/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz सरायकेला :प्रेममय श्रीश्री १०८ स्वामी शिवानंद पुरी महराज का 37 वां ब्रह्मलीन दिवस मनाया गया। Giridih
सरायकेला :प्रेममय श्रीश्री १०८ स्वामी शिवानंद पुरी महराज का 37 वां ब्रह्मलीन दिवस मनाया गया।


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत दलमा जंगल की तराई स्थित चेलियामा पंचायत अधीन पार्वती अंचल दलमा चेलियामा कमेटी ने शिवानंद उच्च विद्यालय पीठ प्रतिष्ठित महापुरुष परम पूज्य प्रेममय श्रीश्री 108 स्वामी शिवानंद पुरी महाराज का 37 वां समाधी दिवस धूमधाम से मनाया गया। पश्चिम बंगाल के आद्रा अनारा आश्रम के प्रधान प्रणवानंद पुरी , मधुसुदन नाम यज्ञ , गीता पाठ,चंडी पाठ किया गया। 

नारायण सेवा ठाकुर की पुजा पुष्पांजलि दिया गया। दलमा पर्वत अंचल वासी सेकडो की संख्या में महिलाए पुरुष उपस्थित थे। 

शिवानंद विधापीठ की ओर से चलियमा स्कूल में स्थापित कर शिक्षा द्वीप जलाए। चेलियामा मंदिर पुजारी गोपाल देवगधिया आजसु के केन्द्रीय सदस्य हरेलाल महतो, भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य विनोद राय,जेएमएम के सुकराम हेम्बम ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।बाबा से आर्शीवाद प्राप्त किए।

गिरिडीह:मोटरसाइकिल के चक्के में दुपट्टा फंसने से गिरकर महिला की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुट्टा के रहने वाले संतोष कुमार पंडित की 24 वर्षीय पत्नी ख़ुशबू देवी की मोटरसाइकिल के चक्के मे दुपट्टा फंसने पर गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। 

शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि इलाज के लिये संतोष पंडित और इनकी पत्नी ख़ुशबू देवी गिरिडीह आ रहे थे। उसी दौरान पालगंज मोड़ के समीप मोटरसाइकिल के चक्के मे दुपट्टा फंस जाने से वही नीचे गिर गई। जिससे वही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया बताया गया कि इनके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं।

गिरिडीह:पुलिस ने भारी मात्रा में 600 गांजा के पौधों को किया नष्ट,प्राथमिकी हुई दर्ज


गिरिडीह:गिरिडीह में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तराखंड क्षेत्र स्थित ससारखो पंचायत के गोराडीह टोला में शुक्रवार को पुलिस ने भारी पैमाने पर हो रही गांजा की खेती का उदभेदन करते हुये दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।अन्य दो आरोपी भागने में सफल रहा।

इस दौरान पुलिस ने लगभग 6 सौ गांजा के पौधों को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।पुलिस की इस कार्रवाई से इस क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा की खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोराडीह टोला में कुछ ग्रामीण अपने-अपने खेतों में भारी मात्रा में गांजा की खेती किये हुये है।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस इंसपेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट रामदेव राम पुलिस बल गोराडीह में सर्च अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस को गोराडीह निवासी मांझो महतो,मुरली प्रसाद बर्मा,राजेन्द्र प्रसाद बर्मा और गजेन्द्र प्रसाद बर्मा के घर के पीछे खेत में भारी मात्रा में गांजा का पौधा लगा हुआ मिला।

पुलिस ने खेतों में लगे पौधों को उखाड़ कर ट्रैक्टर से गांव से बाहर ले जाकर आग लगाकर नष्ट कर दिया।पुलिस ने मौके पर से गजेन्द्र प्रसाद बर्मा और मांझो महतो को गिरफ्तार कर थाना ले गयी।अन्य 2 आरोपी भागने में सफल रहे।इस संबंध में पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

गिरिडीह:CRPF की 154वीं बटालियन द्वारा CIVIC ACTION PROGRAM के तहत नक्सल प्रभावित गांव में विभिन्न सामग्रियों का वितरण


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत में सीआरपीएफ की 154वीं 

बटालियन द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आवश्यक समाग्रियों का वितरण किया गया।

बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री अच्युतानंद के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 154 बटा0 द्वारा मधुबन पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव बगदाहा के उत्कमित मध्य विधयालय में स्थानीय ग्रामिणो व बच्चो को सामग्री जैसे- कम्बल, एलमुनियम कढाई, प्लेट, साड़ी, मच्छरदानी, सोलर लालटेन पानी टंकी, नोट बुक, पेन्सिल किकेट बैट, किकेट विकेट, किकेट बॉल, वॉली वॉल व हैन्ड बॉल आदि का वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में बगदाहा तथा आसपास के ग्रामिणो ने बढ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान 154 बटालियन के द्वितीय कमाण्डेन्ट (2ic) श्री दलजीत सिंह भाटी ए/154 बटालियन सीआरपीएफ के कमान अधिकारी संजीव कुमार सरोज (सहायक कमानडेंट), जी/154 बटालियन के कमान अधिकारी निरीक्षक/ जीडी आदर्श कुमार मिश्रा, निरीछक/ जीडी रोहितास सैनी एवं राहगीर तथा बगदाहा पंचायत की मुखिया कबिता देवी, पंचायत समीति सदस्य झरी महतो एवं प्राथमिक विध्यालय के प्रधानाचार्य रसिक हेम्ब्रम तथा अन्य ग्रामिण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमांडेंट श्री भाटी ने कहा कि जनता की सेवा करना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का प्रमुख कर्तव्य है।

 सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। 

 सीआरपीएफ द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्रों में लगाये जा रहे इस प्रकार के शिविर गरीब तबकों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।उन्होने जनता से जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील की।

गिरिडीह के निमियाघाट में CSP संचालक से ₹2,01,200 लूटे गए,लुटेरे पैदल ही हुए फरार


गिरिडीह:निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहेडीह ग्राम के पास गुरूवार को दो अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर सीएसपी संचालक से 2 लाख 12 हजार रूपए नकद लूट लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच कर और संचालक से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान में जुट गयी है। संचालक दूध का कारोबार करने के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट बैंक और एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए सीएसपी का काम करता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह लोहेडीह निवासी अनंतलाल साहू दूध बांटने के साथ-साथ ग्राहकों द्वारा किये जाने वाले रूपया निकासी के भुगतान के लिए उक्त राशि लेकर बाईक से असनासिंघा जा रहा था।

इसी दौरान लोहेडीह रेलवे फाटक के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक लिया और रिवाल्वर का भय दिखा कर उससे 2 लाख 12 हजार रूपए लूट कर पैदल ही फरार हो गए। भुक्तभोगी ने बताया कि दोनों अपराधी ने उसे रोक लिया और सिर पर रिवाल्वर सटाकर दूर चलने के लिए कहने लगा।

जब उसने आनाकानी किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सूनसान स्थान पर ले गया और पाकिट से रूपया निकाल लिया।

गिरिडीह:सिटी बजाओ,स्कूल बुलाओ अभियान में बड़े ही उत्साह से बच्चों ने लिया भाग

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की अभियान की शुरुआत

गिरिडीह:आज से जिले के सभी सरकारी 3158 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने, उन्हें प्रतिदिन समय पर विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई है।

इसी क्रम में आज उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने बंगाली बालिका मध्य विद्यालय गिरिडीह से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एपीओ एडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा भी भाग लिया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए "सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ" अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान एकदिवसीय, साप्ताहिक या पखवाड़े के रूप में न होकर सालों भर निरंतर रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि बच्चें प्रतिदिन कुछ उद्देश्य के साथ कुछ बेहतर करने का प्रयास करें।

शिक्षक अभिभावक बैठक में शिक्षकों द्वारा अभिभावकों की काउंसलिंग की जाए कि वह प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय समय पर भेजें। बच्चे स्वयं तैयार होकर अपना बैग लेकर जब विद्यालय के लिए निकले तो सिटी बजाते हुए अपने साथ अपने मित्र अपने छोटे बड़े भाई-बहन जो किसी न किसी स्कूल में नामांकित हैं, उनको अपने साथ विद्यालय चलने के नए जोश उमंग एवं ऊर्जा के साथ प्रेरित करें। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अल्बर्ट आइंस्टीन का कथन दोहराते हुए बच्चों को बताया कि शिक्षा तथ्यों या जानकारी को याद रखने की कला नहीं बल्कि अपने मस्तिष्क और शरीर अभ्यास करने प्रशिक्षित करने की कला है। जिससे आप आने वाली चुनौतियों के लिए अपने आप को तैयार कर पाए।

इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अनूठी पहल को कारगर तरीके से जनप्रतिनिधियों पंचायती राज संस्थाओं अभिभावको एवं शिक्षकों के भागीदारी से निश्चित रूप से विद्यालय की उपस्थिति बढ़ेगी तथा बच्चों की लर्निंग बेहतर होगी।

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ पथराव , पुलिस बल तैनात,माहौल बिगाड़ने पर कारबाई की दी चेतावनी

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर झड़प हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को मिली तो पूरी पुलिस फोर्स की टीम मौके पर पहुंचकर पथराव कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ कर भगा दिया। फिर इस घटना के कारण स्थिति और बदतर नही हो इसके लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दी गयी है। अभी मामला कंट्रोल में है। पुलिस भी सख्ती दिखा रही है। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो शख़्त कारबाई की चेतबनी पुलिस ने दी है।

गिरिडीह:अज्ञात हमलावरों ने बस मालिक को मारी गोली,घायल अवस्था में रांची रेफर


गिरिडीह:गिरिडीह व हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्र के ढलकीटांड़ मंदिर के पास हजारीबाग-बगोदर मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने निजी बस मालिक तिलेश्वर साहू पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली फायरिंग कर फरार हो गए। लेकिन गोली लगने के बाद बस मालिक तिलेश्वर साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बस मालिक की गोली तो निकालने की बात सामने आई है। लेकिन गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर और हजारीबाग की बरकट्ठा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार नायक बस मालिक तिलेश्वर साहू अपने बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान घटनास्थल पर पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया और उन्हें तीन गोली मारकर कर फरार हो गए। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।

इधर देर रात हुए घटना को लेकर बस मालिक तिलेश्वर साहू के भाई ने हजारीबाग के कुछ बस मालिक और मैनेजर काबिर अंसारी, सूरज यादव, मुन्ना गोप समेत अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूट परमिट के कारण उनके भाई के साथ इन लोगो ने पहले भी मारपीट किया था।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:Civic Action Program के तहत CRPF की 154वीं Battalion द्वारा ग्रामीणों,बच्चों व युवाओं को सामग्रियों का वितरण व चिकित्सा जांच

गिरिडीह:सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन के खोलोचूंआ स्थित चार्ली कम्पनी द्वारा आज ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।

बटालियन कमांडेंट अच्युतानंद के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय खुरडीह में सेकेंड कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में खोलोचुंआ और खुरडीह के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और युवाओं को साड़ी,स्कूली बैग, पेंसिल, नोट बुक, बैट-बॉल, फुटबॉल आदि का वितरण किया गया। इस दौरान लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी।

मौके पर सेकेंड कमांडेंट ने कहा कि जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है।सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। सीआरपीएफ द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्रों में लगाये जा रहे इस प्रकार के शिविर गरीब तबकों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

उन्होने जनता से जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील की। मौके पर सीआरपीएफ निरीक्षक रत्न लाल, मेडिकल ऑफिसर हर्ष कुमार, मुखिया एतवारी हेम्ब्रम, उप मुखिया हरिलाल सोरेन,पंसस अनिता सोरेन और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

गिरिडीह में कुपोषण निवारण हेतु समर अभियान का हुआ शुभारंभ

गिरिडीह:झारखंड राज्य में कुपोषण एवं एनीमिया एक गंभीर समस्या है।राज्य के लोगों की खुशहाली एवं प्रगति के लिए आवश्यक है कि हम इस समस्या से जल्दी से जल्दी निजात पाए इसी को देखते हुए झारखंड राज्य में कुपोषण निवारण के लिए समर अभियान आरंभ किया गया।

इस अभियान के तहत गांव-गांव से घर-घर से कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों किशोरियों युक्तियां धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी और उनका उचित इलाज किया जाएगा। प्रथम चरण में अभियान की शुरुआत राज्य के पांच जिले यथा सिमडेगा,पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज,लातेहार,चतरा में किया गया।

जिले में सफलता के उपरांत अब तक 20000 कुपोषित बच्चों को ठीक किया गया। इसी को देखते हुए सात नया जिले में समर अभियान आरंभ किया गया जिसमें हमारा गिरिडीह जिला भी शामिल किया गया है।