/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्यक्रम आज से शुरू Ayodhya
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्यक्रम आज से शुरू


अयोध्या।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन होगा आज से प्रराम्भ । प्रयाश्चित एवम कर्म कुटी पूजा के साथ आज से शुरू हो जाएगा धार्मिक अनुष्ठानों का दौर । रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में कल करेगी प्रवेश । 

राम जन्मभूमि परिसर में ही कराया जाएगा भ्रमण मूर्तिकार योगीराज बनाई गई प्रतिमा भव्य मंदिर में होगी विराजमान । प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान की मूर्ति का 11 तरह से कर जाएगा अधिवास । 

18 जनवरी सायंकाल तीर्थ पूजन एवं जल यात्रा, जलाधिवास एवं गंधाधिवास । 19 जनवरी प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास सायंकाल धान्याधिवास । 20 जनवरी प्रात शर्कराधिवास, फलाधिवास, एवं सायंकाल पुष्पाधिवास । 21 जनवरी प्रातः मध्याधिवास, सायंकाल शव्याधिवास, इस प्रकार द्वादश अधिवास होंगे ।

 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में होंगे विराजमान । बताया जाता है कि 20 जनवरी से रामलला का आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा पट,, प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से होंगे रामलला के दर्शन । भगवान राम लला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर होगी कर्म कुटी पूजा । विवेक सृष्टि में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी कर्म कुटी पूजा । 

कर्नाटक की मूर्तिकार अरुण योगीराज की चयनित मूर्ति निर्माण स्थल पर होगी प्रायश्चित एवं कर्मकुटी पूजा । राम जन्मभूमि परिसर में की गई साफ सफाई । सरयू जल से भब्य मंदिर को धोया गया ।

अयोध्या में अंतराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ

अयोध्या।मण्डलायुक्त , सूचना निदेशक, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार निर्मित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का लोकार्पण छठे दीपोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका था। 

आज इसका औपचारिक रूप से शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने आज दोपहर के बाद शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव के आगमन के कारण मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार भाग नही ले सकें। यह मीडिया सेन्टर श्री राम जन्मभूमि के हाई सिक्योरिटी यलो जोन में स्थित है। यह नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास कार्यालय के बगल स्थित है।

 उपनिदेशक ने यह भी बताया कि इसके संचालन के लिए सूचना अनुभाग-2 के शासनादेश के अनुसार एक संचालन समिति गठित की गयी है, जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी है तथा इसके संयोजक सूचना विभाग के अधिकारी होंगे। इस समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और मान्यता प्राप्त पत्रकार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2-2 रखे जायेंगे तथा इसमें ग्रामीण पत्रकार संगठन का एक पदाधिकारी भी होगा। इस मीडिया सेन्टर के प्रति कार्यक्रम दो हजार में बुकिंग की जायेगी। यह बुकिंग मण्डलीय सूचना कार्यालय में आकर तिथि निर्धारित कर की जायेगी तथा 31 जनवरी 2024 तक कोई बुकिंग नहीं होगी। 

इस मीडिया सेन्टर में प्रेसवार्ता, प्रेस गोष्ठियां ही शासकीय दृष्टि से ही महत्वपूर्ण आयोजित की जायेगी। उपनिदेशक सूचना (7080510637) ने यह भी बताया कि इस मीडिया सेन्टर में भी 19 जनवरी से मानक के अनुसार सक्रिय पत्रकारों के रामजन्मभूमि परिसर को छोड़कर पास जारी किये जायेंगे तथा यह निर्णय प्रधानमंत्री के सुरक्षा सम्बंधी होने के बाद समय-समय पर जारी किया जायेगा। लखनऊ एवं बाहर के सभी पत्रकारों की सूची सूचना निदेशालय/लोकभवन मीडिया सेन्टर लखनऊ में बनायी जा रही है जो यह सूची निदेशक/अपर निदेशक के अनुमोदन के बाद सूची में शामिल पत्रकारो के प्रेस पास लखनऊ लोकभवन से ही जारी किये जायेंगे यह कार्य 18 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लोकभवन में ही होगा। इसके लिए अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी भी लगायी जायेगी।

 मंडलायुक्त एवं भारत सरकार के प्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि मीडिया सेंटर अयोध्या जो श्री राम कथा संग्रहालय में बनाया जा रहा है उसको प्रत्येक दशा में 18 जनवरी दोपहर तक शुरू कर दिया जायेगा। इस मीडिया सेंटर में इंटरनेट की व्यवस्था, एलईडी टीवी की व्यवस्था खानपान आदि की भी की जा रही है। उ

त्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन मीडिया कर्मियों का पूरा सहयोग करेगा तथा मीडिया कर्मियों से भी अनुरोध है कि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए भगवान रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दें तथा उनके भी सम्मान में कोई कमी नही रहने दी जायेगी।

*पहली बार सूट पहने हुए दिखेंगे यूपी पुलिस के दरोगा- सिपाही, प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास ड्रेस हुई तैयार*

अयोध्या।हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली नजर आएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 288 दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा करेंगे। इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं। विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में ज्यादातर खिलाड़ी हैं, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभालेेंगे। इनमें अतिविशिष्ट व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 288 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व महिला आरक्षी इस बार खास ड्रेस में दिखेंगे। इनमें अयोध्या के 106, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व अमेठी के 50-50 और बाराबंकी के 32 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें 23 उपनिरीक्षकों के अलावा शेष मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये गहरा नीला कोट, आसमानी नीली शर्ट व ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे।

अधिकतर पुलिसकर्मियों के परिधान तैयार हो चुके हैं।इस विशेष टीम को विभिन्न मानकों के आधार पर चुना गया है। इनमें अधिकतर पुलिसकर्मी विभिन्न प्रकार के खेलों में भी सक्रिय रहते हैं। इन्हें पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में तौर-तरीकों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है। भविष्य में भी होने वाले अति विशिष्ट आयोजनों में यह अब प्रणाली लागू रहने की उम्मीद है।

*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी,चंपत राय ने सभी तैयारियां पूरी करने की दी जानकारी*

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में कहा कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी है।22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी जिसे कूर्व द्वादशी भी कहते हैं उस दिन

अभिजीत मुहूर्त,12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होगी।

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी ने मूहूर्त निकाला है।कल से प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि प्रारंभ हो जाएगी।

ये पत्थर की खड़ी मूर्ति है, 150 से 200 किलो की है,

मूर्ति 5 वर्ष के बालक का स्वरूप है।

18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा खड़ी कर दी जाएगी।प्रतिमा को जल, अन्न,फल,औषधि,घी में निवास कराया जाता है।इसे अधिवास कहा जाता है।

जल वास, अन्न वास,शैय्या वास सामान्य तौर पर किया जाता है।

चंपत राय ने कहा कि

प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,सरसंघ चालक,सीएम योगी आदित्यनाथ,महंत सत्येंद्रदास,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहे है ।

अपने अपने क्षेत्र के विख्यात लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है।मुझे पूरी उम्मीद है ये सब लोग आएंगे।लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे।प्राण प्रतिष्ठा दोपहर में करीब एक बजे तक पूरी हो जाएगी।

जिसके बाद पीएम मोदी मोहन भागवत जी,योगी आदित्यनाथ जी अपने मनोभाव प्रकट करेंगे।

महंत नृत्य गोपाल दास अपना आशीर्वाद देंगे।इस कार्य में 65 से 75 मिनट लग सकते हैं।चंपतराय ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के विख्यात लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है ये सब लोग आएंगे।लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे।

*अयोध्या में मकर संक्रान्ति पर उमड़ी भक्तों की भीड़*

अयोध्या।अयोध्या में मकर संक्रान्ति पर्व पर लाखो की संख्या में भक्तो ने सरयू में स्नान किया । इस अवसर पर अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गई थी।

इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश को बंद करके रूट डायवर्ट किया था।

*लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में भाजपा ने शुरू की वॉल राइटिंग कैंपेन*

अयोध्या।अयोध्या में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीवार पर कमल का फूल बनाकर लिखा एक बार फिर मोदी सरकार ।

भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की कैंपेन, वॉल राइटिंग से शुरू हुई कैंपेन, दिल्ली में जेपी नड्डा तो अयोध्या शहर के सहादतगंज में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की वॉल राइटिंग । उन्होंने दीवाल पर कमल का फूल बनाकर लिखा एक बार फिर से मोदी सरकार । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में दीवार लेखन कार्यक्रम चुनाव चिन्ह अंकित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में, उत्तर प्रदेश में हम सभी कार्यकर्ता दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है, मैं खुद अयोध्या में कमल का फूल बनाकर एक बार फिर से मोदी सरकार वॉल पर लिखा है । भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बोले बृजेश पाठक कहा 22 जनवरी को अद्भुत अविस्मारणीय पल आने वाला है, जब भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे और उसका इंतजार पूरा ब्रह्मांड कर रहा है हम सभी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेताओं के रामलला दर्शन करने के मामले पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह पूरे ब्रह्मांड के लिए शुभ कार्य है ऐसे समय में हम सब का स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं, किसी के बारे में कोई टीका टिप्पणी न करते हुए हम प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में पधारने पर हृदय से आह्लादित हैं, रोम रोम रोमांचित है और सभी का हृदय से स्वागत है, जैसे-जैसे अवसर प्राप्त हो आए और प्रभु राम का दर्शन करें।

*अयोध्या से मुंबई हवाई जहाज और लखनऊ हेलीकाप्टर सेवा शुरू*


अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से आज से शुरू होगी मुंबई के लिए फ्लाइट, इंडिगो शुरू कर रहा है अयोध्या से मुंबई । मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से 3.15 पर रवाना होगी मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट।

लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल छः हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया है जिनमें तीन हेलिकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे । 19 जनवरी से इसे वह लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी । अब इन हेलीकॉप्टरों की क्षमता 8-18 यात्रियों को ले जाने की होगी । श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर यात्रा की प्री बुकिंग करानी होगी। 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शिड्यूल और किराया की दर फ़ाइनल कर दी जाएगी ।

लखनऊ से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी की जा सकेगी ।

*कृषि विवि में विदेशी छात्रों में भी दिखा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह*


अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दूसरे दिन भी स्वच्छता अभियान का दौर जारी रहा। भगवान रामलला के प्रति मन में प्रेम का भाव विदेश से आए छात्र-छात्राओं के अंदर भी देखने को मिला।

इन विदेशी छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ जमकर फावड़े चलाए और साफ-सफाई की। इस दौरान छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए ।सुबह-सबह सफाई अभियान की शुरुआत गेट नंबर दो से की गई। विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, वैज्ञानिक, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की।

पहले से लगे हुए पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया गया। सड़कों पर लटक रहे पेड़ों को काटकर हटाया गया, जिससे कि किसी प्रकार अप्रिय घटना को रोका जा सके। एनएसएस की सभी इकाइयां एवं एनसीसी कैडेटों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया । इस दौरान कुलपति ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने छात्रावास के आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें।

सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी की देखरेख में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

*सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर होगा आयोजन*

अयोध्या ।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी की पूर्व संध्या 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के चौक घंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर 5100 दीप जलाकर दीपांजलि समारोह आयोजित करेगा ।

दीपांजलि समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि यह निर्णय ट्रस्ट की बैठक आभा होटल के सभागार में संपन्न हुई बैठक में लिया गया बैठक में सर्व सम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट को कार्यक्रम संयोजक तथा श्रीमती बबीता यादव जी को सहसंयोजक व उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम श्रीवास्तव श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती कंचन राठौर आयोजन समिति की सदस्य होंगी ।

बैठक में तय किया गया कि दीपांजलि समारोह कार्यक्रम में शहर के सभी सामाजिक संस्था सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी बंधु छात्राएं शिक्षक एडवोकेट डॉक्टर सहित तमाम गणमन नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक रामबहल जी संरक्षक श्रीमती मीनू कपूर विनोद कुमार शर्मा ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष सचिन सरीन उपाध्याय नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष एकता टंडन श्रीमती बबीता यादव सचिव श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती निशि पुरी श्रीमती कंचन राठौर राजन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे ।

*अयोध्या में चार दर्जन एल ई डी वाहन द्वारा होगा अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर बताया है कि उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियो के माध्यम से संचालित होते है।

इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमों व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा-गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।

एल0ई0डी0 वैन के आपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियो, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियो के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा मा0 वरिष्ठ अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनों में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है।

शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुये एलईडी की स्थापना की जायेगी। शहर के विभिन्न मंदिरों में सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा रामायण पर आधारित लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किये जायेंगे। इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि मीडिया सेन्टर की तैयारी अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर शुरू हो गयी है तथा यह भी 17 जनवरी 2024 को शुरू कर दिया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों को सम्मान देने का कार्य किया जायेगा तथा सभी से सहयोग की अपील की है।