डिप्टी सीएम तेजस्वी का बड़ा बयान : जनता से जो वायदा किया उसे कर रहे पूरा, सीट शेयरिंग पर कही यह बात
पटना – लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बाकी रह गये है। जिसे लेकर बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। सभी पार्टियों द्वारा इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। लेकिन इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंय को लेकर भी बातें साफ नहीं हुई है। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव पत्रकारों पर भड़कते नजर आएं।
उन्होंने कहा कि, सीट शेयरिंग का मामला पार्टी का आंतरिक मामला है। यह पत्रकारों को नहीं बताया जाता है है। हम सभी मिल कर काम कर रहे हैं। शीट का बंटवारा होगा ही। हम सब काम कर रहे हैं। वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, लोकतंत्र में कोई कहीं आ जा सकता है। इसमें कोई रोक नहीं है।
वहीं कल यानी 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम लोगों ने जो वादा किया था उस वादे को पूरा कर रहे हैं। पहले भी हम लोगों ने 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की और कल फिर महागठबंधन की सरकार अपना वादा पूरा करने में वाली है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कल भी लाखों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, नियोजित शिक्षकों को भी राजकर्मी का दर्जा दे दिया गया है। बिहार पहला राज्य है जो इतनी नौकरी दे रहा है। किसी को दिखे नहीं दिखे तो कोई फर्क नहीं पड़ता। महागठबंधन की सरकार अपनी वादा पूरा कर रही है। मालूम हो कि कल गांधी मैदान में बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।
Jan 12 2024, 14:35