गिरिडीह:Civic Action Program के तहत CRPF की 154वीं Battalion द्वारा ग्रामीणों,बच्चों व युवाओं को सामग्रियों का वितरण व चिकित्सा जांच
गिरिडीह:सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन के खोलोचूंआ स्थित चार्ली कम्पनी द्वारा आज ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।
बटालियन कमांडेंट अच्युतानंद के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय खुरडीह में सेकेंड कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में खोलोचुंआ और खुरडीह के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और युवाओं को साड़ी,स्कूली बैग, पेंसिल, नोट बुक, बैट-बॉल, फुटबॉल आदि का वितरण किया गया। इस दौरान लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी।
मौके पर सेकेंड कमांडेंट ने कहा कि जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है।सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। सीआरपीएफ द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्रों में लगाये जा रहे इस प्रकार के शिविर गरीब तबकों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
उन्होने जनता से जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील की। मौके पर सीआरपीएफ निरीक्षक रत्न लाल, मेडिकल ऑफिसर हर्ष कुमार, मुखिया एतवारी हेम्ब्रम, उप मुखिया हरिलाल सोरेन,पंसस अनिता सोरेन और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
Jan 10 2024, 21:54