गिरिडीह:पुलिस ने भारी मात्रा में 600 गांजा के पौधों को किया नष्ट,प्राथमिकी हुई दर्ज
गिरिडीह:गिरिडीह में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तराखंड क्षेत्र स्थित ससारखो पंचायत के गोराडीह टोला में शुक्रवार को पुलिस ने भारी पैमाने पर हो रही गांजा की खेती का उदभेदन करते हुये दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।अन्य दो आरोपी भागने में सफल रहा।
इस दौरान पुलिस ने लगभग 6 सौ गांजा के पौधों को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।पुलिस की इस कार्रवाई से इस क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा की खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोराडीह टोला में कुछ ग्रामीण अपने-अपने खेतों में भारी मात्रा में गांजा की खेती किये हुये है।
सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस इंसपेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट रामदेव राम पुलिस बल गोराडीह में सर्च अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस को गोराडीह निवासी मांझो महतो,मुरली प्रसाद बर्मा,राजेन्द्र प्रसाद बर्मा और गजेन्द्र प्रसाद बर्मा के घर के पीछे खेत में भारी मात्रा में गांजा का पौधा लगा हुआ मिला।
पुलिस ने खेतों में लगे पौधों को उखाड़ कर ट्रैक्टर से गांव से बाहर ले जाकर आग लगाकर नष्ट कर दिया।पुलिस ने मौके पर से गजेन्द्र प्रसाद बर्मा और मांझो महतो को गिरफ्तार कर थाना ले गयी।अन्य 2 आरोपी भागने में सफल रहे।इस संबंध में पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
Jan 12 2024, 21:40