/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *तीन पालियों में 73128 परीक्षार्थी शामिल रहे,एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई Ayodhya
*तीन पालियों में 73128 परीक्षार्थी शामिल रहे,एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में 73 हजार 128 परीक्षार्थी शामिल रहे। 

वहीं 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि की स्नातक प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिनमें ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर के परीक्षा केन्द्र पर बीए प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ी गई। 

इस छात्रा पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि तीनों पालियों की परीक्षा में 73128 परीक्षार्थी शामिल रहे जिनमें 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 19416 छात्र और 53712 छात्राएं रही। 

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सचलदल की तलाशी में ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाई गई ।

अयोध्या मे बने भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर

अयोध्या।अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता पंडित कृपा निधान तिवारी संयोजक अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति ने किया। 

 संचालन डॉक्टर उपेंद्रनाथ त्रिपाठी काशी ने किया। बैठक में डा राम तेज पांडे संपादक चाणक्य धारा सुरेंद्र चतुर्वेदी उज्जैन डॉ आदित्य नारायण त्रिपाठी अंबेडकर नगर अरविंद उपाध्याय दिल्ली एसके द्विवेदी मध्य प्रदेश राधेश्याम शर्मा दिल्ली करुणा निधान तिवारी विनोद तिवारी देवी प्रसाद दुबे अंजनी तिवारी श्रीकांत पाठक सभाजीत तिवारी राम गोपाल शर्मा योगेश शर्मा शैलेंद्र द्विवेदी अंजना शर्मा मध्य प्रदेश संगीता शर्मा मध्य प्रदेश राम भरत पांडे संतोष पांडे संपूर्णानंद तिवारी महंत परमात्मा दास गोपाल तिवारी ने बैठक मे सर्वसम्मत पांचो मांगो का समर्थन करते हुए अयोध्या में भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर निर्माण वेद विद्यालय देशी गौशाला निशुल्क चिकित्सा शिविर वृद्धाअश्रम बनाने का सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया।

 बैठक में एक संयोजक समिति का निर्माण किया गया जिसमें संयोजक के रूप में पंडित कृपानिधन तिवारी सहसंयोजक सुरेंद्र चतुर्वेदी उज्जैन डॉक्टर आदित्य नारायण त्रिपाठी अंबेडकर नगर डॉक्टर उपेंद्रनाथ त्रिपाठी काशी अरविंद उपाध्याय दिल्ली डॉक्टर रामतेज पांडे अयोध्या राधेश्याम शर्मा दिल्ली को बनाया गया। अंत में बैठक के अध्यक्ष पंडित कृपानिधन तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा किया ।

रामायण सीरियल में राम लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया पहुंची अयोध्या ।

 इस अवसर पर अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर राष्ट्र मंदिर साबित होगा, पूरे विश्व में वह संस्कृति जो पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गई थी फिर से एक संदेश जाएगा जो हमारी संस्कृति की विरासत है वह पूरे विश्व को पता लगेगी, यह मंदिर प्रेरणा स्रोत होगा, हमारी आस्था का केंद्र तो है ही यह हमारा गौरव होगा, यह हमारी पहचान बनेगी, जो हमारे मोरल हैं वह सभी को अपनाना चाहिए, अयोध्या में राम मंदिर बनेगा इसका विश्वास तो था लेकिन भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा इस तरह से होगी, इतना बड़ा इवेंट होगा इसका अंदाजा नहीं था, मेरे अपने जीवन की यह सबसे बड़ी घटना है, इतना भाव होगा, इतनी ऊर्जा होगी पूरा देश राम मय हो जाएगा, जहां-जहां भगवान राम को मानने वाले हैं वहां खुशी का माहौल है,इसकी कल्पना नहीं थी इसलिए जो इसकी अनुभूति है वह बहुत ही सुखद है, हम एक ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं इसके विषय में हमने सोचा भी नहीं था । 

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो रहा हूं मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं, जो कुछ मैं नहीं जानता था उसको भी जानने का मौका मिल रहा है, देश में जो माहौल बना है बहुत ही धार्मिक है और बहुत ही सकारात्मक है और यह विश्व को बहुत ही सकारात्मक भावना देगा ।

राम को नकारने वालों को सुनील लहरी ने कहा कि नादान है वह बेवकूफ है वह जो राम को नकारते आ रहे हैं, राम क्या है इसकी उनको जानकारी नहीं है, जब तक कोई रामायण पढ़ेगा नहीं तब तक भगवान राम के बारे में जानकारी नहीं होगी, भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम है, रामायण हमको सिखाती भी है कि हमको मर्यादा में रहना चाहिए,यह शिक्षा उनको नहीं मालूम जो राम को नकारते हैं । 

माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा कि जो हमारी इमेज लोगों को दिलों में बस चुकी है राम मंदिर के निर्माण के बाद भी मुझे नहीं लगता उसमें कोई परिवर्तन होगा । राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है लोगों ने बहुत प्यार दिया है ऐसा ही प्यार रामायण के पात्रों को मिलता रहेगा । 

हमारे राम आएंगे एल्बम की शूटिंग करने पहुंचे हैं अरुण गोविल सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया, सोनू निगम ने गाया है हमारे राम आए हैं, गुप्तार घाट, हनुमानगढ़ी और लता चौक पर हुई है एल्बम की शूटिंग, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे तीनों कलाकार।

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्यक्रम आज से शुरू


अयोध्या।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन होगा आज से प्रराम्भ । प्रयाश्चित एवम कर्म कुटी पूजा के साथ आज से शुरू हो जाएगा धार्मिक अनुष्ठानों का दौर । रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में कल करेगी प्रवेश । 

राम जन्मभूमि परिसर में ही कराया जाएगा भ्रमण मूर्तिकार योगीराज बनाई गई प्रतिमा भव्य मंदिर में होगी विराजमान । प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान की मूर्ति का 11 तरह से कर जाएगा अधिवास । 

18 जनवरी सायंकाल तीर्थ पूजन एवं जल यात्रा, जलाधिवास एवं गंधाधिवास । 19 जनवरी प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास सायंकाल धान्याधिवास । 20 जनवरी प्रात शर्कराधिवास, फलाधिवास, एवं सायंकाल पुष्पाधिवास । 21 जनवरी प्रातः मध्याधिवास, सायंकाल शव्याधिवास, इस प्रकार द्वादश अधिवास होंगे ।

 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में होंगे विराजमान । बताया जाता है कि 20 जनवरी से रामलला का आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा पट,, प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से होंगे रामलला के दर्शन । भगवान राम लला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर होगी कर्म कुटी पूजा । विवेक सृष्टि में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी कर्म कुटी पूजा । 

कर्नाटक की मूर्तिकार अरुण योगीराज की चयनित मूर्ति निर्माण स्थल पर होगी प्रायश्चित एवं कर्मकुटी पूजा । राम जन्मभूमि परिसर में की गई साफ सफाई । सरयू जल से भब्य मंदिर को धोया गया ।

अयोध्या में अंतराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ

अयोध्या।मण्डलायुक्त , सूचना निदेशक, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार निर्मित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का लोकार्पण छठे दीपोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका था। 

आज इसका औपचारिक रूप से शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने आज दोपहर के बाद शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव के आगमन के कारण मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार भाग नही ले सकें। यह मीडिया सेन्टर श्री राम जन्मभूमि के हाई सिक्योरिटी यलो जोन में स्थित है। यह नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास कार्यालय के बगल स्थित है।

 उपनिदेशक ने यह भी बताया कि इसके संचालन के लिए सूचना अनुभाग-2 के शासनादेश के अनुसार एक संचालन समिति गठित की गयी है, जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी है तथा इसके संयोजक सूचना विभाग के अधिकारी होंगे। इस समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और मान्यता प्राप्त पत्रकार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2-2 रखे जायेंगे तथा इसमें ग्रामीण पत्रकार संगठन का एक पदाधिकारी भी होगा। इस मीडिया सेन्टर के प्रति कार्यक्रम दो हजार में बुकिंग की जायेगी। यह बुकिंग मण्डलीय सूचना कार्यालय में आकर तिथि निर्धारित कर की जायेगी तथा 31 जनवरी 2024 तक कोई बुकिंग नहीं होगी। 

इस मीडिया सेन्टर में प्रेसवार्ता, प्रेस गोष्ठियां ही शासकीय दृष्टि से ही महत्वपूर्ण आयोजित की जायेगी। उपनिदेशक सूचना (7080510637) ने यह भी बताया कि इस मीडिया सेन्टर में भी 19 जनवरी से मानक के अनुसार सक्रिय पत्रकारों के रामजन्मभूमि परिसर को छोड़कर पास जारी किये जायेंगे तथा यह निर्णय प्रधानमंत्री के सुरक्षा सम्बंधी होने के बाद समय-समय पर जारी किया जायेगा। लखनऊ एवं बाहर के सभी पत्रकारों की सूची सूचना निदेशालय/लोकभवन मीडिया सेन्टर लखनऊ में बनायी जा रही है जो यह सूची निदेशक/अपर निदेशक के अनुमोदन के बाद सूची में शामिल पत्रकारो के प्रेस पास लखनऊ लोकभवन से ही जारी किये जायेंगे यह कार्य 18 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लोकभवन में ही होगा। इसके लिए अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी भी लगायी जायेगी।

 मंडलायुक्त एवं भारत सरकार के प्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि मीडिया सेंटर अयोध्या जो श्री राम कथा संग्रहालय में बनाया जा रहा है उसको प्रत्येक दशा में 18 जनवरी दोपहर तक शुरू कर दिया जायेगा। इस मीडिया सेंटर में इंटरनेट की व्यवस्था, एलईडी टीवी की व्यवस्था खानपान आदि की भी की जा रही है। उ

त्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन मीडिया कर्मियों का पूरा सहयोग करेगा तथा मीडिया कर्मियों से भी अनुरोध है कि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए भगवान रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दें तथा उनके भी सम्मान में कोई कमी नही रहने दी जायेगी।

*पहली बार सूट पहने हुए दिखेंगे यूपी पुलिस के दरोगा- सिपाही, प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास ड्रेस हुई तैयार*

अयोध्या।हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली नजर आएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 288 दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा करेंगे। इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं। विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में ज्यादातर खिलाड़ी हैं, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभालेेंगे। इनमें अतिविशिष्ट व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 288 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व महिला आरक्षी इस बार खास ड्रेस में दिखेंगे। इनमें अयोध्या के 106, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व अमेठी के 50-50 और बाराबंकी के 32 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें 23 उपनिरीक्षकों के अलावा शेष मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये गहरा नीला कोट, आसमानी नीली शर्ट व ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे।

अधिकतर पुलिसकर्मियों के परिधान तैयार हो चुके हैं।इस विशेष टीम को विभिन्न मानकों के आधार पर चुना गया है। इनमें अधिकतर पुलिसकर्मी विभिन्न प्रकार के खेलों में भी सक्रिय रहते हैं। इन्हें पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में तौर-तरीकों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है। भविष्य में भी होने वाले अति विशिष्ट आयोजनों में यह अब प्रणाली लागू रहने की उम्मीद है।

*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी,चंपत राय ने सभी तैयारियां पूरी करने की दी जानकारी*

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में कहा कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी है।22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी जिसे कूर्व द्वादशी भी कहते हैं उस दिन

अभिजीत मुहूर्त,12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होगी।

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी ने मूहूर्त निकाला है।कल से प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि प्रारंभ हो जाएगी।

ये पत्थर की खड़ी मूर्ति है, 150 से 200 किलो की है,

मूर्ति 5 वर्ष के बालक का स्वरूप है।

18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा खड़ी कर दी जाएगी।प्रतिमा को जल, अन्न,फल,औषधि,घी में निवास कराया जाता है।इसे अधिवास कहा जाता है।

जल वास, अन्न वास,शैय्या वास सामान्य तौर पर किया जाता है।

चंपत राय ने कहा कि

प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,सरसंघ चालक,सीएम योगी आदित्यनाथ,महंत सत्येंद्रदास,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहे है ।

अपने अपने क्षेत्र के विख्यात लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है।मुझे पूरी उम्मीद है ये सब लोग आएंगे।लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे।प्राण प्रतिष्ठा दोपहर में करीब एक बजे तक पूरी हो जाएगी।

जिसके बाद पीएम मोदी मोहन भागवत जी,योगी आदित्यनाथ जी अपने मनोभाव प्रकट करेंगे।

महंत नृत्य गोपाल दास अपना आशीर्वाद देंगे।इस कार्य में 65 से 75 मिनट लग सकते हैं।चंपतराय ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के विख्यात लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है ये सब लोग आएंगे।लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे।

*अयोध्या में मकर संक्रान्ति पर उमड़ी भक्तों की भीड़*

अयोध्या।अयोध्या में मकर संक्रान्ति पर्व पर लाखो की संख्या में भक्तो ने सरयू में स्नान किया । इस अवसर पर अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गई थी।

इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश को बंद करके रूट डायवर्ट किया था।

*लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में भाजपा ने शुरू की वॉल राइटिंग कैंपेन*

अयोध्या।अयोध्या में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीवार पर कमल का फूल बनाकर लिखा एक बार फिर मोदी सरकार ।

भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की कैंपेन, वॉल राइटिंग से शुरू हुई कैंपेन, दिल्ली में जेपी नड्डा तो अयोध्या शहर के सहादतगंज में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की वॉल राइटिंग । उन्होंने दीवाल पर कमल का फूल बनाकर लिखा एक बार फिर से मोदी सरकार । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में दीवार लेखन कार्यक्रम चुनाव चिन्ह अंकित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में, उत्तर प्रदेश में हम सभी कार्यकर्ता दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है, मैं खुद अयोध्या में कमल का फूल बनाकर एक बार फिर से मोदी सरकार वॉल पर लिखा है । भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बोले बृजेश पाठक कहा 22 जनवरी को अद्भुत अविस्मारणीय पल आने वाला है, जब भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे और उसका इंतजार पूरा ब्रह्मांड कर रहा है हम सभी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेताओं के रामलला दर्शन करने के मामले पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह पूरे ब्रह्मांड के लिए शुभ कार्य है ऐसे समय में हम सब का स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं, किसी के बारे में कोई टीका टिप्पणी न करते हुए हम प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में पधारने पर हृदय से आह्लादित हैं, रोम रोम रोमांचित है और सभी का हृदय से स्वागत है, जैसे-जैसे अवसर प्राप्त हो आए और प्रभु राम का दर्शन करें।

*अयोध्या से मुंबई हवाई जहाज और लखनऊ हेलीकाप्टर सेवा शुरू*


अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से आज से शुरू होगी मुंबई के लिए फ्लाइट, इंडिगो शुरू कर रहा है अयोध्या से मुंबई । मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से 3.15 पर रवाना होगी मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट।

लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल छः हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया है जिनमें तीन हेलिकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे । 19 जनवरी से इसे वह लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी । अब इन हेलीकॉप्टरों की क्षमता 8-18 यात्रियों को ले जाने की होगी । श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर यात्रा की प्री बुकिंग करानी होगी। 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शिड्यूल और किराया की दर फ़ाइनल कर दी जाएगी ।

लखनऊ से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी की जा सकेगी ।