/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *जफर इकबाल बने अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के नए अध्यक्ष* Ayodhya
*जफर इकबाल बने अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के नए अध्यक्ष*

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी के निधन से रिक्त पद पर सेना के सेवानिवृत्त इंजीनियर ज़फ़र इक़बाल को संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इसके पूर्व बैठक में पूर्व अध्यक्ष सलाम जाफरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब ज़फ़र इक़बाल संस्थान के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि संस्थान ने आगामी 27 फरवरी को शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद तथा 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनानें का फैसला किया है।

दोनों समारोहों में विचार गोष्ठी तथा क्रांतिकारी आंदोलन के मूल्यों पर आधारित व्याख्यान होगा।बैठक में उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, आडिटर रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, लड्डू लाल यादव,राजू खान, विकास सोनकर,अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा किया गया सैनिकों और वीरनारियों को सम्मानित*

अयोध्या।जिला प्रशासन द्वारा "आठवें सशस्त्र सेना वेटरन्स डे' के अवसर पर जनपद की वीरनारियों एवं वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कारों से अलंकृत सैन्य अधिकारियों/सैनिकों के सम्मान एवं अभिनन्दन हेतु शहर के सिविल लाइन्स स्थित जिलाधिकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यकम में जिला प्रशासन की तरफ से महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा जनपद की 12 वीरनारियों एवं 02 वीरता पुरस्कार/विशिष्ट पदक विजेताओं को प्रमाण-पत्र, शॉल व मोमेन्टो तथा फूलमाला भेंट स्वरूप प्रदान किया गया । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल के०एम० करिअप्पा के सेना से सेवानिवृत्ति के दिनांक 14 जनवरी 1953 की यादगार में "आर्ल्ड फोर्सेज वेटरन्स डे" का आयोजन किया जाता है। देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले जनपद के सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है ।

सशस्त्र सेनाओं में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और विभिन्न युद्धों में देश की रक्षा करते हुये 27 वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुये वीरगति प्राप्त की है। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु जनपद के 03 सैनिकों को वीरचक्र, 03 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को शौर्यचक्र 05 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को सेना मेडल तथा 02 सैन्य अधिकारियो को परम विशिष्ट सेवा मेडल एवं 01 सैन्य अधिकारी को विशिष्ट सेवा मेडल/अति विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित किया गया है ।

बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष कार्याधिकारी राम अचल, एडीआईओ विनय कुमार वर्मा, नाजिर सदर रन बहादुर सिंह एवं सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा वीरनारियां/पदक विजेता मौजूद रहे।

*अयोध्या में मकर संक्रांति स्नान को लेकर एनएच 27 हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित, स्नान चलने तक प्रतिबंधित*

अयोध्या। आज शाम 4 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का सम्पूर्ण डायवर्जन निम्नानुसार किया गया है

1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

2. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा।

3. जनपद बस्ती से आने वाले वाहन कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

4. आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन डायवर्जन किया जायेगा।

5. सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

6. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा।

7. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

8. रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

9. लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए व रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

10. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

11. आवश्यकतानुसार जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोषाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।

12. आवश्यकतानुसार जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासो पुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्षगंज, बछरावां, षिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा ।

*कृषि विवि के कुलपति ने की मां जालिपा देवी मंदिर की सफाई अभियान का शुभारंभ*

कुमारगंज अयोध्या ।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से सफाई अभियान की शरुआत की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उसरहन भवानी स्थित मां जालिपा देवी मंदिर से सफाई अभियान का शुभारंभ किया।

इस दौरान कुलपति ने मंदिर के अंदर विराजमान राम-सीता का मंदिर, भगवान बजरंगबली के मंदिर की साफ-सफाई अपने हाथों से की। उसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चन के लिए बने जगह की अच्छे से धुलाई की। इस दौरान कुलपति के साथ विवि के छात्र-छात्राएं, एनएसएस एवं एनसीसी की टीमों ने भी मंदिर के आसपास के जगहों की सफाई की।

कुलपति के साथ मिलकर छात्र- छात्राओं ने मंदिर के बाहरी परिसर में भी झाड़ लगाए और उसकी धुलाई की। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के सामने साफ-सफाई रखें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने घरों में दीये जलाएं और पूरे घर को दीपों से सजाकर दीपावली मनाएं।

22 जनवरी का दिन हम सभी को गौरवान्वित करने वाला होगा। एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र- छात्राओं मंदिर के चारों ओर लगे पौधों के थाले बनाए और पानी दिया। सफाई अभियान 20 जनवरी तक प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय के अलग-अलग हिस्सों में चलाया जायेगा।

इस दौरान कुलपति ने समस्त छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर अपने-अपने छात्रावासों के चारों तरफ साफ-सफाई कराएं। सफाई अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*अयोध्या में एडीजी जोन ने लिया सुरक्षा का जायजा*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सुरक्षा का जायजा लेने एडीजी पीएसी सुजीत पांडे अयोध्या पहुंचे । इस अवसर पर डीआईजी पीएसी कार्यालय में अधिकारों ने स्वागत किया । इस अवसर पर एडीजी पीएसी सुजीत पांडे ने कहा कि अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी है, स्थानीय जिला प्रशासन मुस्तैद है, जहां तक पीएसी का सवाल है यहां पर पीएसी की कंपनियां तैनात है।

आज पीएसी के जवानों का डेप्लॉयमेंट देखने अयोध्या पहुंचा हूं । उन्होंने कहा कि सुरक्षा में पीएसी का फिक्स रोल रहता है, जिस तरह पुलिस विभाग के आईजी एसएसपी पीएसी के जवानों को लगाएंगे वहां पर तैनात होंगे, सुरक्षा को लेकर कुछ डेप्लॉयमेंट रिप्लेसमेंट होते रहते हैं उसी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचा हूं।

*कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कल करेंगे अयोध्या में रामलला का दर्शन*

अयोध्या।अयोध्या में कल दिनांक 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला के दर्शन करने आ रहे कांग्रेस नेताओं का अयोध्या की सीमा पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।उक्त उदगार जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में कहीं।

श्री यादव ने कहा कि नवनिर्मित हो रहे श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह का सत्तधारी दल ने राजनीतिकरण कर दिया है। इन मुद्दों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के नेता श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला का दर्शन करेंगे।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल राम जन्मभूमि स्थित रामलाल के दर्शन करने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ,राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल की नेता अनुराधा मिश्रा मोना ,पूर्व सांसद पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।

यात्रा की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि रुदौली पहुंचने पर उनका स्वागत आईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला के नेतृत्व में किया जाएगा ,बीकापुर विधानसभा में महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय के नेतृत्व में, सहादतगंज पहुंचने पर महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं का स्वागत करेंगे।

कौशलपुरी कॉलोनी के पास एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश संयोजक रजनीश शर्मा तथा सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा के नेतृत्व में,बूथ नंबर चार पर युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप यादव रिशु फिरोज अंसारी तथा राकेश तिवारी के नेतृत्व में तथा नया घाट अयोध्या पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका अयोध्या अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र पांडे के नेतृत्व में यात्रा में आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया जाएगा।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को साकार करने उतरी पूरा ब्लॉक की टीम*

अयोध्या ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और स्वच्छ तीर्थ अभियान को साकार करने उतरी ब्लॉक के सभी प्रधानगण व ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह की टीम उतर गई है ।

इस अभियान के पहले दिन ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुरू की गई देवस्थानों और ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों की सफाई हुई।अभियान के दौरान सैकड़ो सहयोगियों ने की नाली, नाला,गली कूचा और सड़कों की सफाई।अभियान में स्वच्छता के साथ किया गया श्रमदान।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दो दिन पूर्व तक चलेगा यह वृहद स्वच्छता अभियान।अभियान के दौरान ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने का किया था।

आह्वान।इसी आह्वान को साकार करने उतरी है पूरा ब्लॉक की टीम।अभियान की शुरुआत से पहले ब्लॉक के देवस्थानों,पूजा स्थलों,मलिन बस्तियों और ग्राम पंचायतों का किया गया है चिन्हीकरण। रविवार से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान 20 जनवरी तक निरंतर रहेगा जारी।

*अयोध्या में तैनात होंगे परिवहन विभाग के चार एआरएम*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग की व्यापक तैयारी,मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाया जाएगा 500 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा । सभी परिक्रमा मार्गों पर चलेंगी ई बसें, शहर में डीजल से चलने वाली वाहनों पर लग सकता है प्रतिबंध ।

श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मार्गों पर लगाई गई परिवहन विभाग की 1000 बसे, सभी में बज रही है राम धुन, रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ना हो दिक्कत परिवहन विभाग ने चार एआरएम को किया तैनात ।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन बस स्टेशन से बस पर सवार कर अयोध्या धाम के लिए करेंगे रवाना, परिवहन विभाग लगाएगा अयोध्या में एक कैंप । अयोध्या आए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि अयोध्या के सभी परिक्रमा मार्गों पर ई बसों को चलाया जाएगा और मुख्यमंत्री के निर्देश पर अयोध्या में 500 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा ।

इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के बाद 300 बस केवल रेलवे स्टेशन से लाने ले जाने के लिए लगाया जाएगा, सभी बसें प्रदूषण मुक्त, बसों में टीवी और म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है, अयोध्या में केवल सीएनजी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चले, डीजल गाड़ियां ना चले इसकी तैयारी चल रही है, शहर के अंदर केवल इलेक्ट्रिक बस चलेगी । उन्होने बताया कि परिवहन विभाग की बाकी बसे शहर के बाहर चलेगी।

*स्वच्छता हम सभी लोगों का दायित्व, जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी रहेंगे स्वस्थ - विधायक नगर*

अध्योध्या ।में भगवान श्रीराम चन्द्र जी प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विन्ध्याचल मन्दिर व अष्टभुजा मन्दिर से विधायक नगर व

जिलाधिकारी के द्वारा किया स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ मीरजापुर 14 जनवरी 2024- भगवान श्रीराम चन्द्र जी के अध्योध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेशव्यापी विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज मां विंध्यवासिनी के धाम एवं मां अष्टभुजा के धाम में विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, प्रदीप कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, मुनेश कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी छानबे, विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ,प्रभात शंकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं विकासखंड के सचिव बृजेश सिंह अखिलेंद्र सिंह एवं सभी सचिव तथा प्रधान सतीश मिश्रा के साथ दोनों मंदिरों में सघन सफाई अभियान चलाया गया झाड़ू के साथ-साथ पोछा भी लगाया गया।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक नगर ने कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों का दायित्व है जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे और जितने भी दुकानदार लोग हैं सभी लोग इधर-उधर कूड़ा ना फेंके दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को प्रेरित करें की कूड़ा कूड़ा दान में ही डालें तथा सभी लोग डस्टबिन अपने दुकानों के सामने रखें एवं कूड़ा उठाने हेतु स्वयं लोगों को जागरूक करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज 14 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक अनवरत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों, घाटों पर ग्राम पंचायत के समस्त मोहालों, समस्त गलियों, शासकीय भवनों पर यथा पंचायत भवन, विद्यालय, अस्पताल सामुदायिक शौचालय कूड़ा घर, सब जगह विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा कहीं पर भी ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा सभी लोग मिलकर के इस अभियान को पूर्णतया सफल बनाएं और 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने घरों में, अपने शासकीय भवनों पर दीपोत्सव कार्यक्रम करेंगे।

हम सभी लोगों का यह दायित्व है कि स्वच्छता बनाए रखें तथा लोगों को भी इस अभियान में जोड़ें और स्वच्छता कार्यक्रम को जल आंदोलन के रूप में स्वीकार करें। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों से अपील किया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग अपना बराबर बराबर दायित्व का निर्वहन करें तथा प्रत्येक दिन कराए गए कार्यक्रमों का रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जनपद को उपलब्ध कराए और ग्राम पंचायत में कार्यरत समस्त सफाई कर्मी प्रत्येक दिन एक बोरा प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए निर्मित कूड़ा घर में रखेंगे तथा जहां पर कूड़ा घर नहीं है।

प्रधान एवं सचिव से संपर्क कर सार्वजनिक भवन में इकट्ठा करेंगे तथा जन समुदाय को प्लास्टिक प्रयोग न करने हेतु प्रेरित भी करेंगे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्टाफ इस अभियान में लग करके इस अभियान को सफल बनाएं तथा जनपद को स्वच्छता रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाएं।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में वृहद सफाई अभियान का किया शुरूआत*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में आज आगमन हुआ । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी महर्षि अन्तर्राष्ट्रीय अयोध्या हवाई अड्डा पर उतरे जहां पर इनकी आगवानी प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक जोन, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर एवं विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को हेलीकाप्टर से श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड पर आना था, लेकिन मौसम के खराब होने के कारण विमान से हवाई अड्डा पर आगमन हुआ। उतरने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री का काफिला लता मंगेशकर चौक /वीणा चौराहे पर पहुंचा तथा वहां पर वृहद सफाई अभियान की शुरूआत हुई।

यह अभियान आज से शुरू होकर 21/22 जनवरी तक चलेगा। उक्त अवसर पर पूज्य संत, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालय तथा लोहिया विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना सभी का दायित्व है और सभी की भागेदारी होनी चाहिए तथा इस अभियान में शामिल छात्र/छात्रायें से भी बात की।

अगले चरण में मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या धाम बस अड्डे से इलेक्ट्रॉनिक बस के फ्लैग ऑफ करके शुभारंभ किया तथा उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व आने वाले श्रद्वालुओं और पर्यटको की सुविधा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सकें।

इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम एवं अयोध्या सिटी में ई-बसे एवं ई-आटो व अयोध्या पुलिस की वेबसाइट के शुभारम्भ में उपस्थित प्रदेश के कृषि/प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रामचन्दर यादव, डा अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधान परिषद सदस्य डा हरिओम पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगर विकास, वरिष्ठ प्रशासन के अधिकारीगण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे।

आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अयोध्या के उपस्थित भाईयों एवं बहनों 22 जनवरी की तिथि भारत के श्रद्वा और आस्था को सम्मान की तिथि है तथा भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पदस्थापित करने की भी एक पावन तिथि है। जब प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है, बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभूतपूर्व उत्सव है तो हर गांव और हर घर तक तैयारियां भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीराम उत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने, घरों, मंदिरों और सार्वजनिक/सामुदायिक स्थलों पर राम नाम संकीर्तन हो, गांवों के अमृत सरोवरों पर भी दीपोत्सव मनायें। उन्होंने कहा कि देश मे राम राज्य की स्थापना का कार्य जो 2014 में आरम्भ हुआ था इसे मूर्त रूप प्रदान करते हुये यशस्वी भविष्य की कामना के साथ हमें अपना आर्शिवाद प्रदान करेंगे।

स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वपूर्ण तिथि को आने वाले श्रद्वालुओं, भक्तों, आस्थावान पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या सज धज रही है। यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसम्बर 2023 को किया था। क्या कोई सोचता था कि अयोध्या में फोर लेन सड़क होगी आज अयोध्या में रामथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ इन सबको देखेंगे हर कोई अभिभूत होगा।

इस कार्य के लिए मैं आमजनमानस एवं अधिकारियों की भी सराहना करता हूं। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी को जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने हवाई अड्डा से लखनऊ के लिए रवाना किया। वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी लोगों ने सभी के सहयोग एवं मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।