/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक किशोर की मौके पर हुई मौत Giridih
गिरिडीह:अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक किशोर की मौके पर हुई मौत


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में आज सोमवार को एक ऑटो पलटने से उसमे दब कर एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

 बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ ऑटो में सवार होकर पारसनाथ मधुबन मेला देखने जा रहा था।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर थाना ले गई। वही स्थानीय लोगो ने किशोर को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। 

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मुकेश यादव का 14 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार अपने घर से दोस्तो के साथ मधुबन मेला जाने की बात कह कर निकला था।रोशन और उसके साथी चैनपुर के समीप एक ऑटो में बैठ कर मधुबन के लिए निकल गए। लेकिन उक्त स्थान पर ऑटो अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरा और पलट गई।दुर्घटना में रोशन की ऑटो से दबकर मौके पर मौत हो गई।

रोशन कक्षा आठ का छात्र था।वह गांव के ही मध्य विद्यालय चैनपुर में पढ़ता था।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।इधर दुर्घटना की सूचना पाकर आजसू केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी रेफरल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत दी जाने वाली

मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।आजसू नेत्री ने कहा कि ऐसी घटना पीड़ादायक होती है।साथ ही उन्होंने टेम्पू चालकों एवं बाइक चालकों से वाहन को

चलाते समय आपाधापी नहीं करने एवं तेज गति से

वाहन नहीं चलाने की अपील की है।

गिरिडीह:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पशु तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई, गोवंशीय पशु से लदे कंटेनरजब्त,चालक,खलासी, कंटेनर मालिक पर प्राथमिक दर्ज


गिरिडीह - अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा विशेष अभियान चलाये जा रहे. इसी के तहत गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी पुलिस द्वारा रविवार (14 जनवरी) को मावेशियों से भरा एक कन्टेनर वाहन संख्या एनएल 01एई 7973 जिसमें क्रुरता पूर्वक गोवंशीय पशु भरा था को डुमरी टॉल प्लॉजा के पास से पकड़ा गया है।

 पुलिस ने जब्त उक्त कन्टेनर में भरे 36 गाय एवं 08 बैल को मुक्त करा कर मधुबन गौशाला भेजा दिया। तथा कन्टेनर चालक,खलासी,कंटेनर मालिक,पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्ध काण्ड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गयी है।

वहीं कंटेनर के चालक दानिश रज्जा (पिता मो मंसुर खान) ग्राम कलवन (सिहुली) पोस्ट दरिऔरा थाना आमस जिला गया (बिहार) और खलासी शहनवाज कुरैसी (पिता सिकंदर कुरैसी) ग्राम गमहरिया पोस्ट दरिऔरा थाना आमस जिला गया को

गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि अवैध मावेशियों से भरा कंटेनर बिहार से बंगाल जा रहा था।

गिरिडीह:बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव द्वारा किए जा रहे कंबल वितरण के समापन पर पहुंचे कद्दावर विधायक ढुल्लू महतो


गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर से लगातार एक पखवाड़े से भी अधिक समय तक भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सुरेश साव द्वारा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न पंचायतों के गांवों में जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।कार्यक्रम का आज हुआ समापन।

आज 14 जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन समारोह यहां के महाथाडीह मैदान में बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव का तहे दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों जरूरतमंदों के बीच एक पखवाड़े से लगातार कंबल वितरण कर रहे हैं, जो कि सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि मैने श्री साव को लगातार गरीबों असहायों के बीच देखा है। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है जो आपलोगों के बीच ऐसे नेता हैं। 

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सुरेश साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव समर्पण भाव से कार्य करती आ रही है। हमारा मकसद जरूरतमंदों, गरीब व असहायों को सेवा देना है। लगातार 20 दिनों से कंबल वितरण करता आ रहा हूं। आज इस अभियान का समापन किया जा रहा है।कहा, यह समापन अभियान का है सेवा का नहीं। 

मौके पर मुख्यरूप से बीजेपी के जिलाध्यक्ष महादेव दूबे,अनिल वर्मा,राजेश गुप्ता, कामेश्वर पासवान,सोशल मीडिया प्रभारी मनोज मौर्या,संजू देवी, राजेश जयसवाल, नागेश्वर दास,अरविंद बरनवाल,अमर सिन्हा, तुतुल दा,प्रवीण कुमार, इनोद साव आदि दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित थे।

गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध के साथ साथ पशु तस्करी के भी खिलाफ कार्रवाई में अग्रणी


डुमरी पुलिस ने फिर 44 पशुओं को मुक्त कर 2 को दबोचा

गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस द्वारा इन दिनों जहां साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।वहीं हाल ही में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने जैसे जिले में अपराधियों की नस पर हाथ रख दिया है। 

इनके नेतृत्व में वर्षों से गिरिडीह जिले में अपराध की दुनिया में कोढ़ की तरह कायम साइबर अपराध एवं पूर्व से बड़े पैमाने पर हो रहे पशु तस्करी पर लगाम लग जाएगी।

जिले में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी है।इस क्रम में पिछले दिनों जिले की डुमरी थाना पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए कई बार पशुओं से लदे वाहनों को जहां पकड़ कर जब्त किया गया।वहीं उक्त वाहनों के चालकों तथा उप चालकों को गिरफ्तार कर जेल के सीखचों के पीछे भेज दिया गया। 

इसी क्रम में बीती रात भी जिले की डुमरी थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।मिली जानकारी के मुताबिक,जिले के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर गिरिडीह जिले के रास्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19(पूर्व नाम जीटी रोड)होकर भारी संख्या में पशु तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जा रहा है।

उक्त सूचना के आधार पर बीती देर रात जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।इसी क्रम में पुलिस ने एक भारी माल वाहक कंटेनर को पकड़ा है।वहीं कन्टेनर की जब जांच की गई तो उसमें करीब 4 दर्जन पशु क्रूरतापूर्ण ढंग से लदे हुए थे।पुलिस ने दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उक्त कंटेनर में से 36 गाय एवं 08 बैल बरामद हुए हैं।

उक्त कन्टेनर वाहन सं० NL-01AE-7973 जिसमें क्रूरता पूर्वक गोवंशीय पशु लदा है, को डुमरी टॉल प्लॉजा के पास से पकड़ा गया है।

उक्त कन्टेनर में क्रुरता पूर्वक लदे 36 गाय एवं 08 बैल को मुक्त कराया गया है। इस संबंध में कन्टेनर चालक दानिस रज्जा (उम्र करीब 28 वर्ष) पिता मो मंसुर खान ग्राम कलवन (सिहुली) पो दरिऔरा, थाना आमस, जिला गया (बिहार), कन्टेनर वाहन सं० NL-01AE-7973 के खलासी शहनवाज कुरैसी (उम्र करीब 19 वर्ष) पिता सिकन्दर कुरैसी ग्राम गमहरिया, पो दरिऔरा, थाना आमस, जिला गया (बिहार) दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही कन्टेनर वाहन सं० NL-01AE-7973 को जब्त कर लिया गया है।

डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उक्त सभी पशुओं को मुक्त कर मधुबन स्थित गौशाला पहुंचा दिया गया है।

गिरिडीह में अयोध्या से आए अक्षत व पत्रक बांटने गए लोगों का रास्ता रोके जाने पर जताया विरोध


गिरिडीह:अयोध्या से आए अक्षत और निमंत्रण पत्र का घर-घर वितरण करने गए लोगों का रास्ता रोक दिए जाने को लेकर आज विभिन्न संगठनों एवं सनातन धर्म प्रेमियों की बैठक हुई।

बता दें कि विहिप, बजरंगदल एवं भाजपा नेताओं के साथ सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ गिरिडीह जिले में अक्षत और पत्रक का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के धनवार प्रखण्ड में शुक्रवार को जब राम भक्तों की टोली घर घर अक्षत एवं पत्रक बांटने गए तो असामाजिक तत्वों ने उनका रास्ता रोक लिया।

और उन्हें आगे जाने देने से साफ मना कर दिया।

तो इसी दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी और बात इतना बढ़ा कि दूसरे दिन

आज शनिवार को सारे हिन्दू संगठन और भाजपा नेतागण धनवार के करगाली हनुमान मंदिर में जुटे और शुक्रवार की

घटना का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की।

बजरंग दल के राजेश यादव,प्रदीप योगी, कन्हैया पंडा, जिप सदस्य सुबोध राय, उदय सिंह,भाजपा के

सुनील अग्रवाल,बसंत भोक्ता,आरएसएस प्रचारक ओमप्रकाश वर्मा समेत हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने धनवार

एसडीएम व एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा।साथ ही कहा कि हर हाल में उन दोषियों के खिलाफ कारवाई होना

चाहिए, जिन्होने शुक्रवार को अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण करने जा रहे हिंदू

संगठन के सदस्यों के साथ मारपीट किया।

गिरिडीह:बगोदर में अपराधियों द्वारा बस मालिक को मारी गई गोली से घायल बस मालिक की मेडिका में हुई मौत


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र फिर सुर्खियों में है। यहां के निजी बस मालिक को अपराधियों ने तीन दिन पहले गोली मार दिया था।जिसमें घायल बस मालिक की मौत हो गई।

घटना के बाद आनन फानन में स्थिति गंभीर होती देखकर उन्हें रांची ले जाकर  मेडिका में भर्ती कराया गया था।जहां बीती रात नायक बस के मालिक कुदर ग्राम निवासी तालेश्वर साव की मौत हो गई।जिसके बाद मृतक का शव अंत्य परीक्षण उपरांत बगोदर लाए जाने की सूचना है।

बता दें कि बस मालिक को गोली मारे जाने की घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी बगोदर का दौरा किया था।वहीं बताया जाता है कि अपराधियों की धर पकड़ में स्थानीय पुलिस द्वारा कई लोगों से पूछताछ की गई।किंतु अभी तक पुलिस के हाथ अपराधी नहीं आए हैं।बगोदर में लगातार गोली चालन की घटनाएं बढ़ रही हैं।जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है।

सरायकेला :प्रेममय श्रीश्री १०८ स्वामी शिवानंद पुरी महराज का 37 वां ब्रह्मलीन दिवस मनाया गया।


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत दलमा जंगल की तराई स्थित चेलियामा पंचायत अधीन पार्वती अंचल दलमा चेलियामा कमेटी ने शिवानंद उच्च विद्यालय पीठ प्रतिष्ठित महापुरुष परम पूज्य प्रेममय श्रीश्री 108 स्वामी शिवानंद पुरी महाराज का 37 वां समाधी दिवस धूमधाम से मनाया गया। पश्चिम बंगाल के आद्रा अनारा आश्रम के प्रधान प्रणवानंद पुरी , मधुसुदन नाम यज्ञ , गीता पाठ,चंडी पाठ किया गया। 

नारायण सेवा ठाकुर की पुजा पुष्पांजलि दिया गया। दलमा पर्वत अंचल वासी सेकडो की संख्या में महिलाए पुरुष उपस्थित थे। 

शिवानंद विधापीठ की ओर से चलियमा स्कूल में स्थापित कर शिक्षा द्वीप जलाए। चेलियामा मंदिर पुजारी गोपाल देवगधिया आजसु के केन्द्रीय सदस्य हरेलाल महतो, भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य विनोद राय,जेएमएम के सुकराम हेम्बम ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।बाबा से आर्शीवाद प्राप्त किए।

गिरिडीह:मोटरसाइकिल के चक्के में दुपट्टा फंसने से गिरकर महिला की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुट्टा के रहने वाले संतोष कुमार पंडित की 24 वर्षीय पत्नी ख़ुशबू देवी की मोटरसाइकिल के चक्के मे दुपट्टा फंसने पर गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। 

शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि इलाज के लिये संतोष पंडित और इनकी पत्नी ख़ुशबू देवी गिरिडीह आ रहे थे। उसी दौरान पालगंज मोड़ के समीप मोटरसाइकिल के चक्के मे दुपट्टा फंस जाने से वही नीचे गिर गई। जिससे वही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया बताया गया कि इनके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं।

गिरिडीह:पुलिस ने भारी मात्रा में 600 गांजा के पौधों को किया नष्ट,प्राथमिकी हुई दर्ज


गिरिडीह:गिरिडीह में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तराखंड क्षेत्र स्थित ससारखो पंचायत के गोराडीह टोला में शुक्रवार को पुलिस ने भारी पैमाने पर हो रही गांजा की खेती का उदभेदन करते हुये दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।अन्य दो आरोपी भागने में सफल रहा।

इस दौरान पुलिस ने लगभग 6 सौ गांजा के पौधों को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।पुलिस की इस कार्रवाई से इस क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा की खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोराडीह टोला में कुछ ग्रामीण अपने-अपने खेतों में भारी मात्रा में गांजा की खेती किये हुये है।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस इंसपेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट रामदेव राम पुलिस बल गोराडीह में सर्च अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस को गोराडीह निवासी मांझो महतो,मुरली प्रसाद बर्मा,राजेन्द्र प्रसाद बर्मा और गजेन्द्र प्रसाद बर्मा के घर के पीछे खेत में भारी मात्रा में गांजा का पौधा लगा हुआ मिला।

पुलिस ने खेतों में लगे पौधों को उखाड़ कर ट्रैक्टर से गांव से बाहर ले जाकर आग लगाकर नष्ट कर दिया।पुलिस ने मौके पर से गजेन्द्र प्रसाद बर्मा और मांझो महतो को गिरफ्तार कर थाना ले गयी।अन्य 2 आरोपी भागने में सफल रहे।इस संबंध में पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

गिरिडीह:CRPF की 154वीं बटालियन द्वारा CIVIC ACTION PROGRAM के तहत नक्सल प्रभावित गांव में विभिन्न सामग्रियों का वितरण


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत में सीआरपीएफ की 154वीं 

बटालियन द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आवश्यक समाग्रियों का वितरण किया गया।

बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री अच्युतानंद के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 154 बटा0 द्वारा मधुबन पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव बगदाहा के उत्कमित मध्य विधयालय में स्थानीय ग्रामिणो व बच्चो को सामग्री जैसे- कम्बल, एलमुनियम कढाई, प्लेट, साड़ी, मच्छरदानी, सोलर लालटेन पानी टंकी, नोट बुक, पेन्सिल किकेट बैट, किकेट विकेट, किकेट बॉल, वॉली वॉल व हैन्ड बॉल आदि का वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में बगदाहा तथा आसपास के ग्रामिणो ने बढ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान 154 बटालियन के द्वितीय कमाण्डेन्ट (2ic) श्री दलजीत सिंह भाटी ए/154 बटालियन सीआरपीएफ के कमान अधिकारी संजीव कुमार सरोज (सहायक कमानडेंट), जी/154 बटालियन के कमान अधिकारी निरीक्षक/ जीडी आदर्श कुमार मिश्रा, निरीछक/ जीडी रोहितास सैनी एवं राहगीर तथा बगदाहा पंचायत की मुखिया कबिता देवी, पंचायत समीति सदस्य झरी महतो एवं प्राथमिक विध्यालय के प्रधानाचार्य रसिक हेम्ब्रम तथा अन्य ग्रामिण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमांडेंट श्री भाटी ने कहा कि जनता की सेवा करना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का प्रमुख कर्तव्य है।

 सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। 

 सीआरपीएफ द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्रों में लगाये जा रहे इस प्रकार के शिविर गरीब तबकों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।उन्होने जनता से जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील की।