हवाई और ट्रेन सेवा पर कोहरे की मार : कई विमान और ट्रेन रद्द, कई चल रहे घंटों लेट, यात्री बेहाल
डेस्क : हाड़ कंपा देने वाल ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं घने कोहरे की वजह से हवाई और ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित है। विमानों और ट्रेनों के रद्द होने और घंटों विलंब से चलने के कारण यात्री बेहाल है।
बीते रविवार को कम दृश्यता के कारण पटना की 16 उड़ानें रद्द रहीं। वहीं 34 देरी से आए और गए। 12 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान उतरा। पटना का सबसे लेटलतीफ विमान 6ई2373 रहा। यह फ्लाइट आठ घंटे छह मिनट की देरी से पटना आई। सबसे ज्यादा असर दिल्ली और पटना के बीच हवाई मार्ग पर पड़ा है। दिल्ली में घना कोहरा होने की वजह से विमान वहां से पटना के लिए नहीं आ सके। इससे पटना में भी विमानों को रद्द करना पड़ा।
वहीं, विक्रमशिला सहित 25 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से आईं। इससे यात्री परेशान रहे। उधर, दिल्ली हवाई अड्डे के लिए निर्धारित 10 उड़ानों को रविवार को डायवर्ट करके जयपुर में उतारा गया। वहीं, 100 उड़ानों में देरी हुई। सुबह चार से दस बजे तक घना कोहरा रहा। वहीं, 20 से ज्यादा रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंचीं।
Jan 15 2024, 10:05