/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में मौनी बाबा स्थान पर बन रहे टेंट सिटी का लिया जायजा* Ayodhya
*अयोध्या में मौनी बाबा स्थान पर बन रहे टेंट सिटी का लिया जायजा*

अयोध्या। अयोध्या में मौनी बाबा स्थान 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के पास स्थित बड़ी छावनी के सैकड़ों बीघा भूभाग पर दिनाँक 10 फरवरी 24 से आरम्भ होने वाले भव्यतम 2121 कुंडीय श्री राम महायज्ञ स्थल की तैयारियों में बन रहे यज्ञ मंडप,कथा पांडाल और यजमानों के लिये टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुये अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,रुद्रभान सिंह एवं महेश पांडेय।

यह स्थान बूथ नम्बर 4 से कारसेवकपुरम अयोध्या को जाने वाले 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर मौनी बाबा स्थल और काशीराम कालोनी के ठीक बीच मे स्थित है, इसके ठीक सामने जगद्गुरु परम् पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी का कथा मंडप और यज्ञवेदी बनकर तैयार है जहां श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी24 तक कार्यक्रम सम्पन्न होना है। इसके पश्चात यह आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक सम्पन्न होगा। यह आयोजन यज्ञ गुरु के रूप में प्रसिद्ध साकेत वासी महंत श्री श्री1008 यज्ञ सम्राट परम पूज्य श्री कनकविहारी दासजी महाराज के कृपापात्र शिष्य श्री लखनदास जी महाराज ( मो न 9630232068) ,श्री रामनरेश रघुवंशी जी (9009428348) के संयोजन, व्यवस्थापन में आयोजित हो रहा है।

अतिविशेष विषय यह है कि श्री लखनदास जी महाराज मध्यप्रदेश के रघुवंशी क्षत्रिय हैं और उन्होंने बताया कि उनके गुरुजी साकेत वासी महाराज जी ने श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु रघुवंशी, सूर्यवँशी सहित सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज की तरफ से अपने द्वारा 1 करोड़ 11 लाख का चेक जन्मभूमि ट्रष्ट को समर्पित किया था, और उनकी इच्छा थी कि मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के प्रतिष्ठित होने के बाद अयोध्या में बड़े आयोजन के साथ विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। महाराज जी ने बताया कि इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित है जिसमे यज्ञकर्ता यजमान केवल क्षत्रिय ही होंगे। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में विद्वानों,मनीषियों द्वारा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते रहे हैं जिसके फलस्वरूप सनातन धर्म विकसित अवस्था में था।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व उसके उपरांत अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं हेतु बनाए जा रही टेंट सिटियों का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया।

*अयोध्या आई गुजरात से 108 फीट लंबी अगरबत्ती, भारी संख्या में लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 108 फीट लंबी धूप बत्ती गुजरात से पहुंची । इस अवसर पर हजारों की सख्या में लोगों ने धूप बत्ती का किया स्वागत । जय श्री राम के लगाए नारे । यह अगरबत्ती गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या आई है इस 108 फीट लंबी धूपबत्ती से महकेगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर का परिसर । अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की होनी है प्राण प्रतिष्ठा, इसको लेकर देशभर में उल्लास ।

इस अवसर पर अयोध्या जनपद की सीमा रानीमऊ से ही हजारों की संख्या में जगह जगह लोगों ने इसका स्वागत किया । यह सिलसिला रौजागांव रुदौली लोहियापुल रामनगर धौरहरा मोहम्मदपुर सत्तीचौरा बसहा चौराहा कांटा चौराहा मुबारकगंज चौराहा अरकुना चौराहा अलीगंज चौराहा तहसीनपुर टोल प्लाजा सोहावल चौराहा मकसूमगंज कटरौली चिर्रा मोहम्मदपुर पूरा काशीनाथ कोटसराय सहादतगंज चौराहा समेत अयोध्या तक जगह जगह भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या आया गुजरात से नगाड़ा*

अयोध्या। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही है। जहां एक तरफ अयोध्या को पूरी तरह से सजाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात अहमदाबाद से 500 किलो वजनी नगाड़ा पहुंचा अयोध्या । इस अवसर पर भारी भरकम नगाड़े को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जगह जगह मौजूद रहे।

*अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन करके जताया विरोध*

अयोध्या।प्रदेश में बढ़ रहे अपराध एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पुष्पराज चौराहे पर प्रदर्शन किया।

पुष्पराज चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय की और कूच कर रहे थे तभी आगे प्रशासन ने बेरीकटिंग लगाकर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए।

इससे पूर्व पुष्पराज चौराहे बिजली दफ्तर पर बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार में प्रदेश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर की कार्यवाही कर रही है।

पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं । महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी पार्टी में मौजूद अपराधियों को संरक्षण दे रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बनारस की घटना है।

बनारस घटना में लिप्त अपराधियों को पहचान हो जाने के बावजूद 2 महीने तक सिर्फ इसलिए न गिरफ्तार करना कि वे सत्ताधारी दल के पदाधिकारी हैं ,बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गोरखपुर के विनोद उपाध्याय को एनकाउंटर में मारा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विनोद उपाध्याय पर पिछले 7 साल में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उसे किस तरह से ईनामी अपराधी बना दिया गया। यहां प्रश्न सरकार की मंशा पर सवाल करता है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत कुंठा और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है। यह घटना योगी सरकार के एक जाति विशेष विरोधी चेहरे को बेनकाब करती है। कांग्रेस पार्टी इस घटना के न्यायिक जांच की मांग करती है । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अग्रसेन मिश्रा, महेश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, अनिल सिंह, अनिल तिवारी ,बृजेश रावत ,उमेश उपाध्याय, करन त्रिपाठी, पंकज सिंह,कविंद्र साहनी,जनार्दन मिश्रा, तारिक शरबती, मुगीश कुरैशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, दिनेश शुक्ला ,राहुल तिवारी ,विजय पांडे ,भीम शुक्ला, अशोक राय, चंद्रबली पांडे, पीयूष सिंह, चंद ,अरुण साहू, विजय शंकर यादव, मोहम्मद आरिफ फ्लावर नकवी,राजेंद्र रावत, राम अवध रावत ,दिनेश चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेनू राय ,अब्दुल हकीम , उषा कोरी ,चंचल सोनकर , शैलेंद्र मणी पांडे,दीप कृष्ण वर्मा ,रोहित यादव ,इंद्रोहण यादव आशुतोष, राजकुमार सिंह आदि सम्मिलित रहे।

*पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में लिया तैयारियों का जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में 20 हजार लोगों के ठहरने के लिए भाजपा बनवायेगी टेंट सिटी । यह नव्य अयोध्या में आवास विकास परिषद द्वारा अग्रहित जमीन में बनाएगी टेंट सिटी । अयोध्या पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारी तेज की जा रही है ।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक में अयोध्या पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बैठक के पहले केंद्रीय नेतृत्व ने स्थलीय निरीक्षण किया है । उन्होने कहा कि कहां क्या समस्याएं आ सकती है क्या व्यवस्थाएं करनी है, इन सब पर चर्चा हुई है, 22 तारीख या उसके बाद लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना है ।

उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो, उनके लिए एक बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है, उनके रहने के लिए खाने के लिए, दर्शन के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है । इस अवसर पर सभी बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की गई है और अतिरिक्त रूप से 20 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आवास विकास द्वारा अधीग्रहित जमीन पर ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

*उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या आकर 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा*

अयोध्या। जिले में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक का जायजा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या आकर लिया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु राम लला के दर्शन के लिए जो श्रद्धालु आने वाले हैं उनको सुविधाजनक ढंग से दर्शन कराने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनको कोई असुविधा न हो, उनके रहने के लिए, पेयजल की व्यवस्था, ठंड के बचाव के संसाधन, दवाइयो की कोई दिक्कत न हो ये सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए बैठक की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में पूरी तरह से प्रभु राम लला राम भक्तों को दर्शन देने के लिए तैयार हैं, सभी लोग सहयोग करके इस अयोध्या धाम को 22 जनवरी को लोकार्पण के अवसर पर और इसके बाद भी व्यवस्थित ढंग से करने के लिए अयोध्या तैयार है ।

उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सारे मानक तय कर दिए गए हैं, सब कुछ चाक चौबंद है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कांग्रेस के नेताओं के अयोध्या आने पर उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि सभी राम भक्त जो भी राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या आते हैं उन सभी का स्वागत है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है, प्रभु राम लला के मंदिर में हम सब का स्वागत करते हैं।

यह भारत के लिए सनातन धर्म के लिए पूरी दुनिया के लिए यह खुशी का पर्व है, हम हंसी खुशी के साथ सबका स्वागत करते हैं, सब आए प्रभु राम लला का दर्शन करें और अपने जीवन में कल्याण का भाव अपनाने का काम करें ।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में अतिरिक्त चिकित्सकों की तनाती की गई है, अतिरिक्त एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है, मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पताल का भी सहयोग ले रहे हैं।

*विश्व हिंदी दिवस पर अवध विवि में व्याख्यान का आयोजन*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग तथा क्षेत्रीय भाषा केंद्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ‘‘वैश्विक पटल पर हिंदी के बढ़ते कदम‘‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता का. सू. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य डॉ जनार्दन उपाध्याय ने हिंदी भाषा के वैश्विक स्वरूप की चर्चा करते हुए कहा की हिंदी भाषा में अंतर्राष्ट्रीय भाषा होने की क्षमता है। किंतु क्षेत्रीय भाषाई लड़ाइयों ने इसमें अवरोध उत्पन्न कर रखा है। इसीलिए विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक होने के बाद भी विश्व भाषा की विधिक श्रेणी में आने का संघर्ष जारी है।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमें यह समझने की आवश्यकता है कि अहिंदी भाषी होने का अर्थ हिंदी विरोधी होना नहीं है। उत्तर भारत और दक्षिण भारत की भावनात्मक दूरी का परिणाम है भाषाई दूरी। यह सामाजिक विखंडन का भी बड़ा कारण है। भावों को सीमित करके असीमित विकास की संभावनाएं नहीं बनती हैं ।

कार्यक्रम में डाॅ उपाध्याय ने चंद्रशेखर, इंदिरा गांधी, नरसिम्हा राव ,अटल बिहारी वाजपेई जैसे अनेक नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इन नेताओं ने भाषा का प्रतिनिधित्व भी किया है और हिंदी को वैश्विक बनाने में बड़ा योगदान दिया है भारतीयों में भाषाई गर्व बढ़ाने की उपलब्धि भी हासिल की है जिससे विदेशी संपर्क और साहित्यिक सांस्कृतिक रुचि उत्पन्न हुई है और अनुवाद के माध्यम खोले हैं।

इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को पढ़ने समझने की रुचि बढ़ाई है। अत्यंत सरल और वैज्ञानिक भाषा होने के कारण इसे सीखना और बोलना आसान है। इसे अंतरराष्ट्रीय संपर्क भाषा के रूप में भी स्थापित किया जा सकता है क्योंकि यह विश्व की भाषाओं के मध्य आत्मिक संबंधों को दृढ़ करने का माध्यम और समरसता स्थापित करने का माध्यम भी हो सकती है।

उन्होंने फिल्म ,पत्रकारिता ,तकनीकी और प्रवासियों के योगदान को भी सराहा है। कहा है कि विश्व में हिंदी को स्थापित करने में फिल्म जगत का विशेष योगदान है उन्होंने कहा अन्य विदेशी भाषाओं में बनने वाली फिल्में आज हिंदी में अनूदित होकर भारत के बाजार को प्रभावित कर रही हैं जिसमें भारतीय दर्शकों और हिंदी भाषी नागरिकों को लुभाने की क्षमता है, जो पूरे विश्व में फैले हुए हैं।

भारत विश्व में अपार संभावनाओं से भरा है, जो हिंदी भाषियों से पटा पड़ा है। किंतु फिर भी क्षेत्रीय भाषाओं की आड़ में षड्यंत्र रचकर हिंदी को वैश्विक होने नहीं दिया गया। विश्व भाषा की विधिक श्रेणी में आने के लिए हमें इन बाधाओ से पार पाना ही होगा ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रत्याशा मिश्रा ने किया।अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमन लाल ने किया। इस अवसर पर विभाग के समन्वयक डाॅ सुरेन्द्र मिश्र, बीए समन्वयक डॉ डी .एन वर्मा, डाॅ स्वाति डॉ प्रतिभा देवी, डॉ दिव्या वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

*अयोध्या में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बैठक में दिया कड़े निर्देश*

अयोध्या। जिले में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी बैठक में अयोध्या पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प भावना के अनुसार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं । उन्होने कहा कि वरिष्ठ मंत्री संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक हुई है ।

उन्होने कहा कि अयोध्या में अच्छी व्यवस्था कैसे हो आने वालों का स्वागत कैसे हो, आवभगत करने की जो व्यवस्थाएं हैं उस पर चर्चा की गई जिससे कि अयोध्या धार्मिक नगरी में आने वालों को अच्छी अनुभूति हो । उन्होंने कहा कि अयोध्या की भव्यता और दिव्यता और बढ़कर निखरे और भगवान राम के प्रति जो देश के लोगों में श्रद्धा है ।

उन्होने कहा कि इस स्थान के बारे में यहां के सुविधाओं के बारे में उनके मन में आस्था और बढ़े, इस तरह का प्रयास किया जा रहा है।

*अवध विवि में ग्रामीण उद्यमिता पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग एवं खादी एवं ग्रामोद्योग अयोग भारत सरकार के संयुक्त संयोजन में ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी का अयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग के निदेशक नितेश धवन ने ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए खादी के उत्पादों को जनजन तक पहुॅचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खादी आज हर व्यक्ति की पहचान बन चुकी है। सभी इसे अपने आय के सामर्थ ले भी रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खादी के नवीन एवं आधुनिक उत्पाद लोगो की पहली पसन्द बन रहे है।

विद्यार्थियों द्वारा नवीन उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही आधुनिकतम तकनीक से नये उत्पादों को सस्ते में उत्पादित भी किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि खादी पारंपरिक वेश भूषा से लेकर अनेक ऐसे उत्पादों का केन्द्र है।

इससे उपभोक्ताओं के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन ला सकते है। उन्होंने कहा कि कम कीमत में आधुनिकतम सेवा का सुनहरा अवसर केवल खादी के उत्पादों में है। जो इसकी रोचकता को और बढ़ा देती है। कार्यक्रम के मुख्या वक्ता प्रो0 अनिल सिंह कुलानुशासक का0सु0 साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने बताया कि खादी एवं ग्रामीण उद्यमिता हमारे सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि खादी एक विचार, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग है। प्रो0 राणा रोहित सिंह ने बताया कि खादी को राष्ट्र की उन्नति एवं विकास का प्रमुख अंग है। विद्यार्थियों को खादी एवं ग्रामीण उद्यमिता के प्रति चल रहे विभिन्न आयोजनों से मिल रही आकर्षक सरकारी योजनाओं को जानना चाहिये ।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगित हुई जिसमें रचित मिश्रा, अमृता सिंह, एवं आर्यन विजयी रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में वत्सला, सुहानी, आंचल व कोमल वर्मा विजयी रही। इन्हें पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में डाॅ प्रियंका सिंह, डाॅ महेन्द्र पाल सिंह, डाॅ आशीष पटेल, डाॅ श्रीष अस्थाना, डाॅ निमिष मिश्रा, डाॅ योगेश दीक्षित, डाॅ अंशुमान पाठक, डाॅ सूरज सिंह, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ कपिल देव, कीर्तिमान ओझा, आशाराम, संतराम सहित अन्य मौजदू रहे।