गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध के साथ साथ पशु तस्करी के भी खिलाफ कार्रवाई में अग्रणी
डुमरी पुलिस ने फिर 44 पशुओं को मुक्त कर 2 को दबोचा
गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस द्वारा इन दिनों जहां साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।वहीं हाल ही में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने जैसे जिले में अपराधियों की नस पर हाथ रख दिया है।
इनके नेतृत्व में वर्षों से गिरिडीह जिले में अपराध की दुनिया में कोढ़ की तरह कायम साइबर अपराध एवं पूर्व से बड़े पैमाने पर हो रहे पशु तस्करी पर लगाम लग जाएगी।
जिले में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी है।इस क्रम में पिछले दिनों जिले की डुमरी थाना पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए कई बार पशुओं से लदे वाहनों को जहां पकड़ कर जब्त किया गया।वहीं उक्त वाहनों के चालकों तथा उप चालकों को गिरफ्तार कर जेल के सीखचों के पीछे भेज दिया गया।
इसी क्रम में बीती रात भी जिले की डुमरी थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।मिली जानकारी के मुताबिक,जिले के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर गिरिडीह जिले के रास्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19(पूर्व नाम जीटी रोड)होकर भारी संख्या में पशु तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर बीती देर रात जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।इसी क्रम में पुलिस ने एक भारी माल वाहक कंटेनर को पकड़ा है।वहीं कन्टेनर की जब जांच की गई तो उसमें करीब 4 दर्जन पशु क्रूरतापूर्ण ढंग से लदे हुए थे।पुलिस ने दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उक्त कंटेनर में से 36 गाय एवं 08 बैल बरामद हुए हैं।
उक्त कन्टेनर वाहन सं० NL-01AE-7973 जिसमें क्रूरता पूर्वक गोवंशीय पशु लदा है, को डुमरी टॉल प्लॉजा के पास से पकड़ा गया है।
उक्त कन्टेनर में क्रुरता पूर्वक लदे 36 गाय एवं 08 बैल को मुक्त कराया गया है। इस संबंध में कन्टेनर चालक दानिस रज्जा (उम्र करीब 28 वर्ष) पिता मो मंसुर खान ग्राम कलवन (सिहुली) पो दरिऔरा, थाना आमस, जिला गया (बिहार), कन्टेनर वाहन सं० NL-01AE-7973 के खलासी शहनवाज कुरैसी (उम्र करीब 19 वर्ष) पिता सिकन्दर कुरैसी ग्राम गमहरिया, पो दरिऔरा, थाना आमस, जिला गया (बिहार) दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही कन्टेनर वाहन सं० NL-01AE-7973 को जब्त कर लिया गया है।
डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उक्त सभी पशुओं को मुक्त कर मधुबन स्थित गौशाला पहुंचा दिया गया है।
Jan 15 2024, 15:24