*छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों की अक्षम्य अनुपस्थिति का बीडीओ ने दिया आदेश*
पंचायत के सभी कर्मियों को जबरन किसी कार्यक्रम में भेजने की जमकर हो रही फजीहत
रायबरेली।सूबे में सीएम योगी जहां एक तरफ अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन की मंशानुरूप कार्य करने की नसीहत दे रहे हैं मगर जिले में इसका असर दिख नही रहा है। कई अधिकारी शासन की मंशानुरूप कार्य न करके जनप्रतिनिधियों की जी हुजूरी कर अपना नंबर बढ़वाने में लगे हुए हैं। प्रबुद्धजनों की माने तो इसके पीछे सिर्फ शासन के मंशानुरूप काम न करना पड़े इसके लिए अधिकारी अपनी फजीहत तक कराने में पीछे नही हट रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है डलमऊ तहसील क्षेत्र के डलमऊ विकास खण्ड का जहां डलमऊ खण्ड विकास अधिकारों सत्यदेव यादव ने एक ऐसा फरमान सुनाया जिसकी जमकर आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश में खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव के सरकारी सीयूजी नम्बर से व्हाट्सप ग्रुप में सन्देश डाला गया है जिसमे कहा गया है कि सभी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक और सफाई कर्मचारी आज और कल दो दिन 11 बजे से 5 बजे रायबरेली महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे इसमें किसी प्रकार किस शिथिलता और लापरवाही क्षम्य नही होगी।
एडीओ पंचायत और एडीओ सहकारिता आप सभी की उपस्थिति जीआईसी ग्राउंड पर ही सुबह 11 बजे एवं 5 बजे लेंगे। बीडीओ साहब के इस कड़े व्हाट्सप आदेश का पालन करते हुए एडीओ साहब ने भी उसी ग्रुप में सन्देश में सुधार करते हुए आदेश लिखा कि समस्त पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारी विकास खण्ड डलमऊ आप सभी को सूचित किया जाता है कि 12 व 13 को समय 11 बजे से रायबरेली महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कराते हुए उपस्थित होना सुनिश्चित करें, किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति क्षम्य नही है।
बड़ा सवाल यह कि रायबरेली महोत्सव के कार्यक्रम में ऐसा कौन सा कार्य होना है जिसके लिए ब्लाक के समस्त निचले अधीनस्थों को बीडीओ साहब ने जीआईसी ग्राउंड पर हाजिर रहने का फरमान सुना दिया।इस मामले पर जब बीडीओ सत्य प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रायबरेली महोत्सव जिले का अच्छा कार्यक्रम है, इसलिए सबको छुट्टी के दिन जाने को बोला गया है, कोई ऊपर से लिखित आदेश नही था। कर्मचारियों की छुट्टी थी इसलिए सबको वहां जाने को बोला गया है।
Jan 14 2024, 20:26