सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मौके पर किया यह बड़ा एलान
डेस्क :- बीते शनिवार को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र पाने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे पर गजब की खुशी देखेने को मिली। वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य से अधिक युवाओं को नौकरी देंगे। कहा कि हमने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने अबतक 3.63 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी है, जबकि पांच लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। शेष युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य डेढ़ वर्षों में पूरा कर लेंगे। उन्होने दावा किया कि हम 10 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे देंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, उनमें 51महिलाएं जबकि 49 पुरुष हैं। उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक एक सामान्य परीक्षा देकर सरकारी शिक्षक बन जाएंगे। उन्हें इसके लिए तीन अवसर मिलेंगे। द्वितीय चरण में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अब बिहार में छात्र-शिक्षक का अनुपात 351 हो गया है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. चन्द्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, वैद्यनाथ यादव शामिल थे।
Jan 14 2024, 11:12