/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *कल मनाई जाएगी मकर संक्रांति,पांच साल बाद पड़ रहा सोमवार,बरसेगी शिव की कृपा* Raibareli
*कल मनाई जाएगी मकर संक्रांति,पांच साल बाद पड़ रहा सोमवार,बरसेगी शिव की कृपा*

रायबरेली। पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस बार मकर संक्रांति कल मनाई जाएगी है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं।सूर्य और शनि का संबंध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

ज्योतिष में मकर संक्रांति को सूर्य की उपासना का महापर्व कहा जाता है।मकर संक्रांति के साथ ही खरमास की समाप्त होती है और इस दिन से सूर्यदेव अपने तेज के साथ चलना शुरू करते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर संक्रांति का महापर्व कल मनाया जाएगा।

ऐसी मान्यता है कि इसी त्योहार पर सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं।सूर्य और शनि का सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।आम तौर पर शुक्र का उदय भी लगभग इसी समय होता है इसलिए यहां से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। पांच साल बाद मकर संक्रांति सोमवार के दिन पड़ रही है।ऐसे में सूर्य संग शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित रजत तिवारी ने बताया उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति कल मनाई जाएगी।इस दिन सूर्य रात 2 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे।

मकर संक्रांति पुण्यकाल

सुबह 07 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 21 मिनट तक

मकर संक्रांति महा पुण्यकाल -सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक

मकर संक्रांति पूजन विधि

इस दिन सूर्यदेव को जरूर जल अर्पित करना चाहिए।सूर्यदेव पर लोहबान दे धूप करें।फिर सूर्यदेव के नाम का दीपक जलाएं।उसके बाद सूर्यदेव पर उड़द की खिचड़ी और तिल के लड्डू का भोग लगाकर गरीबों में दान करें।तांबे के लोटे में पानी में काले तिल और गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्ध्य दें। हरिवंश पुराण का पाठ करें।ऊं सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें. संध्या काल में अन्न का सेवन न करें।

आज के दिन इन कार्यों का है महत्त्व

मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के पानी में काले तिल डालें। तिल के पानी से स्नान करना बेहद ही शुभ माना जाता है।साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलती है।

मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य देव को चढ़ाए जाने वाले जल में तिल अवश्य डालें। ऐसा करने से इंसान की बंद किस्मत के दरवाज़े खुलते हैं।

इस दिन कंबल, गर्म कपड़े, घी, दाल चावल की खिचड़ी और तिल का दान करने से गलती से भी हुए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है।

इस दिन पितरों की शांति के लिए जल देते समय उसमें तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

अगर आर्थिक रूप से कोई समस्या आ रही है तो इस दिन घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और सूर्य मंत्र का 501 बार जाप करें।

कुंडली में मौजूद किसी भी तरह का सूर्य दोष को कम करने के लिए तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करे।

आज इन चीजों का करें दान

तिल - मकर संक्रांति पर तिल का दान करना शुभ माना जाता है. तिल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

खिचड़ी- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाना जितना शुभ है उतना ही शुभ इसका दान करना भी माना जाता है।

गुड़- इस दिन गुड़ का दान करना भी शुभ होता है. गुड़ का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।

तेल- इस दिन तेल दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से शनि देव का आर्शीवाद मिलता है।

अनाज- मकर संक्रांति के दिन पांच तरह के अनाज दान करने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है।

रेवड़ी - मकर संक्रांति के दिन रेवड़ी का भी दान करना भी शुभ माना जाता है।

कंबल - इस दिन कंबल का दान करना शुभ होता है।इससे राहु और शनि शांत होते हैं।

*समरसता भोज, सम्मान समारोह में शामिल होंगी प्रदेश व देश की बड़ी हस्तियां*

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक, विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने रविवार प्रेस से बातचीत करते हुये बताया कि पूर्व वर्षों की भांति परम्परागत रूप से हो रहे स्नेह मिलन सम्मान समारोह व समरसता भोज का कार्यक्रम आगामी 18 जनवरी को 11 बजे रिफार्म क्लब रायबरेली में आयोजित होगा यह कार्यक्रम पूर्णतया अराजनैतिक रूप से आयोजित होगा।

श्री पाण्डेय ने यह पहल जिले के अत्यन्त वरिष्ठ एवं बुद्धजीवियों के सहयोग एवं विचार विमर्ष से विगत कई वर्षों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है, उसी के क्रम में इस वर्ष भी राष्ट्रीय एवं प्रदेष स्तर के कवि, साहित्यकार, फिल्म जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग, गायक के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष, पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा निवृत्त कई वरिष्ठ अधिकारी, ख्याति प्राप्त चिकित्सक, राज्य व्यापी अधिवक्ता, कई उद्यमी, व्यवसायी सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों, खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

श्री पाण्डेय ने बताया कि यह जनपद का अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाषाली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को एक मंच पर सम्मानित किया जाता है। वहीं मकर संक्रान्ति के इस कार्यक्रम में वास्तविक समरसता दिखाई पड़ती है, और कार्यक्रम के द्वारा सामाजिक सामंजस्य समता और आपसी भाईचारे का भी बढावा रहता है।श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के हर वर्ग द्वारा कार्यकम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। और सभी लोग भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रवीन्द्रनाथ पाण्डेय, अधिवक्ता उमाषंकर चौधरी शिक्षक नेता अरूण त्रिपाठी, कर्मचारी यूनियन संघ अध्यक्ष चन्द्रषेखर चतुर्वेदी, बार एसोशियेसन के महामंत्री रामू चौधरी, पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन शशिकान्त शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*आगामी 17 जनवरी को आयोजित होगा समरसता समारोह अंगीकरण एवम् समरसता समारोह :डॉ अनुपम सिंह*

रायबरेली। जिला क्षय रोग विभाग रायबरेली एवम् उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में टीबी हारेगा रायबरेली जीतेगा, टीबी हारेगा देश जीतेगा मिशन को आगे बढ़ाने को लेकर आगामी 17 जनवरी बुधवार को अपरान्ह 12 बजे से रायबरेली क्लब सिविल लाइन्स में अंगीकरण एवम् आपसी समरसता समारोह का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह ने दी शुभकामनाएं और कहां ऐसे आयोजित होने वाले कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने दी है।

उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता का संदेश देते हैं और क्षयरोगियों के प्रति आम जनमानस का जुड़ाव होना ताकि ताकि बनी हुई भ्रांतियां खत्म हो और जागरूकता फैलाई जा सके ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप एवम् माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के लक्ष्य को हम पूरा कर सकें। आने वाले समय में जागरूकता के इस संदेश को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एकसाथ बैठकर इस अभियान को सफल करने से जहां ऊंच नीच की भावना समाप्त होती है तो वहीं एक दूसरे में प्रेम बढ़ता है। इस तरह के आयोजन समाज की जागरूकता के लिए बेहद जरूरी है। वहीं आपसी समरसता समारोह के आयोजन से आपसी तालमेल, भाईचारा बना रहता है। एक दूसरे से लोग मिलकर आपसी सद्भाव बनाते हैं।

*छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों की अक्षम्य अनुपस्थिति का बीडीओ ने दिया आदेश*

पंचायत के सभी कर्मियों को जबरन किसी कार्यक्रम में भेजने की जमकर हो रही फजीहत

रायबरेली।सूबे में सीएम योगी जहां एक तरफ अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन की मंशानुरूप कार्य करने की नसीहत दे रहे हैं मगर जिले में इसका असर दिख नही रहा है। कई अधिकारी शासन की मंशानुरूप कार्य न करके जनप्रतिनिधियों की जी हुजूरी कर अपना नंबर बढ़वाने में लगे हुए हैं। प्रबुद्धजनों की माने तो इसके पीछे सिर्फ शासन के मंशानुरूप काम न करना पड़े इसके लिए अधिकारी अपनी फजीहत तक कराने में पीछे नही हट रहे हैं।

ताजा मामला सामने आया है डलमऊ तहसील क्षेत्र के डलमऊ विकास खण्ड का जहां डलमऊ खण्ड विकास अधिकारों सत्यदेव यादव ने एक ऐसा फरमान सुनाया जिसकी जमकर आलोचना हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश में खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव के सरकारी सीयूजी नम्बर से व्हाट्सप ग्रुप में सन्देश डाला गया है जिसमे कहा गया है कि सभी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक और सफाई कर्मचारी आज और कल दो दिन 11 बजे से 5 बजे रायबरेली महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे इसमें किसी प्रकार किस शिथिलता और लापरवाही क्षम्य नही होगी।

एडीओ पंचायत और एडीओ सहकारिता आप सभी की उपस्थिति जीआईसी ग्राउंड पर ही सुबह 11 बजे एवं 5 बजे लेंगे। बीडीओ साहब के इस कड़े व्हाट्सप आदेश का पालन करते हुए एडीओ साहब ने भी उसी ग्रुप में सन्देश में सुधार करते हुए आदेश लिखा कि समस्त पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारी विकास खण्ड डलमऊ आप सभी को सूचित किया जाता है कि 12 व 13 को समय 11 बजे से रायबरेली महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कराते हुए उपस्थित होना सुनिश्चित करें, किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति क्षम्य नही है।

बड़ा सवाल यह कि रायबरेली महोत्सव के कार्यक्रम में ऐसा कौन सा कार्य होना है जिसके लिए ब्लाक के समस्त निचले अधीनस्थों को बीडीओ साहब ने जीआईसी ग्राउंड पर हाजिर रहने का फरमान सुना दिया।इस मामले पर जब बीडीओ सत्य प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रायबरेली महोत्सव जिले का अच्छा कार्यक्रम है, इसलिए सबको छुट्टी के दिन जाने को बोला गया है, कोई ऊपर से लिखित आदेश नही था। कर्मचारियों की छुट्टी थी इसलिए सबको वहां जाने को बोला गया है।

*अवैध स्थानों और अवैध अड्डों से निर्मित शराब का ना करें सेवन*

रायबरेली- जिलाधिकारी ने बताया कि मकर संक्रान्ति, माघ मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की सम्भावना बढ़ जाती है। अतः अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, इस सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवायें। इसलिये अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। मदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी दुकानों से ही सील लगी बोतल खरीद कर करें।

अवैध शराब बिक्री की इन नम्बरों पर दें तत्काल सूचना

क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर क्रमशः सदर, 9454466277, महराजगंज, 9454466275, लालगंज, 9454466276, सलोन, 9454466274, डलमऊ, 9454465980, ऊचॉहार, 9454465979 एवं टोल फ्री नम्बर-14405/9454466019 है।

*रायबरेली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम,हास्य कवि सर्वेश अस्थाना व अन्नू अवस्थी ने खूब हंसाया*

रायबरेली। अवध पधारों अवध पती अब रघुबिर राम हमारे, राम राज का शंख बजा है अब फिर सरयू किनारे। हो आज जष्न मनाओं सारी दुनियां में मेरे राम प्रभु जी घर आये।

जनपद की सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक व अध्यात्मिक विरासत को संवारने की पहल करने वाले राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित रायबरेली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

लोक गीतों, फूलों की होली, आल्हा गायन, सुगम संगीत, भोजपुरी लोकगायन सहित सूफी बैंड की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। साथ ही साथ रायबरेली की विभूतियों को राज्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, प्ले, मार्षल आर्ट की सुन्दर प्रस्तुतियों द्वारा हुआ।

जिसके बाद सुश्री गीतांजल शर्मा मथुरा द्वारा फूलों की होली की प्रस्तुती ने वातारण कृष्णमय कर दिया। भोजपुरी लोक गायन अमित अंजान महराजगंज द्वारा गाये गये भोजपुरी लोक गीतों ने समां बांधी। इसी कड़ी में राधेष्याम लखनऊ द्वारा सूफी बैंड प्रस्तुती ने उड़ जायेगी फुर्र-फुर्र मैना पड़ी रहेगी काया रे, गाकर माहौल भक्ति मय कर दिया।

श्री फौजदार सिंह एण्ड मंडली द्वारा वीर रस से ओत-प्रोत आल्हा गायन से लोगों में जोश भरा। नोयडा से आये संजय सिंह द्वारा सुगम संगीत कार्यक्रम में लोगों की वाह-वाही लूटी। जनपद के ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया। वहीं कवियत्री साक्षी त्रिवेदी द्वारा पाठ किया गया।

कार्यक्रम में हास्य कवि सर्वेष अस्थाना व अन्नू अवस्थी द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी। साथ ही काव्य संध्या में राम भदावर द्वारा वीर रस की कविताओं ने हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रायबरेली जनपद की सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक व अध्यात्मिक विरासत को संवारने की पहल जो हुयी है यह परम्परा अनवरत जारी रहे। जिससे आने वाले पीड़ियां अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझे और उसे सजोंकर रखें। उन्होंने जनपद से आये हुये सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनपद की विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में डा. एसएम सिंह सहित शिक्षा व अन्य क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया।

*बाइक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत,दो की मौत*

करुणाशंकर शुक्ला

डलमऊ,रायबरेली।डलमऊ क्षेत्र में बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्टर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक भागने में कामयाब रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के सेंदुरामऊ गांव के रहने वाले भीम शंकर (26) पुत्र बदलू बाहर रहकर भट्टे में मजदूरी का कार्य करता था। इस समय घर आया हुआ था। शुक्रवार को मोटरसाइकिल से भीमशंकर व नरेंद्रपुर गांव के संजय कुमार पुत्र राजकुमार (25) के साथ घोरवारा की तरफ जा रहे थे तभी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बहेरिया के पास सामने से आ रही बोलेरो में भिड़ंत हो गई।

जिसमें बाइक सवार भीम शंकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*मोटरसाइकिल सवार दंपति को रोडवेज बस ने कुचला, पति की मौत ,पत्नी घायल*

आशू शुक्ला

रायबरेली।लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज गांव के पास शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचल दिया ।इस हादसे में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने चालक को बस सहित कब्जे में लिया है।

लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज गांव के निकट जोहवा मोड़ पर रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचल दिया। इस हादसे में चंद्रभूषण उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी गुमान खेड़ा का सिर बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही उसकी पत्नी प्रमिला देवी को गंभीर चोटे आई ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस को मय चालक कब्जे में ले लिया गया है । तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी ।

*भाजपा को निषाद समाज की कोई चिंता नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव*

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रायबरेली जनपद के गांव अघौरा विकासखण्ड हरचंदपुर निवासी लक्ष्मण निषाद ने अपने तालाब के सिंघाड़े की टोकरी ससम्मान भेंट किए। अखिलेश यादव ने सहर्ष सिंघाड़े स्वीकार किए और लक्ष्मण निषाद तथा उनके परिवार का हाल चाल पूछा। अखिलेश यादव ने रायबरेली दौरे के दौरान रास्ते में रूककर लक्ष्मण निषाद के तालाब से सिंघाड़े खरीदे थे। श्री यादव ने स्नेहपूर्ण व्यवहार से अभिभूत लक्ष्मण निषाद विगत चार वर्षों से अपने तालाब के सिंघाड़े लेकर लखनऊ आते हैं और अखिलेश यादव को भेंट करते हैं।

निषाद समाज को कोई मदद भाजपा सरकार में नहीं मिली

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का झूठा ढिंढोरा पीटती रहती है जबकि निषाद समाज को कोई मदद भाजपा सरकार में नहीं मिली है। भाजपा को निषाद समाज की कोई चिंता नहीं है। वह उन्हें बस वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। भाजपा की निषादों के हित की कोई योजना या नीति नहीं है। लक्ष्मण निषाद की भेंट के समय राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं रायबरेली के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव भी मौजूद थे। स्मरणीय है, दिसम्बर 2019 में अखिलेश यादव जब भगवंत नगर से लखनऊ लौट रहे थे, रास्ते में सई नदी के किनारें अघौरा गांव में एक सिंघाड़े का तालाब देखकर रूक गए थे।

लक्ष्मण निषाद ने अखिलेश यादव को भेंट की सिंघाड़े की टोकरी

लक्ष्मण निषाद तब तालाब में सिंघाड़े निकाल रहा था। श्री यादव ने जब उसे मिलने बुलाया तो वह पहले तो सुरक्षा कर्मियों को देखकर बहुत डर गया। उसे समझाकर जब लाया गया तो अखिलेश यादव ने उससे बहुत प्रेम पूर्वक उसकी कमाई, घर परिवार के हालात पर बातें की। इससे वह और उसका परिवार बहुत प्रभावित हुआ। वह तबसे अखिलेश यादव के लिए सिंघाड़े लाने लगा है। अखिलेश यादव भी जब उधर से गुजरते हैं उसके परिवार से जरूर मिलते रहे हैं। लक्ष्मण निषाद ही नहीं अब उसके गांव के आसपास के लोग भी अखिलेश यादव के समर्थक हो गए हैं।

*हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है मेला : डा मनोज कुमार पांडेय*

रायबरेली। मेला हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान हैं, इनके आयोजनों में सामाजिक सद्भाव की एक अलग झलक दिखाई पड़ती है। यह बाते डलमऊ तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज में आयोजित मेले में दौड़ प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण करने के दौरान पूर्व मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहीं।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के दूर्गागंज तिराहे पर विगत सात वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्षों कि भांति इस वर्ष भी मेले में मेला कमेटी की तरफ से 800 मीटर बालक वर्ग व 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पूर्व मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन में आज भी हमारी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता की झलक दिखाई देती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी के सदस्यों विपिन यादव, मणि मिश्रा, सर्वेश, संजय, मो सद्दाम आदि को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर रवींद्र पांडेय, जगदेव यादव, अशोक मिश्रा, बबलू बीडीसी, रामबरन लोधी, जमुना प्रसाद, सुरेश पासी,राजेश तिवारी,पप्पू यादव, अंकित, राजू यादव, मोनू, बद्री प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।