गिरिडीह:अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक किशोर की मौके पर हुई मौत
गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में आज सोमवार को एक ऑटो पलटने से उसमे दब कर एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ ऑटो में सवार होकर पारसनाथ मधुबन मेला देखने जा रहा था।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर थाना ले गई। वही स्थानीय लोगो ने किशोर को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मुकेश यादव का 14 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार अपने घर से दोस्तो के साथ मधुबन मेला जाने की बात कह कर निकला था।रोशन और उसके साथी चैनपुर के समीप एक ऑटो में बैठ कर मधुबन के लिए निकल गए। लेकिन उक्त स्थान पर ऑटो अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरा और पलट गई।दुर्घटना में रोशन की ऑटो से दबकर मौके पर मौत हो गई।
रोशन कक्षा आठ का छात्र था।वह गांव के ही मध्य विद्यालय चैनपुर में पढ़ता था।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।इधर दुर्घटना की सूचना पाकर आजसू केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी रेफरल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत दी जाने वाली
मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।आजसू नेत्री ने कहा कि ऐसी घटना पीड़ादायक होती है।साथ ही उन्होंने टेम्पू चालकों एवं बाइक चालकों से वाहन को
चलाते समय आपाधापी नहीं करने एवं तेज गति से
वाहन नहीं चलाने की अपील की है।
Jan 15 2024, 19:44