ठंड की मार : अस्पतालों में ब्रेन हैमरेज, लकवा, हार्ट अटैक, सांस लेने में परेशानी, अनियंत्रित बीपी से पीड़ित मरीजों की हुई भरमार
डेस्क : पिछले दो दिनों से राजधानी पटना समेत प्रदेश के सात जिले भयंकर ठंढ की चपेट में है। बीते शनिवार को पटना समेत राज्य के सात जिले शीत दिवस की चपेट में है। पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं पिछले दो दिनों से जारी ठंड से अस्पतालों में ब्रेन हैमरेज, लकवा, हार्ट अटैक, सांस लेने में परिशानी, अनियंत्रित बीपी से पीड़ित मरीजों की भरमार हो गई है। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, आईजीआईसी जैसे बड़े अस्पतालों के इमरजेंसी और वार्डों के लगभग 70 प्रतिशत बेड ठंड जनित बीमारियों के पीड़ित मरीजों से भर गई है।
आईजीआईएमएस में तो इस ठंड में पिछले दो दिनों में 24 मरीज हर्ट अटैक से पीड़ित होकर कार्डियक यूनिट में भर्ती हुए हैं। संस्थान के उपनिदेशक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कार्डियक सेंटर के 50 में से 25 बेड ऐसे मरीजों से ही भर गए हैं।
उन्होंने बताया कि ब्रेन हैमरेज से दो दिनों में 13 मरीज गंभीर होकर आईसीयू से लेकर वार्डों में भर्ती हैं। सामान्य वार्डों में अनियंत्रित बीपी, सांस लेने में परेशानी, लकवा आदि के मरीज100 से अधिक होगी। इससे पहले ब्रेन हैमरेज और लकवा के दो से चार मरीज प्रतिदिन पहुंचते थे। वहीं हर्ट अटैक के मरीज 5 से सात पहुंच रहे थे। आईजीआईसी में भी दो दिनों में 20 से ज्यादा मरीज हर्ट अटैक से पीड़ित होकर भर्ती कराए गए हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक वरीय चिकित्सक ने बताया हर्ट से पीड़ितों में अधिकांश बुजुर्ग और बीपी-शुगर के मरीज शामिल हैं। अनियंत्रित बीपी हर्ट अर्टक का बड़ा कारण बन गया है।
Jan 14 2024, 10:05