/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :फर्जी प्रिंसिपल चला रही बीएड कॉलेज, विद्यार्थियों का भविष्य से हो रहा खिलबाड़, मामला हाईकोर्ट पहुंचा saraikela
सरायकेला :फर्जी प्रिंसिपल चला रही बीएड कॉलेज, विद्यार्थियों का भविष्य से हो रहा खिलबाड़, मामला हाईकोर्ट पहुंचा


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में स्थित है कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन आशू किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट। इस महाविद्यालय में बीएड की पढ़ाई होती है। यह महाविद्यालय शुरू होने के साथ ही विवादों से घिरा हुआ है या यूं कहें कि विवादों के गर्भ से जन्म हुआ है। कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

2021 - 2023 सत्र में 20 से अधिक विद्यार्थी को इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित किया गया है। इसका जिम्मेदार विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्रबंधन भी है। अब तो विषेश सूत्रों से जानकारी मिला है कि इस महाविद्यालय के प्राचार्या को प्रबंधन द्वारा फर्जी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया की गई है।

जगदीश महतो केएम समिति सचिव ने कहां की 2008-09 में हमलोग के एम आदिवासी समिति द्वारा रांची में रजिस्ट्रेशन किए थे और बंगाल में दो-तीन कॉलेज है उसी के अनुरूप चांडिल गए देखे की चांडिल क्षेत्र में कोई बीएड कॉलेज नहीं है, तब के एम आदिवासी समिति ने निर्णय लिया कि हम लोग एक कॉलेज बनाएंगे और इस कॉलेज से शिक्षा का विकास होगा ।

1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन में कॉलेज के नाम पर सब रजिस्टार सरायकेला में रजिस्ट्री किए हैं। एनसीबी 2010 में एप्लाई किये।

पत्राचार होने के बाद 2013 में रिकोबिनाइजेशन मिला 2015 से हमलोग शुरू किये। हमलोग सोचे लोकल आदमी को रखेंगे ताकि कॉलेज चलने में कोई दिक्कत ना आए लेकिन कुछ लोकल आदमी मिलकर 2016 में मेरे बारे में सेक्रेटरी से कंप्लेंट किया और हमें हटा दिया गया ।

आज प्रियंका सिंह को प्रिंसिपल बना दिया गया जो की एक प्रिंसिपल होने के लिए यूनिवर्सिटी में कमेटी बनता है ,उसके माध्यम से प्रिंसिपल का चयन होता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ नियम का उल्लंघन करके इनको प्रिंसिपल बनाया गया , गुरुचरण किस्कु सचिव कहता है हम राज्य के हेमंत सोरेन जी का मामा जी हूं, हम जो बोलेंगे झारखंड में वही होगा और उनको प्रिंसिपल बना दिया गया , आज 2021-23 का स्टूडेंट से पैसा लिया, 2022-24 का स्टूडेंट से पैसा लिया और जो नया मैनेजमेंट कोटा से भर्ती लिया उनसे भी पैसा लिया गया ।

बर्तमान के इनलोगों को पैसा से मतलब है कौन क्या कर रहा है उससे कोई मतलब नहीं है ,कमेटी के लोग डर से जाता नहीं है कॉलेज कहीं पुलिस हमें गिरफ्तार न कर ले, हाई कोर्ट से ऑर्डर भी आया हुआ 3 सप्ताह के अंदर डीसी, एसपी के साथ मिलकर इस मेटर की सुलझा ले लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमलोग निर्णय लिया न्याय के लिए हाई कोर्ट जाना ही होगा, केस को सुलझाने के लिए हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं, ना हम लोग के पास पावर है ना ही पैसा है ना ही हम लोग बाहुबली हैं देखा जाए तो संजय मुखर्जी कभी भी कालेज कमेटी का सदस्य नहीं थे और नहीं है, उनके बाबूजी जमीन दिया है हम लोग के पास रजिस्ट्री डीड भी है फिर भी वह कहता है ,हम लोग दान दिए हैं देखा जाए तो जो ओरिजिनल कमेटी है वह आज कॉलेज घुस नहीं पा रहा है डर के मारे की हमे पुलिस पकड़ कर जेल में ना डाल दें ।कॉलेज में बजर्स का लड़ाई चल रहा हे।

अमित कुमार दास स्टूडेंट चांडिल

ने कहा आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र अमित कुमार दास ने कॉलेज प्रबंधन के सदस्य संजय मुखर्जी एवं प्राचार्या प्रियंका सिंह के उपर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। अमित कुमार दास ने कहा कि मैं बी एड की सत्र 2021 - 2023 की अंतिम सेमिस्टर का मुख्य परीक्षा करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में लिखा। जब मैं इंटरनल परीक्षा देने गया तो कहा कि तुम्हारा फीस बाकि है, जमा करो तब परीक्षा देने दिया जायेगा। मैं दूसरे दिन 20 हजार रूपये जमा किया तब चार पेपर में दो पेपर का परीक्षा हो गया था। दो पेपर का परीक्षा मुझसे लिया गया। जब मैं प्राचार्या महोदया से पूछा बाकि दो पेपर का नहीं दिया तो उसका क्या होगा। तब प्राचार्या ने बोली कि मैनेजमेंट से पूछो क्या होगा। मैं मैंनेजमेंट कमेटी से पूछा तो बोला जाओ परीक्षा नहीं देना होगा, पास हो जाओगे। जब 22 दिसंबर को रिजल्ट आया तो अंकपत्र में दो इंटरनल पेपर में मेरा अनुपस्थिति लिखा है और मुझे अनुत्तीर्ण कर दिया गया। मैंनेजमेंट और प्राचार्या ने मेरा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।

आज आशु किस्कु एण्ड रवि किस्कु मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का विवादों से जन्म से है नाता , यह कॉलेज अब विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा

सराईकेला: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सभी MOIC के साथ बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC- 1 से 4, VHSND, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी की पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, साहियावर यक्षमा जाँच हेतू लक्ष्य निर्धारित करने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। इसके पश्चात्य उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच कराने, हीमोग्लोबिन जाँच में 10 से कम के रिपोर्ट पर लाभुक से समन्वय स्थापित कर बेहतर चिकिसीय सहायता एवं निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें PVGT टोला में सभी के हीमोग्लोबिन, सिकल सेल एनीमिया की जांच करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा जिला के सभी क्षेत्रो में अभियान चलाकर 31 जनवरी से पूर्व शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, CDPO, MO तथा BEEO कॉ माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजीत कर योजनाओं को निश्चित समयावधी पे पूर्ण करने तथा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी ANM एवं सहिया दीदियो का क्षत्राणीधिकार निर्धारित कर विभिन्न योजनाओं की जवाबदेही तय करने तथा ऐसे MTC जँहा 75% से कम ऑक्युपेंसी है सम्बन्धित MOIC एवं CDPO को शोकॉज करने तथा सभी विद्यालय में माह में एक बार स्वास्थ्य जाँच चैम्प लगाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी MOIC को क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रो में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, WHO के पदाधिकारी एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आद्रा प्रमंडल के बोकारो, बर्नपुर,जयचंडी पहाड़ और बिष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया UOM (UTS on mobile) एप्प एवं ATVM जागरूकता अभियान"

सरायकेला : आद्रा मंडल में यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु UOM (UTS on mobile) एप्प तथा ATVM मशीन का अघिक से अधिक उपयोग करने के लिए आद्रा मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रीयो को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है, इस प्रयास में अनारक्षित टिकट प्राप्त करने हेतु UOM (UTS on mobile) एप्प की व्यवस्था की गई है।

UOM (UTS on mobile) एप्प एक मोबाइल टिकटिंग एप्प है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतार में इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होगी। वे UOM (UTS on mobile) एप्प और ATVM मशीन का उपयोग कर अनारक्षित टिकट, सीजन टिकट, आदि आसानी से प्राप्त कर सकते है।

इस क्रम मे आज दिनांक-10.01.2024 को आद्रा मंडल के बोकारो, बर्नपुर, बिष्णुपुर और जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशनो पर UOM (UTS on mobile) एवं ATVM के उपयोग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया और यात्रियों को UOM (UTS on mobile) एप्प तथा ATVM के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही UOM (UTS on mobile) एप्प में पंजीकरण, एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने, एप्प वॉलेट रिचार्ज तथा ATVM का उयोग कर टिकट प्राप्त करने आदि की जानकारी प्रदान की गई। यह जागरूकता अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगे भी जारी रहेगी।

सराईकेला: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” अभियान


सरायकेला : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” के सकारात्मक परिणाम के लिए 10 जनवरी 2024 को VC की गई।

उक्त VC में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सरायकेला सरसावा

की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, aap, APO एवं सभी BEEO, BPO, BRP CRP, FM, ST उपस्थित थे।

सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान से संबंधित अभियान को 100% शत्-प्रतिशत् कार्यरूप दिए जाने का निदेश दिया गया ।

अगामी 11.01.2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 08:30 बजे से 09.30 तक सभी विद्यालय के सभी विद्यार्थी कार्यक्रम को संचालित करते हुए सीटी बजाकर विद्यालय आएंगे। इस क्रम में सभी अधिकारियों / कर्मियों/शिक्षकों/माता-पिता / जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिकों को सीटी बजाते हुए बच्चों के साथ तस्वीर लेते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे (X) (पूर्व में ट्वीटर) फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसप, यू-ट्यूब, स्नैपचैट एवं अन्य पर कैप्सन के साथ अनिवार्य रूप से शेयर करने का निदेश राज्य से दिया गया है।

जानकारी हो कि “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् रॉची के पत्रांक ME-01/1225/2023/100 रॉची दिनांक 08.01. 2024 के निदेश के अनुपालनार्थ किया जा रहा है।

स्कूलों में ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान शुरू करने का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना और बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का दोबारा नामांकन कराना है।

शिक्षा सचिव के रविकुमार

एवं झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण पासी द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे हैं।

अभियान के राज्य पदाधिकारी बादल राज को जिले में चलाई जा रहे ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान की जानकारी दी जा रही है,

‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला की फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी

सरायकेला:चांडिल के आसनबनी में विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन।

सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र में आसनबनी में विधायक योजना से स्वीकृत दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन बुधवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा दो योजनाओ का निर्माण 12 लाख 85 हजार 8 सौ रुपये कि लागत से कराया गया।

जिसमें आसनबनी में गौर मंडल घर से रवि डीहा के घर तरफ 500 फीट पीसीसी 6 लाख 96 हाजार 5 सौ रुपये व शाही झरना में गोड़े मांझी के घर से दरवार मेला तक 4 सौ फीट पीसीसी 5 लाख 89 हजार 3 सौ रुपये कि लागत से कराया गया।

विधायक ने कहा ग्रामीणों का मांग को देखते हुए उक्त सभी योजनाओं का निर्माण कराया गया है। योजना का निर्माण से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, हीरा लाल महतो, रुही दास मांझी, बिन्दा सिंह, गुरुतन उरांव, शंभू उरांव, लक्खी प्रिया मंडल, साधना मंडल, कांचन डीहा, अन्यान्न पाल, प्राथना मंडल, सोमपा मंडल, रुपाली मंडल, संजीत महतो समेत आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

सरायकेला: बंगाल के मिंटू सूत्रधर 18 बर्षों से बना रहा है चांडिल क्षेत्र में मूर्ति,20 हजार की डिजाइन वाले मूर्ति की मिला है आर्डर।

सरायकेला : कोल्हान में बसंत पंचमी को देखते पश्चिम बंगाल के चढ़ीदा से मिंटू सूत्रधर झारखंड राज्य में अपना हुनर दिखाने पहुंचे । आगामी 14 फरबरी को बिद्धा के देवी मां सरस्वती माता की पूजा अर्चना होने वाले हे। इसे देखते हुए कोल्हान के विभिन्न जगह पर मूर्तिकार ने डेरा डाल चुके ओर मूर्ति बनाने के लिए , खड़,विचाली ,सूतली, पटरी, बांस के सहयोग से मां सरस्वती माता की विचालि से ,(मां

परीकाटा मुंह ) बनाने जा रहा हे।

कहा के यह कारीगर

पुरुलिया जिला के बाघमुडी थाना क्षेत्र के चढ़ीदा गांव सूत्रधर की बहुल गांव माना जाता हे।इस गांव के लोगो बारों महीना मूलभूत रूप से मूर्ति बनाते हे,ओर जीविका जीवन यापन करते हे।बचपन से इन परिवार के लोग जुड़े हे ,ओर अपना पहचान बना लेता । सूत्रधर गांव में 300 परिवार के लोग निवास करते हे।

इन परिवार के लोगो द्वारा विभिन्न प्रकार के मूर्ति और मुखोस बनाया जाता अपना और इसी से जीविका चलता हे। मिंटू सूत्रधर चढ़ीदा ने बताया की सीजन के समय मूर्ति बनाने के लिए ,18 बर्ष से सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से जुड़ा हु,साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर , उड़ीसा राज्य में विश्वकर्मा पूजा ,दुर्गा पूजा, काली पूजा ,मनसा पूजा ,गणेश, लक्ष्मी ,ओर सरस्वती पूजा के सीजन पर घर से निकल जाते हे।ओर ऑडार के अनुसार उस जगह पर पांच से छह कारीगर के साथ काम करते रहते हे।ओर लोगो का विश्वास जीतना हम लोगो का मुख्य उद्देश्य हे, हर तरह के मूर्ति बनाकर दिखाते जिसे पार्टी खुश हो जाते हे।

चांडिल बाजार में दो जनवरी 2024 से पांच कारीगर के साथ बसंत पंचमी में मां सरस्वती माता की मूर्ति बनाने के लिए तैयारी में जुटे हूं , इस बर्ष 130 मूर्ति बनाने जा रहा हु , प्रत्येक मूर्ति का साइज 3,4 ,6,10, फिट का मूर्ति बनाया जा रहा हे। सबसे बड़े मूर्ति का 20 हजार रुपया ऑडार

मिला हे। डिजाइन के अनुसार मां का मूर्ति का कीमत होता है ,शुरू 6 रुपया से लेकर 20 हजार का मूर्ति बनाया जा रहा हे। मकर संक्रांति के कारण अबतक ऑडार दो मूर्ति का मिला पर्व पार हो जाने के बाद ,सभी मूर्ति की ऑडार मिल जाएगा ।15 फरबरी के बाद हम लोग आपने घर चले जाएंगे ,मूर्ति बनाकर जो कमाई होता है उसी से जीवन गुज़ार बसर होता, सीजन के समय हम लोग घर में नही रहते सभी लोग।मूर्ति बनाने के लिए ,झारखंड ,उड़ीसा आदि।राज्य में जाकर मूर्ति बनाने की ऑडार लेकर कार्य करते हे।मूर्ति की आकृति को निखारना हमारे हाथी की कमाल हे।ओर शिल्पिकार परिवार के लिए भगवान विश्वकर्मा असीम कृपा माने जाते हे।तभी चलकर हम लोगो अच्छे मूर्ति बनाते हे।

सरायकेला :कुकड़ू के हेंसालोंग निवासी हरेंद्र महतो के बेटी का विधायक ने कराया टीएमएच से 63 हजार का बील माफ।

सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड के जानूम पंचायत अंतर्गत हेंसालोंग निवासी हरेंद्र महतो के बेटी ममता महतो का बुखार संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान ममता महतो का अस्पताल में बकाया बील काफी हो गया। उनके पिता हरेंद्र महतो ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी झामुमो नेता सपन महतो को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया।

विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके 63 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई। विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए हरेंद्र महतो ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

अंडा के दर्जनों गांव के लोग शाम ढलते हीं हाथी के आतंक से भयभीत

रातजगा कर रहे हैं लोग ,घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आंडा में बिगत 3 जनवरी से गजरात के आतंक से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

मंगलवार की रात्रि हाथी की झुंड में 16 हाथी के साथ एक वेबी हाथी दो बड़े हाथी बच्चे झुंड में शामिल है।

जिसके कारण इस हाथी के झुंड एक सप्ताह से ये झुंड हुटू खेड़वन में डेरा डाला हुआ है। बिगत छः दिन पूर्व इस झुंड के एक हाथी साथी अंडा गांव के रहिन सिंह घरों के सिंचाई कुआं एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा ड्राइव कराने के समय कुंआ में गिर जाने के बाद रेस्क्यू के दौरान मौत।

जिससे हाथी की झुंड खोए हुए साथी हाथी की झुंड मनुष्य को देखते ही आक्रामक हो जाती है और दौड़ाने लगते है।

जिसके कारण ग्रामीण भयभीत व दहशत की माहौल में जीने पर मजबूर है। दिन भर हाथी का झुंड जंगल में डेरा डालते हैं और शाम ढलते ही खेत खलिहान और घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा है।इस दौरान कई घर को क्षतिग्रस्त किया है।साथ ही डूब क्षेत्र के किसान द्वारा खरीफ फसल जैसे आलू,बैंगन, गोभी,कद्दू,लौकी,खीरी,टमाटर आदि फसलों को रौंद डाला।बीते रात हाथी का आतंक अंडा,कल्याणपुर, लावा,काशीपुर,हेबेन,मुरूगडीह,बांदू आदि गांव में शाम ढलते ही हाथी कोहराम मचाते हैं।इन किसानों का क्षतिपूर्ति किया जैसे शिवराम पंडा का एक क्वीटल आलू को निवाला बनाया।इसके अलावा वन घर में रामनाथ सिंह लक्ष्मीकांत सिंह व गुरूचरण महतो श्रीकांत महतो,किरीटी महतो रतन महतो,गणेश सिंह एमएल महतो समेत कल्याणपुर के सोनाराम गोराई, एवं जटल गोराई का करीब डेढ़ क्वींटल आलू खाया।

चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों लगातार आश्वासन दिया जा है कि हाथी को इस क्षेत्र से जल्द भगायेंगे। लेकिन वन विभाग का आश्वासन कोरा साबित हुआ।हाथी इस क्षेत्र में डेरा जमाने रखा है।जिसके कारण प्रभावित होकर ग्रामीण वन विभाग के प्रति आक्रोशित व नाराजगी देखा गया।

चाईबासा से बड़ी खबर :भाकपा माओवादी ने अपने पुराने साथी नेलशन भेंगरा को गोली मार कर की हत्या

शव को लाने की जुगत में जूटी पुलिस

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के बाहर नक्सल प्रभावित जराईकेला थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी ने अपने पुराने साथी नेलशन भेंगरा की गोली मार हत्या कर दी ।

सूत्रों अनुसार जानकारी मिला 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे हथियारबंद नक्सली समठा गांव पहुंचे और नेलशन भेंगरा को उसके घर से उठा कर अपने साथ ले गये। माओवादी ने पहले नेलशन की जमकर पिटाई की, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है ।

सूत्रों की मानें तो पुलिस व सीआरपीएफ के जवान सारंडा के जराईकेला, मनोहरपुर और छोटानागरा क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा खुद तिरिलपोसी में ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस नेलशन भेंगरा का शव बरामद करने का प्रयास कर रही है।

ज्ञात हो की दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया था नेलशन भेंगरा

बता दें कि नेलशन भेंगरा सारंडा जंगल क्षेत्र के जराईकेला थाना अंतर्गत समठा गांव का निवासी था । नेलशन लंबे समय से बड़े नक्सलियों के साथ जुड़ा था. वह पुलिस के संपर्क में भी था । नेलशन भेंगरा को ओडिसा की बिसरा थाना पुलिस ने मई 2023 में एक सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो माह पहले ही वह जेल से बाहर आया था।

वहीं नेल्शन भेंगरा को ओडि़सा की बिसरा थाना पुलिस ने मई 2023 में एक सड़क निर्माण कंपनी से नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में पकड़ जेल भेजी थी।दो माह पहले हीं वह जेल से छूटा था। ओर मौत को गले लगा लिया ,भागता फिरता रहा यह हार्डकोर नक्सली और अंतिम में आपने ही साथी द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दिए।

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन चांडिल के हर मंदिर और हर घर में जलेगा दीप

सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के श्री श्री 108 खेलाईचंडी बजरंग दल आखड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद रामलला का मूर्ति स्थापित के दिन 22 जनवरी की दिन , ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सभी मंदिर और घरों में दिपावली की तरह उत्सव के रूप में मनाने की निर्णय लिया गया। 

इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जय श्री राम के नारे के साथ साथ  प्रत्येक घरों में एक झंडा का वितरण किया जाएगा तथा हर घर में भगवा का झंडा लहारेगा । नगरवासियों के सभी लोगो को प्रेरित किया जायेगा की एक झंडा आपने घर पर लगाएं ।

 उस दिन टेंपू के माध्यम से माइक से लोगों को जागृत किया जाएगा कि साफ सफाई और मंदिर कि धुलाई करे और 21 जनवरी को फूलों से सजाया जाए ।

 क्षेत्र में नगर वासियों को राम लला की यादों में केला पौधा लगाया जाएगा , दशरथ राजा के पुत्र श्री राम ने 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे थे , उस समय भरत और नगर वासियों ने अयोध्या नगरी  के भव्य रूप से सजाया और धूमधाम के मनाया गया था।अब हम लोगो को 5000 बर्ष के बाद हमे यह सौभाग्य प्राप्त हुया है। 

जिसे हम लोग धूमधाम से राम लाला का नव मूर्ति की स्थापना कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा, हवन होने करने जा रहे हैं। जिसको देख आज हम भारवासी उत्साह पूर्वक आपने गांव में धूम धाम से मनाएंगे। जिसके लिए तैयारी में जुटे हैं।