मिस बिहार स्मृति भगत के नवादा आगमन पर किया गया सम्मानित, काशीचक सहित जिलेवासियों के लिए बनी प्रेरणा
नवादा :- जिले की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है।चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो या किसी भी क्षेत्र की बात हो तो नवादा की बेटियों ने नवादा एवं बिहार को देश के मानचित्र पर स्थापित कर नया आयाम स्थापित किया है।नवादा की बेटि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन किया है।
नवादा पहुंची मिस बिहार स्मृति भगत का स्वागत में शहर के बेहतरीन होटल में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें काशीचक सहित जिला के कई प्रसिद्ध लोग मिस बिहार को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया।
मौके पर बुद्धा रेजेंसी के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,उद्यमि राजीव सिन्हा ,गोपाल प्रसाद बजरंग दल जितेंद्र प्रताप उर्फ जीतू आदि लोगों ने खूब आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर स्मृति ने कहा कि यह हमारे एवं जिले के लिए गौरव का पल है।लड़कियों को शिक्षा के साथ अपना पैशन भी समान रूप से आगे कर अपनी पहचान और मंजिल पाने के लिए परिश्रम करने की जरूरत है जिसमें परिवार की भूमिका भी अहम है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे डिग्री हासिल करने के साथ अंतरराष्ट्रीय इवेंट में शामिल होने की तमन्ना है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jan 15 2024, 14:09