/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:अज्ञात हमलावरों ने बस मालिक को मारी गोली,घायल अवस्था में रांची रेफर Giridih
गिरिडीह:अज्ञात हमलावरों ने बस मालिक को मारी गोली,घायल अवस्था में रांची रेफर


गिरिडीह:गिरिडीह व हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्र के ढलकीटांड़ मंदिर के पास हजारीबाग-बगोदर मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने निजी बस मालिक तिलेश्वर साहू पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली फायरिंग कर फरार हो गए। लेकिन गोली लगने के बाद बस मालिक तिलेश्वर साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बस मालिक की गोली तो निकालने की बात सामने आई है। लेकिन गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर और हजारीबाग की बरकट्ठा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार नायक बस मालिक तिलेश्वर साहू अपने बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान घटनास्थल पर पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया और उन्हें तीन गोली मारकर कर फरार हो गए। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।

इधर देर रात हुए घटना को लेकर बस मालिक तिलेश्वर साहू के भाई ने हजारीबाग के कुछ बस मालिक और मैनेजर काबिर अंसारी, सूरज यादव, मुन्ना गोप समेत अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूट परमिट के कारण उनके भाई के साथ इन लोगो ने पहले भी मारपीट किया था।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:Civic Action Program के तहत CRPF की 154वीं Battalion द्वारा ग्रामीणों,बच्चों व युवाओं को सामग्रियों का वितरण व चिकित्सा जांच

गिरिडीह:सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन के खोलोचूंआ स्थित चार्ली कम्पनी द्वारा आज ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।

बटालियन कमांडेंट अच्युतानंद के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय खुरडीह में सेकेंड कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में खोलोचुंआ और खुरडीह के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और युवाओं को साड़ी,स्कूली बैग, पेंसिल, नोट बुक, बैट-बॉल, फुटबॉल आदि का वितरण किया गया। इस दौरान लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी।

मौके पर सेकेंड कमांडेंट ने कहा कि जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है।सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। सीआरपीएफ द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्रों में लगाये जा रहे इस प्रकार के शिविर गरीब तबकों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

उन्होने जनता से जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील की। मौके पर सीआरपीएफ निरीक्षक रत्न लाल, मेडिकल ऑफिसर हर्ष कुमार, मुखिया एतवारी हेम्ब्रम, उप मुखिया हरिलाल सोरेन,पंसस अनिता सोरेन और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

गिरिडीह में कुपोषण निवारण हेतु समर अभियान का हुआ शुभारंभ

गिरिडीह:झारखंड राज्य में कुपोषण एवं एनीमिया एक गंभीर समस्या है।राज्य के लोगों की खुशहाली एवं प्रगति के लिए आवश्यक है कि हम इस समस्या से जल्दी से जल्दी निजात पाए इसी को देखते हुए झारखंड राज्य में कुपोषण निवारण के लिए समर अभियान आरंभ किया गया।

इस अभियान के तहत गांव-गांव से घर-घर से कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों किशोरियों युक्तियां धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी और उनका उचित इलाज किया जाएगा। प्रथम चरण में अभियान की शुरुआत राज्य के पांच जिले यथा सिमडेगा,पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज,लातेहार,चतरा में किया गया।

जिले में सफलता के उपरांत अब तक 20000 कुपोषित बच्चों को ठीक किया गया। इसी को देखते हुए सात नया जिले में समर अभियान आरंभ किया गया जिसमें हमारा गिरिडीह जिला भी शामिल किया गया है।

भाजपा धर्म की आड़ में लोगों को गुमराह कर रोजगार से भटका रही है: राजकुमार यादव

गिरिडीह:जिले में गावां के विष्णिटीकर में पूर्व विधायक राजकुमार यादव आवास पर भाकपा माले गावां दक्षिणी भाग के अगुवा साथियों की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में लेवी,नवीकरण,सदस्यता,

16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के नेता सह धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा गावां प्रखंड सचिव मो मुस्लिम अंसारी व संचालन दिनेश पांडे ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि 16 जनवरी 2024 को झारखंड के जननायक शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चलना है,आज हमारे देश में संविधान,लोकतंत्र और हमारी आजादी खतरे में हैं और भाजपा लगातार धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करके रोजगार से भटका रही है, महगांई पर मोदी सरकार चर्चा नहीं करती है, इन तमाम मुद्दो के लेकर हम सभी साथियों से अपील करते हैं कि सभी साथी लग जाए गांव गांव जाकर पूरी तैयारी करें और 16 जनवरी की जनसंकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाए, इस बार कोडरमा लोकसभा में भाकपा माले मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगी और भाजपा को हरायगी।

मौके पर पूर्व मुखिया केशो प्रसाद यादव, गदर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव, पंसस प्रतिनिधि इंद्रेव यादव, रामस्वरुप यादव, गांधी यादव, सुधीर भुइयाँ, जितेंन्द्र यादव, तिलक यादव, नंदलाल स्वर्णकार, विजय यादव, बिनोद यादव, मनोज सिंह,दिनेश यादव, मालती देवी,जासो देवी समेत काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह: डुमरी भाग संख्या 32 जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने बीडीओ के जांच प्रतिवेदन पर उठाए सवाल


गिरिडीह:जिले में डुमरी भाग संख्या 32 जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर प्रखण्ड अंतर्गत इसरी बस्ती कब्रिस्तान चाहरदिवारी की जांच को पक्षपातपूर्ण बताते हुए अपने स्तर से ही

उसकी दुबारा जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बीडीओ द्वारा जो जांच प्रतिवेदन जिला भेजी गई है वह बिल्कुल ही सवेंदक/लाभुक के पक्ष में भेजी गई है।लिखा कि कब्रिस्तान चाहरदिवारी कार्य के निररीक्षण उपरांत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि वहां पहले से सरकारी राशि से बाउंड्री की गई थी,वह थोड़ा सा भी क्षतिग्रस्त नहीं हुई है और उसी से सटाकर पुनः कल्याण विभाग के द्वारा चाहरदिवारी की जा रही थी।

लिखा कि जब यह मामला उजागर हुआ और अखबारों में आया तब आनन फानन में पूर्व की चाहरदीवारी जेसीबी से तोड़ी गई जबकि बिना जेई की जांच के बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन में लिख दिया गया है

कि प्राक्कलन के अनुरूप वहां कार्य हुई है तथा पुरानी चाहरदिवारी गिरी हुई थी।उन्होंने कहा है कि डुमरी बीडीओ द्वारा इस तरह का जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही इस तरह की जांच प्रतिवेदन भेजना न्यायोचित नहीं है।लिखा है कि वर्तमान समय में डुमरी में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है।

गिरिडीह:बीडीओ डुमरी - अबुआ आवास योजना के तहत अयोग्य लाभुकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

गिरिडीह:झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना में भरे जा रहे फॉर्म के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी अन्वेषा ओना ने आज़ अधिसूचना जारी करते हुए डुमरी प्रखण्ड के सभी निवासियों को निर्देश दिया है कि कोई भी संपन्न व्यक्ति अबुआ आवास योजना के तहत आवास के लिए आवेदन नहीं करें, जांच उपरान्त अयोग्य पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।

इस संबंध में प्रखण्ड कार्यालय में एक सूचना लगाई गई है।जिसमें लिखा है कि अबुआ आवास योजना के अंतर्गत अगर कोई भी अयोग्य लाभुक आवास हेतु आवेदन करते हैं तो जांचोपरांत उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा।

यहां बता दें कि राज्य सरकार द्वारा उपर्युक्त योजना गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए संचालित किया जा रहा है।जिसमें तीन कमरों के मकान उपलब्ध कराने की बात कही गई है।साथ ही हाल ही में राज्य भर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भारी संख्या में इस योजना के तहत लोगों द्वारा आवेदन जमा कराए गए हैं।

इसे लेकर यह शिकायत की जाती रही है कि पक्के घरों में निवास करने वाले लोगों ने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करा दिए हैं।जिससे जांच संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गिरिडीह:आदिवासी बहुल गांव में अपने ससुराल आए हुए युवक पर चली तीर,हुआ गंभीर रूप से घायल


गिरिडीह। जिले में पीरटांड़ प्रखण्ड का एक आदिवासी युवक तीर लगने से जख्मी हो गया है। घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक आदिवासी बहुल प्रखण्ड पीरटांड़ थाना क्षेत्र के टिंडवाडीह का रहने वाला सिकंदर सोरेन है।

इस संबंध में बताया जाता है कि टिंडवाटांड के रहने वाले जीतन सोरेन का पुत्र सिकंदर सोरेन अपनी पत्नी के साथ वंदना पर्व मनाने के लिए राजो नवासार स्थित ससुराल गया हुआ था।यहीं किसी व्यक्ति ने नशे की हालत में उस पर तीर चला दिया। तीर सीधा सिकंदर के पैर में जा घुसा।

इधर तीर लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके पैर से रक्त की प्रवाह होने लगा। आनन फानन में उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया।हालांकि चिकित्सको ने उसके पैर से तीर निकाल दिया है। लेकिन घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

गिरिडीह:2 अलग अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का स्टूडेंट्स से लदी वैन व ऑटो में हुई टक्कर


गिरिडीह:आज मंगलवार की सुबह की शुरुआत अलग अलग दो स्थानों पर घटित दुर्घटनाओं के साथ हुई।जिसमें जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहली दुर्घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 19(पूर्व एनएच 2) पर इसरी के कलाली रोड के निकट हुई।जिसमें आज अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हाई वे के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।बताते हैं कि वहीं पास एक एक बाइक नं यूपी 61 ए 25

डबल्यू 2587 पड़ा मिला।बाइक के केवल पीछे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त था।घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गई।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं दूसरी दुर्घटना गिरिडीह देवघर मार्ग पर हुई। जहां स्कूल वैन और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमें स्कूल वैन पर सवार बच्चे तो बाल बाल सुरक्षित बच गये। लेकिन ऑटो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय एक नर्सिंग होम में चल रहा है।यह घटना भी आज अहले सुबह गिरिडीह-देवघर एनएच 119ए पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोमापहाड़ी के पास घटित हुई।

मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह एनएच 114 ए पर डोमापहाड़ी के पास सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वैन और एक ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस टक्कर में स्कूल वैन के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ है। वहीं ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में स्कूल वैन पर सवार स्कूल बच्चों को कोई बड़ी चोटें नहीं आई है।

मां द्वारा बेटी को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में दूसरा अभियुक्त हजारीबाग से हुआ गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला में मां द्वारा अपनी पुत्री की हत्या के मामले को लेकर थाना परिसर में आज बगोदर सरिया डीएसपी नौशाद आलाम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। 

उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को हरिजन टोला में गोली लगने से रुखसार प्रवीण की हत्या हुई है। युवती का प्रेम गैरजातीय है। इसे लेकर गिरिडीह जिला अधीक्षक के निर्देश पर एक कमिटी गठित कर आगे की करवाई की गई। जिसमें मृतका की अभियुक्त मां फरजाना प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल फायर गोली का अग्र भाग एवं खून लगा हुआ कपड़ा जब्त किया गया।

एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि मृतका की शादी उसके मां बाप द्वारा तय किए गए लड़के से नही करना चाहती थी। जब अभियुक्त फरजाना प्रवीण ने यह बात अपनी बहन के पति साबिर अंसारी को बताया तो साबिर अंसारी के द्वारा एक देशी पिस्टल साथ में एक गोली अभियुक्त फरजान प्रवीण को दिया तथा चलाने का तरीका भी बताया और अपनी बेटी को पिस्टल दिखा कर डरा धमका कर किसी तरह से समझाने को बोला गया और नही मानने पर दिमाग या दिल मे गोली मारना, तभी मरेगी यह बात साबिर अंसारी के द्वारा बताया गया। 

वहीं फरजाना खातून द्वारा अपनी बहन के पति के बहकावे में आकर उसके द्वारा बताये अनुसार ललाट में गोली मार कर अपनी पुत्री रुखसार प्रवीण की हत्या कर दी गई।इस संबंध में बगोदर थाना भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया एवं गठित टीम कर पेलावल थाना जिला हजारीबाग अंतर्गत से साबिर अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

गठित टीम मे अनुमड़ण्ल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुअनि संगम पाठक, चंदन कुमार सिंह,नरेश कुमार महतो सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

गिरिडीह:हेल्पिंग कॉर्प्स ने अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन,


गिरिडीह:हेल्पिग कॉर्प्स फाउंडेशन ने डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की।

 इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स के जिला संयोजक ने बताया कि प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों में आम जन मानस को छोटे छोटे कामों को लेकर बार बार अंचल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अंचल कार्यालय के परिसर में बिचौलियों व दलालों का जमावड़ा रहता है। जब ग्रामीण क्षेत्रों से भोले भाले लोग अपने कार्य को लेकर अंचल आते हैं तो यह बिचौलिए उन्हें अपने जाल में फंसाकर दाखिल खारिज, प्लॉट एंट्री व एलपीसी जैसे कार्यों के लिए अंचल कर्मियों की सांठगांठ से मनमाने रुपए ऐंठते है,जबकि रुपए न देने वालों को झूठा कारण और नियम बताकर महीनों अंचल के चक्कर काटने पड़ते हैं।

वही कहा कि इस मामले पर जल्द पहल न होने पर हेल्पिंग कॉर्प्स लोगो के हित में गिरिडीह उपायुक्त को भी मामले से अवगत करवाएंगे । वहीं इस मामले पर डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा ने जल्द पहल की बात कही है। व आश्वासन दिया है कि राजस्व कर्मचारी कम होने के कारण पंचायत सचिवालय में महीने में 2 दिन उपस्थित रहकर ज़मीन संबंधित कार्यों को करेंगे। 

इस दौरान एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के जिला संयोजक सुनील महतो, एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के प्रखंड समन्वयक अजय कुमार रजक आदि उपस्थित थे।