फुलवारी शरीफ में रेप और हत्या मामले में पीड़ित को न्याय के लिए भाजपा ने दिया एक दिवसीय धरना
पटना – राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के एक गाँव में हुए महादलित दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म और एक बच्ची की हत्या के बाद अब बिहार की राजनीति गरमा गई है अब यह घटना राजनीति के रंग में ढलता दिख रहा है। कल रात्रि भाजपा के द्वारा हत्या और दुष्कर्म के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया तो आज फुलवारी चौक पर हत्या के विरोध में भाजपा के तरफ से सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस धरने में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी के अलावा भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के तमाम महिला कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं इस धारणा को लेकर हरि साहनी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीते 8 जनवरी को पटना राजधानी से सटे फुलवारी में दो महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या हुई। जिसमें एक बच्ची की हत्या तो दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है लेकिन घटना के कई दिन बीत चुके हैं अभी तक इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।है इससे आप खुद समझ सकते हैं कि बिहार की नीतिश सरकार अब अपराधियों को संरक्षण देते-देख रही है जिससे उनकी सत्ता चल सके पुलिस प्रशासन भी चुपचाप तमाशा देख रही है।
कहा कि भाजपा लगातार इसका विरोध कर रहा है और आज फुलवारी में भाजपा पार्टी के द्वारा इस घटना के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। इस धरना के माध्यम से प्रशासन को जगाने का काम किया जा रहा है। जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 12 2024, 21:37