*लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद सामुदायिक शौचालय महज बन गया शोपीस*
लखनऊ । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लग रहे पलीता खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पचपेडवा बलरामपुर क्षेत्र की ग्रामीण पंचायत दर्जनों गांव में सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं।वन घुसरी कल्याणपुर बरगदवा खादगौरा मालदा माधव नगर खादर सकरी कुइयां कोहरगडड़ी कोडर लाल भरई ।
इन गांव में सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत में लाखों रुपया की लागत से बनकर तैयार किया गया सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए महज शोपीस बनकर रह गया है ग्रामीण की सुविधा के लिए वर्ष 2020-23 में निर्मित कराया गया जिस सामुदायिक शौचालय के देखरेख के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है शौचालय की चारों तरफ से खरपतवारों से घिरा हुआ है यह शौचालय धीरे-धीरे खस्ताहाल हो रहा है वह सामुदायिक शौचालय में ना तो बिजली और ना ही पानी का व्यवस्था है नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि शौचालय जब से बनकर तैयार हुआ है ।
तब से एक भी बार खुला नहीं है ग्रामीण ने बताया कि शौचालय बनाकर तैयार कर दिया गया लेकिन चालू न होने से गांव के लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं सरकार ग्रामीण के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला चल रही है और लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव विनोद यादव खंड विकास अधिकारी लापरवाही के चलते योजनाओं को पलीता लगाने में पीछे नहीं हटते हैं ।अधिकारी वह कर्मचारी के लापरवाही के चलते योजनाओं को लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता है ग्रामीणों में बताया कि इसके संबंध में हम हमने कई बार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव विनोद कुमार यादव ब्लॉक के अधिकारी से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
एक बात तो साफ है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दिया जा रहा है ग्रामीण की शिकायत पर सिर्फ कर्मचारी या जांच का आश्वासन देकर उसे ठंडे बस्ती में डाल दिया जाता है वही इस संबंध में संवाददाता ग्राम सचिव विनोद कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि जाकर विकासखंड अधिकारी सहायक पंचायत अधिकारी और प्रधान केयरटेकर से बात कर लेना वापस हमें फोन मत करना हमे कहकर बात साथ में कट कर दिए अब देखना है ऐसे भ्रष्ट ग्राम सचिव अधिकारी को कौन संज्ञान लेते हैं।
Jan 14 2024, 18:25