात भी प्रकाश आ रही है।
आपको बताते चले कि सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार अवधेश राज सिंह का खनन माफियाओं से है पुराना नाता पचपेड़वा थाने की पर पोस्टिंग से पहले तुलसीपुर थाने में इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात जहां पर भी खाना माफिया को देते रहे हैं संरक्षण अभी हाल ही में पचपेड़वा इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह पर भी लग चुके हैं गंभीर आरोप।
Jan 16 2024, 20:41