*विकाशशीलभारत संकल्प यात्रा में दी गई जानकारी*
कोराव प्रयागराज विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदवार कलां में विधायक जी द्वारा मोदी योगी की जनता के प्रति गारंटी को बताया और सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत संकल्प गांव मोहल्ले वैन को पहुंचाया जा रहा है।
हर गांव मेला लाभार्थियों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं से अब तक छूते हुए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए यात्रा समर्थ सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र से जान-जान से जुड़ रही है गरीब को आवास फल रोजगार चिकित्सा सुरक्षा शिक्षा के लिए मोदी जी की गारंटी के साथ यात्रा देश के विकास में सब की भागीदारी के लिए सबको जोड़ रही है ।
जनहित जनकल्याण की योजनाओं को बताते हुए नागरिकों को सपथ दिलाया की हम भारत के विकास में विकसित राष्ट बनाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें, कार्यक्रम में एसडीएम अविनाश यादव ,तहसीलदार अजय संतोषी, बीडीओ धीरेंद्र कुमार यादव ,एडीओ पंचायत विवेक कुमार मिश्र,थाना प्रभारी विनोद कुमार,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी जी,पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, शशी द्विवेदी जी,बबुआन द्विवेदी, संतरा देवी निषाद जी ,नयन मिश्र, नीरज कुमार पांडेय , एडवोकेट शेखर द्विवेदी सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे। संचालन बबलू सिंह बहियारी नेताओं किया।
विश्वनाथ प्रताप सिंह की खबर
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो0न0- 8127394233
Jan 12 2024, 18:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k