*कोतवाल की महिला फरियादी से चैट- बहुत सुंदर हो ,सो गई क्या, उठने पर काल करना, सब डिलीट कर दिया करो, महिला के पति ने उच्चाधिकारियों से शिकायत*
रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की एक महिला से की गई कथित व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल हो गई है। चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। चैटिंग के अधिकांश मैसेज डिलीट भी किए गए हैं,लेकिन कुछ अश्लील मैसेज मौजूद हैं। हालांकि इस चैटिंग के प्रामाणिकता की पुष्टि स्ट्रीट बज नहीं करता है। उधर महिला के पति ने दोनों के बीच हुई चैटिंग को पकड़ा तो उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि उसको जुबान बंद रखने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पति ने कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर सभी साक्ष्य के साथ शिकायत की है।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के रहने वाले युवक के कहना है कि कुछ माह पहले उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ी कि जिसकी शिकायत की नौबत आ गई और उसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी कोतवाली पहुंच गई थी। जहां पर कोतवाल ने उसकी पत्नी को देखा और महिला को अपना निजी नंबर दे दिया। इसके बाद कोतवाल उसकी पत्नी से चैट करने लगे। इसके बाद उन दोनों में चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग भी शुरू हो गई । जब एक दिन महिला के पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर यह चैटिंग देखी तो वह हैरान हो गया।
उसने चैटिंग के कुछ अंश की कॉपी भी कर ली । आरोप है कि जब कोतवाल को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने महिला के पति को दोनों के बीच न आने की धमकी भी दी। पीड़ित पति का कहना है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी। पीड़ित पति ने आपकी पत्नी और कोतवाल की चैटिंग के अंश डीजीपी को भेजकर कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी को कोतवाल ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है। वायरल चैटिंग में कोतवाल महिला को सचेत करते हैं कि सारे मैसेज डिलीट कर दिया करें। इसके बाद भी इश्क छुपाए नही छुपा और इन दिनों की चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लोग मजे ले कर पढ़ रहे हैं।
डीजीपी कार्यालय भेजी गई चैट की पूरी कापी
चैट में सो गई क्या, फोन क्यों नहीं उठाती ? यह सवाल कई बार पूछा गया। वायरल चैटिंग में अधिकांश मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं । चैटिंग के कुछ अंश शेष है । जिसमें अलग अलग दिनो में लिखा गया है कि जल्दी सो गई, सो गई क्या? एक स्थान पर अश्लील मैसेज लिखा गया है। पीड़ित पति ने अलग अलग डेट में महिला के साथ हुई चैटिंग की पूरी कॉपी डीजीपी को भेजी है। कोतवाल की महिला के साथ चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है ।
क्या बोले जिम्मेदार
सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल के आयेंगे उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।
Jan 10 2024, 20:25