/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *अवैध खनन को रोक लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन पचपेड़वा विफल* Balrampur
*अवैध खनन को रोक लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन पचपेड़वा विफल*

बलरामपुर।अवैध खनन पर सरकार के निर्देशो की बात करें तो अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा चुका और नालो से अवैध खनन के काले कारोबार पर पूर्णतयः लगाम लगाने का दावा किया जा रहा ।

इसके संबंध में शासन के द्वारा लगातार संबंधित विभागिये अधिकारियों को इस आदेश का पालन करना आवश्यक बताया गया है। कि अपने इलाकों में अवैध खनन व खनन माफियाओं पर अंकुश लगाए जिससे पर्यावरण परिवर्तन और पर्यावरण में होने वाले नुकसान और क्षति को रोका जा सके और पर्यावरण के लगातार बदलते स्वरूप को रोका जा सके जिसको इनकार नहीं किया जा सकता ।

इसी क्रम में बात करते हैं जनपद बलरामपुर में अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशो की जिसमे साफ तौर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए और अवैध खनन में संलिप्ता पर विधिक कार्यवाही की जाय।

जिसको लेकर चार सदस्यइए टीम भी गठित की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफियाओं को नहीं है पुलिस प्रशासन का डर आपको बताते चले कि जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेबुढ़वा खादर मैं स्थित मनोरमा नाले में ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से किया जा रहा है ।

अवैध खनन वहीं अगर सूत्रों की माने तो थाना पचपेड़वा पुलिस और खनन माफिया की मिली भगत से नहीं किया जा सकता है इनकार अवैध खनन की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल आपको बताते चलें कि पचपेड़वा थाने पर तैनात इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह पर पिछले कई दिनों से लगातार आरोपों से घिरे होने के बात भी प्रकाश आ रही है।

आपको बताते चले कि सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार अवधेश राज सिंह का खनन माफियाओं से है पुराना नाता पचपेड़वा थाने की पर पोस्टिंग से पहले तुलसीपुर थाने में इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात जहां पर भी खाना माफिया को देते रहे हैं संरक्षण अभी हाल ही में पचपेड़वा इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह पर भी लग चुके हैं गंभीर आरोप।

*प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में नगर विशेष सफाई अभियान*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने प्राचीन श्री हनुमान मंदिर रानी तालाब पर विशेष सफाई अभियान लगा कर साफ सफाई का कार्य किया गया।

तथा नगर के महत्वपूर्ण स्थानों,मंदिरों की सफाई का विशेष अभियान चला कर सफाई कराई जा रही है प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री के आग्रह पर विशेष सफाई अभियान को गति प्रदान की जा रही है।

अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगरवासियों से आग्रह किया कि पावन अवसर को दृष्टिगत रखते हुए नगर तथा मंदिरों को स्वच्छ बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष,नन्द लाल तिवारी सभासद,सुभाष पाठक सभासद,संदीप मिश्र सभासद,अक्षय शुक्ला सभासद प्रतिनिधि,संजय शुक्ला शिवम मिश्रा,शुभेंद्र गौरव जी सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

*मकर संक्रांति से प्राण प्रतिष्ठा तक नगर पालिका द्वारा लगवाया गया चाय स्टाल*

बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा मकर संक्रांति 15 जनवरी से प्रभू श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक वीर विनय चौराहे पर प्रातः 7:00 बजे से चाय स्टार लगाकर सभी को चाय पिलाया जा रहा है। आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि ठंड से बचने के लिए जहां एक ओर 199 स्थान पर अलाव जलवाये जा रहे हैं वहीं जरूरतमंदों को प्रातः गरम-गरम चाय की भी व्यवस्था कराई गई है ताकि नगर वासियों को किसी भी तरह का कठिनाई न हो सके।

*बलरामपुर नगर में 199 स्थानों पर जलायें जा रहे है अलाव*

 बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के द्वारा 199 स्थानों पर आवश्यक जन सामान्य के एकत्रित स्थानों,बस स्टैन्डों,रेववे स्टेशनों,अस्पतालों पर अलाव जलायें जा रहे है।     

      

अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि ठड से आमजन को बचाने के लिए अम्बेडकर चौराहे पर रैन बसेरा भी चल रहा है जहां भी आवश्यकता होगी अलाव व अन्य सुविधाएं मूहैया कराई जायेगी।

*लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद सामुदायिक शौचालय महज बन गया शोपीस*

लखनऊ । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लग रहे पलीता खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पचपेडवा बलरामपुर क्षेत्र की ग्रामीण पंचायत दर्जनों गांव में सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं।वन घुसरी कल्याणपुर बरगदवा खादगौरा मालदा माधव नगर खादर सकरी कुइयां कोहरगडड़ी कोडर लाल भरई ।

इन गांव में सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत में लाखों रुपया की लागत से बनकर तैयार किया गया सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए महज शोपीस बनकर रह गया है ग्रामीण की सुविधा के लिए वर्ष 2020-23 में निर्मित कराया गया जिस सामुदायिक शौचालय के देखरेख के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है शौचालय की चारों तरफ से खरपतवारों से घिरा हुआ है यह शौचालय धीरे-धीरे खस्ताहाल हो रहा है वह सामुदायिक शौचालय में ना तो बिजली और ना ही पानी का व्यवस्था है नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि शौचालय जब से बनकर तैयार हुआ है ।

तब से एक भी बार खुला नहीं है ग्रामीण ने बताया कि शौचालय बनाकर तैयार कर दिया गया लेकिन चालू न होने से गांव के लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं सरकार ग्रामीण के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला चल रही है और लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव विनोद यादव खंड विकास अधिकारी लापरवाही के चलते योजनाओं को पलीता लगाने में पीछे नहीं हटते हैं ।अधिकारी वह कर्मचारी के लापरवाही के चलते योजनाओं को लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता है ग्रामीणों में बताया कि इसके संबंध में हम हमने कई बार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव विनोद कुमार यादव ब्लॉक के अधिकारी से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

एक बात तो साफ है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दिया जा रहा है ग्रामीण की शिकायत पर सिर्फ कर्मचारी या जांच का आश्वासन देकर उसे ठंडे बस्ती में डाल दिया जाता है वही इस संबंध में संवाददाता ग्राम सचिव विनोद कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि जाकर विकासखंड अधिकारी सहायक पंचायत अधिकारी और प्रधान केयरटेकर से बात कर लेना वापस हमें फोन मत करना हमे कहकर बात साथ में कट कर दिए अब देखना है ऐसे भ्रष्ट ग्राम सचिव अधिकारी को कौन संज्ञान लेते हैं।

*डीएम ने थाना नगर एवं देहात में सुनी फरियादियों की शिकायतें, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*

बलरामपुर- माह के दूसरे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कोतवाली बलरामपुर नगर एवं थाना कोतवाली देहात में फरियादियों की शिकायतें धन्यानपूर्वक सुनी गई। इस दौरान एसपी केशव कुमार मौजूद रहें ।इस दौरान डीएम श्री सिंह द्वारा मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया गया।

उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील किसी भी विवाद/ मामलों को गंभीरता से लिया जाए एवं तत्काल त्वरित प्रभावी कारवाही किया जाए। ऐसे सभी विवाद जो आपसी समझौते,बातचीत एवं तथ्यों के आधार पर सुलह के योग्य हो विशेष प्रयास करते हुए निस्तारित कराया जाए। लेखपाल,कानूनगो,पुलिस एवं सचिव की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामस्तर पर ही जमीन से जुड़े विवादों का निस्तारण किया जाए।

उन्होंने थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की थानों में आने वाले जनमानस से अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा की थानों में आने वाले महिला संबंधी अपराधो पर अतिसक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की जाए।इस दौरान एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,सीओ सिटी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थत रहे।

*स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज नॉक आउट सीजन 3 क्रिकेट मैच में आज खेला गया दूसरा क्वाटर फाइनल*

शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के चरणों में बसा तुलसीपुर नगर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के मैदान में हो रहे नॉक आउट सीजन 3 क्रिकेट मैच का आज दूसरा क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अल्वी 11 उतरौला ने खेलते हुए 163 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें एकता क्रिकेट क्लब सोनपुर मात्र 124 रन बना सके। दूसरा क्वार्टर फाइनल का मैच सक क्लब और 4777 के बीच हुआ जिसमें 4777 में जीत हासिल की।

आज के प्रथम पाली के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी तथा ओंकार पटेल प्रदेश सचिव सपा तथा हाजी आरिफ खान रहे तथा दूसरे पाली के मुख्य अतिथि शैलेश कुमार सिंह शैलू पूर्व विधायक तथा मयूर सिंह सूर्यवंशी रहे पहली पाली के मैन ऑफ द मैच आरिफ 48 रन 2 विकेट रहे दूसरी पाली के मैन ऑफ द मैच असलम रहे इस खेल को संपन्न कराने में यम पैरों की प्रमुख भूमिका रही जिसमें वसीम इंदौरी तथा नदीम वासी रहे कॉमेंटेटर का भार संभालते हुए अफरोज बादल गौरव शर्मा वसलमान शाह तथा स्कोर आशीष पटेल वह अनुज यादव रहे कल सेमीफाइनल खेला जाना है

*22 जनवरी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर घर-घर दीपावली मानने की अपील*

बलरामपुर- जिले में एकल विद्यालय अभियान परिवार की तरफ से संघ कार्यालय रमनापार्क बलरामपुर के हाल में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिन कुमार वनवासी विभाग प्रचारक व मुख्य वक्ता मंगल प्रसाद वर्मा, रघुनाथ अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि आध्या सिंह पिंकी जिला अध्यक्ष महिला समिति एकल विद्यालय,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति एकल विद्यालय बलरामपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी व भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एकल परिवार के आचार्य एवं बहने सभी ने श्रद्धा पूर्वक स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुनाथ अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का पूरा जीवन भारतीय संस्कृति परंपरा एवं गौरवशाली इतिहास पर गर्व करने की प्रेरणा देता है। जिसमें आध्या सिंह पिंकी ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के शिकागो शहर में जाकर भारतीय संस्कृति और यहां के ज्ञान का परचम लहराया। आज उन्हें नमन करते हुए हम पुनःगौरवशाली भारत की कामना करते हैं।

विवेकानंद जयंती पर मुख्य वक्ता के रूप में मंगल प्रसाद वर्मा बाबू जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय ने एकल विद्यालय परिवार के लक्ष्य एवं कार्य को विवेकानंद जी का सपना बताया और उनसे प्रेरणा लेकर गांव-गांव जन जागरण कर भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाना है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी बलरामपुर ने भी संबोधित कर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया व 22 जनवरी 2024 को सभी आचार्य आचार्यों अपने अपने गांव-गांव में जिस तरह दीपावली होती है। इस तरह आप लोग भी अपने-अपने घर पर दिया जलाकर व हर मंदिर पर जय जय राम सियाराम आप लोग कहें जिससे भगवान राम के पास अयोध्या तक आवाज पहुंचे।

कार्यक्रम में बाबू मंगल प्रसाद अंचल अध्यक्ष,रघुनाथ अग्रवाल अंचल उपाध्यक्ष,श्रीमती आध्या सिंह पिंकी जिलाध्यक्ष महिला समिति,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर,सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री,रितु तिवारी,अंकिता,कंचन,नंदिनी, सुनीता,मगालिका,संगीता,उषा उमा,रंजना शुक्ला,सुधा,प्रतिभा गोपाल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

*स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई*

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर के विशालकक्ष में हर्षोल्लास से जन्म जयंती मनाई गई जिसमें सौम्य अग्रवाल विभाग प्रचारक,पुरातन छात्र परिषद के उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक बलरामपुर, संजय सिंह जिला चकबंदी अधिकारी बलरामपुर कृष्ण गोपाल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष,हरिवंश सिंह प्रबल समिति के उपाध्यक्ष मंगल बाबू समाजसेवी,सचिन प्रभारी वनवासी कल्याण आश्रम अजय सहकार भारती के जिलाध्यक्ष,भानु तिवारी छात्र नेता,अभय कसेरा पूर्व छात्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जिसमें भैया बहनों ने नाटक प्रस्तुत किया जिसमें दशरथ का अभिनय सराहा गया संजय जी ने विवेकानंद जी की जीवन चरित्र पर विस्तृत चर्चा की तथा वर्तमान युग में उसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला संपूर्ण वातावरण भगवान राम के भजनों से गुंजित रहा श्री राम श्री राम जय राम जय जय राम कार्यक्रम का संचालन डॉ साधना श्रीवास्तव ने किया तथा अतिथियों का परिचय एवं आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने किया इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी,सत्य प्रकाश पांडेय,रीना त्रिपाठी,संतोष शुक्ला दान बहादुर अजय,जानकी प्रसाद प्रमोद कुमार मिश्र,कमलेश तिवारी राजकुमार,रवि साथ ही सैकड़ो गांड मारने व्यक्तियों उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ

*तुलसीपुर नॉकआउट चैलेंज कप सीजन 3 का आज आखिरी लीग मैच खेला गया*

बलरामपुर।तुलसीपुर नॉकआउट चैलेंज कप सीजन 3 का आज आखिरी लीग मैच खेला गया।

जिसमें प्रथम पाली में तुलसीपुर लीजेंड तथा टीम 4777 के मध्य खेला गया जिसमें टीम 4777 में जबरदस्त फील्डिंग और बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 28 रन से जीत दिलाई तथा द्वितीय पाली में तुलसीपुर सुपर किंग तथा शाइन क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।

जिसमें तुलसीपुर सुपर किंग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाया इस मैच के मुख्य अतिथि रहे श्याम मनोहर तिवारी जी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बलरामपुर आनंद सिंह अनू तथा अनुराग त्रिपाठी आयोजक सरफराज शाह रेहान शाह तौहीद अहमद अध्यक्ष रुद्रांश पांडे अन्य भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।