गिरिडीह में अयोध्या से आए अक्षत व पत्रक बांटने गए लोगों का रास्ता रोके जाने पर जताया विरोध
गिरिडीह:अयोध्या से आए अक्षत और निमंत्रण पत्र का घर-घर वितरण करने गए लोगों का रास्ता रोक दिए जाने को लेकर आज विभिन्न संगठनों एवं सनातन धर्म प्रेमियों की बैठक हुई।
बता दें कि विहिप, बजरंगदल एवं भाजपा नेताओं के साथ सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ गिरिडीह जिले में अक्षत और पत्रक का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के धनवार प्रखण्ड में शुक्रवार को जब राम भक्तों की टोली घर घर अक्षत एवं पत्रक बांटने गए तो असामाजिक तत्वों ने उनका रास्ता रोक लिया।
और उन्हें आगे जाने देने से साफ मना कर दिया।
तो इसी दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी और बात इतना बढ़ा कि दूसरे दिन
आज शनिवार को सारे हिन्दू संगठन और भाजपा नेतागण धनवार के करगाली हनुमान मंदिर में जुटे और शुक्रवार की
घटना का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की।
बजरंग दल के राजेश यादव,प्रदीप योगी, कन्हैया पंडा, जिप सदस्य सुबोध राय, उदय सिंह,भाजपा के
सुनील अग्रवाल,बसंत भोक्ता,आरएसएस प्रचारक ओमप्रकाश वर्मा समेत हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने धनवार
एसडीएम व एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा।साथ ही कहा कि हर हाल में उन दोषियों के खिलाफ कारवाई होना
चाहिए, जिन्होने शुक्रवार को अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण करने जा रहे हिंदू
संगठन के सदस्यों के साथ मारपीट किया।
Jan 14 2024, 12:43