/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या से मुंबई हवाई जहाज और लखनऊ हेलीकाप्टर सेवा शुरू* Ayodhya
*अयोध्या से मुंबई हवाई जहाज और लखनऊ हेलीकाप्टर सेवा शुरू*


अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से आज से शुरू होगी मुंबई के लिए फ्लाइट, इंडिगो शुरू कर रहा है अयोध्या से मुंबई । मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से 3.15 पर रवाना होगी मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट।

लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल छः हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया है जिनमें तीन हेलिकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे । 19 जनवरी से इसे वह लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी । अब इन हेलीकॉप्टरों की क्षमता 8-18 यात्रियों को ले जाने की होगी । श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर यात्रा की प्री बुकिंग करानी होगी। 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शिड्यूल और किराया की दर फ़ाइनल कर दी जाएगी ।

लखनऊ से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी की जा सकेगी ।

*कृषि विवि में विदेशी छात्रों में भी दिखा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह*


अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दूसरे दिन भी स्वच्छता अभियान का दौर जारी रहा। भगवान रामलला के प्रति मन में प्रेम का भाव विदेश से आए छात्र-छात्राओं के अंदर भी देखने को मिला।

इन विदेशी छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ जमकर फावड़े चलाए और साफ-सफाई की। इस दौरान छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए ।सुबह-सबह सफाई अभियान की शुरुआत गेट नंबर दो से की गई। विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, वैज्ञानिक, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की।

पहले से लगे हुए पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया गया। सड़कों पर लटक रहे पेड़ों को काटकर हटाया गया, जिससे कि किसी प्रकार अप्रिय घटना को रोका जा सके। एनएसएस की सभी इकाइयां एवं एनसीसी कैडेटों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया । इस दौरान कुलपति ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने छात्रावास के आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें।

सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी की देखरेख में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

*सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर होगा आयोजन*

अयोध्या ।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी की पूर्व संध्या 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के चौक घंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर 5100 दीप जलाकर दीपांजलि समारोह आयोजित करेगा ।

दीपांजलि समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि यह निर्णय ट्रस्ट की बैठक आभा होटल के सभागार में संपन्न हुई बैठक में लिया गया बैठक में सर्व सम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट को कार्यक्रम संयोजक तथा श्रीमती बबीता यादव जी को सहसंयोजक व उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम श्रीवास्तव श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती कंचन राठौर आयोजन समिति की सदस्य होंगी ।

बैठक में तय किया गया कि दीपांजलि समारोह कार्यक्रम में शहर के सभी सामाजिक संस्था सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी बंधु छात्राएं शिक्षक एडवोकेट डॉक्टर सहित तमाम गणमन नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक रामबहल जी संरक्षक श्रीमती मीनू कपूर विनोद कुमार शर्मा ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष सचिन सरीन उपाध्याय नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष एकता टंडन श्रीमती बबीता यादव सचिव श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती निशि पुरी श्रीमती कंचन राठौर राजन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे ।

*अयोध्या में चार दर्जन एल ई डी वाहन द्वारा होगा अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर बताया है कि उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियो के माध्यम से संचालित होते है।

इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमों व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा-गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।

एल0ई0डी0 वैन के आपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियो, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियो के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा मा0 वरिष्ठ अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनों में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है।

शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुये एलईडी की स्थापना की जायेगी। शहर के विभिन्न मंदिरों में सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा रामायण पर आधारित लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किये जायेंगे। इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि मीडिया सेन्टर की तैयारी अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर शुरू हो गयी है तथा यह भी 17 जनवरी 2024 को शुरू कर दिया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों को सम्मान देने का कार्य किया जायेगा तथा सभी से सहयोग की अपील की है।

*अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान अलर्ट मोड पर प्रशासन, उच्चाधिकारी स्वयं कर रहे निगरानी*

अंबेडकर नगर।अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सीमावर्ती जिलों में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।अम्बेडकर नगर जनपद में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

जहां एक तरफ रविवार से जनपद की सीमा और अन्य प्रमुख स्थानों पर बने अस्थाई बैरियर एक्टिव हो गए हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुए बीट व्यवस्था पर लापरवाही करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।

डीएम अविनाश सिंह और एसपी डॉ कौस्तुभ समेत उच्च अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर रहे वही सीसीटीवी कैमरे की फीड को एसपी कार्यालय में लगातार देखा जा रहा।

14 जनवरी से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है और 18 जनवरी से हल्की और छोटी गाडियां भी अयोध्या की तरफ नहीं जा पाएंगी। वहीं 20 जनवरी से अयोध्या जनपद में पैदल जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी बिना पास के किसी भी वाहन व व्यक्ति को अयोध्या जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

इस संबंध में एसपी ने कड़े निर्देश जारी करते हुए पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रहने की ताकीद की है।

*जफर इकबाल बने अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के नए अध्यक्ष*

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी के निधन से रिक्त पद पर सेना के सेवानिवृत्त इंजीनियर ज़फ़र इक़बाल को संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इसके पूर्व बैठक में पूर्व अध्यक्ष सलाम जाफरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब ज़फ़र इक़बाल संस्थान के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि संस्थान ने आगामी 27 फरवरी को शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद तथा 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनानें का फैसला किया है।

दोनों समारोहों में विचार गोष्ठी तथा क्रांतिकारी आंदोलन के मूल्यों पर आधारित व्याख्यान होगा।बैठक में उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, आडिटर रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, लड्डू लाल यादव,राजू खान, विकास सोनकर,अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ठण्ड से बचाव के लिए बाट रही कम्बल*

सोहावल अयोध्या।

शीतलहर से तापमान में गिरावट से जन जीवन हो रहा प्रभावित झुग्गी- झोपड़ी और फुटपाथ वालों को रात बिताना बहुत भारी पड़ रहा है ।

सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्य टीम गठित करके अलग अलग स्थानो सोहावल ब्लॉक के ग्राम कुडौली, निमैचा, खिरौनी मे

रत्नेश सिंह, ऋषभ कसौधन, अंशुमान श्रीवास्तव, शशांक साहू, राजन कौशल,लाला का पुरवा मे मंजीत जोरिया, सचिन जोरिया अयोध्या के पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर अवधेश गुप्ता एवं नया घाट,लता चौक शैल कुमारी,पूजा रावत मलीन बस्ती मे देव जायसवाल, नीरज साहू जी मुस्तैदी के साथ रात में भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिन्हित करके कंबल प्रदान कर रही है

संस्थान अध्यक्ष शुभम रूद्र ने बताया कि यह अभियान पूरी ठंडी भर चलेगी ।

*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का आगमन 22 जनवरी को तैयारी पूरी*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल , जिलाधिकारी नितीश एवं सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियों के माध्यम से संचालित होते है।

इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमो व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।

एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है। शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व पूज्य साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुए एलईडी की स्थापना की जायेगी।

इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि मीडिया सेन्टर की तैयारी अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर शुरू हो गयी है तथा यह भी 17 जनवरी को शुरू कर दिया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों को सम्मान देने का कार्य किया जायेगा तथा सभी से सहयोग की अपील की है।

*जफर इकबाल बने अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के नए अध्यक्ष*

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी के निधन से रिक्त पद पर सेना के सेवानिवृत्त इंजीनियर ज़फ़र इक़बाल को संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इसके पूर्व बैठक में पूर्व अध्यक्ष सलाम जाफरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब ज़फ़र इक़बाल संस्थान के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि संस्थान ने आगामी 27 फरवरी को शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद तथा 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनानें का फैसला किया है।

दोनों समारोहों में विचार गोष्ठी तथा क्रांतिकारी आंदोलन के मूल्यों पर आधारित व्याख्यान होगा।बैठक में उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, आडिटर रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, लड्डू लाल यादव,राजू खान, विकास सोनकर,अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा किया गया सैनिकों और वीरनारियों को सम्मानित*

अयोध्या।जिला प्रशासन द्वारा "आठवें सशस्त्र सेना वेटरन्स डे' के अवसर पर जनपद की वीरनारियों एवं वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कारों से अलंकृत सैन्य अधिकारियों/सैनिकों के सम्मान एवं अभिनन्दन हेतु शहर के सिविल लाइन्स स्थित जिलाधिकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यकम में जिला प्रशासन की तरफ से महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा जनपद की 12 वीरनारियों एवं 02 वीरता पुरस्कार/विशिष्ट पदक विजेताओं को प्रमाण-पत्र, शॉल व मोमेन्टो तथा फूलमाला भेंट स्वरूप प्रदान किया गया । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल के०एम० करिअप्पा के सेना से सेवानिवृत्ति के दिनांक 14 जनवरी 1953 की यादगार में "आर्ल्ड फोर्सेज वेटरन्स डे" का आयोजन किया जाता है। देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले जनपद के सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है ।

सशस्त्र सेनाओं में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और विभिन्न युद्धों में देश की रक्षा करते हुये 27 वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुये वीरगति प्राप्त की है। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु जनपद के 03 सैनिकों को वीरचक्र, 03 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को शौर्यचक्र 05 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को सेना मेडल तथा 02 सैन्य अधिकारियो को परम विशिष्ट सेवा मेडल एवं 01 सैन्य अधिकारी को विशिष्ट सेवा मेडल/अति विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित किया गया है ।

बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष कार्याधिकारी राम अचल, एडीआईओ विनय कुमार वर्मा, नाजिर सदर रन बहादुर सिंह एवं सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा वीरनारियां/पदक विजेता मौजूद रहे।