गिरिडीह के निमियाघाट में CSP संचालक से ₹2,01,200 लूटे गए,लुटेरे पैदल ही हुए फरार
गिरिडीह:निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहेडीह ग्राम के पास गुरूवार को दो अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर सीएसपी संचालक से 2 लाख 12 हजार रूपए नकद लूट लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच कर और संचालक से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान में जुट गयी है। संचालक दूध का कारोबार करने के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट बैंक और एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए सीएसपी का काम करता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह लोहेडीह निवासी अनंतलाल साहू दूध बांटने के साथ-साथ ग्राहकों द्वारा किये जाने वाले रूपया निकासी के भुगतान के लिए उक्त राशि लेकर बाईक से असनासिंघा जा रहा था।
इसी दौरान लोहेडीह रेलवे फाटक के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक लिया और रिवाल्वर का भय दिखा कर उससे 2 लाख 12 हजार रूपए लूट कर पैदल ही फरार हो गए। भुक्तभोगी ने बताया कि दोनों अपराधी ने उसे रोक लिया और सिर पर रिवाल्वर सटाकर दूर चलने के लिए कहने लगा।
जब उसने आनाकानी किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सूनसान स्थान पर ले गया और पाकिट से रूपया निकाल लिया।
Jan 12 2024, 11:10