/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन की तैयारी युद्ध स्तर पर हुई तेज* Ayodhya
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन की तैयारी युद्ध स्तर पर हुई तेज*

भारत सरकार के सूचना प्रसारण सचिव ने अयोध्या में भ्रमण करके लिया तैयारियों का जायजा

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर तेज कर दी गई है । इसी कड़ी में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चन्द्रा द्वारा आज अयोध्या का श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के आलोक में दूरदर्शन, आकाशवाणी आदि के प्रचार प्रसार के स्थलों के चिन्हांकन हेतु श्रीराम जन्मभूमि परिसर के नियंत्रण कक्ष में मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं अन्य वरिष्ठ सुरक्षा के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी ।

इस अवसर पर प्रसार भारती सहित आकाशवाणी आदि केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि, नगर निगम के अपर आयुक्त शशिभूषण राय सहित अपर महानिदेशक विजय कुमार, गार्गी मलिक निदेशक समाचार, आत्मप्रकाश मिश्र सहायक निदेशक कार्यक्रम, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी, मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी स्थानीय संजयधर द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

इस बैठक में मण्डलायुक्त ने उपनिदेशक सूचना को केन्द्रीय सरकार के तथा स्थानीय प्रतिनिधि संजयधर द्विवेदी एवं अनिल सिंह को निर्देश दिया कि आप लोग प्रस्तावित मीडिया सेन्टर एवं कार्यक्रम स्थल को पूरी टीम को भ्रमण करायें। इसके क्रम में केन्द्रीय सचिव द्वारा मंदिर परिसर का भ्रमण करके कैमरे आदि के स्थापना के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा केन्द्रीय सचिव द्वारा अपने भ्रमण के अगले चरण में अयोध्या में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर एवं प्रेसक्लब का भी भ्रमण किया गया तथा यहां भी मीडिया सेन्टर बनाया जायेगा।

इसी के क्रम में उपनिदेशक ने बताया कि इस मीडिया सेन्टर को दिनांक 16 जनवरी 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित पत्रकारों की उपस्थिति में शुरू किया जायेगा और सचिव द्वारा अगले चरण में राम की पैड़ी एवं अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय का भी भ्रमण किया तथा यहां पर भी मीडिया को पूरी व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया।

मौके पर आयुक्त गौरव दयाल के निर्देशानुसार निदेशक सूचना उ0प्र0 से वार्ता किया गया जिस पर यह निर्णय लिया गया है कि विगत भूमिपूजन कार्यक्रम 5 अगस्त 2020 एवं दीपोत्सव की तरह मीडिया सेन्टर बनाया जायेगा तथा इसकी शुरूआत भी दिनांक 16 जनवरी से की जायेगी। इसमें बाहर से मीडिया आने वाले तथा स्थानीय मीडिया आदि के मानकों एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार वही से पास आदि जारी किये जायेंगे तथा बाहर से आने वाले सभी पत्रकारों की सूची उत्तर प्रदेश सूचना निदेशालय मीडिया सेन्टर लोकभवन में तैयार की जायेगी तथा वहां से निदेशक/अपर सूचना निदेशक से अनुमोदन के बाद उनका पास लखनऊ में दिनांक 20 जनवरी 2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा।

जिससे कि आने जाने में कोई दिक्कत न हों तथा रामजन्मभूमि परिसर का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम द्वारा जिसमें दूरदर्शन की टीम द्वारा किया जायेगा। इसमें यह भी हुआ कि इसकी बैठक जब एसपीजी के साथ होगी इसके निर्णय की जानकारी मीडिया को दी जायेगी।

इसी क्रम में सचिव ने कहा कि केन्द्रीय और राज्य सरकार के मीडिया के अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करें। यह राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है इसमें मीडिया के इकाईयों तथा दूरदर्शन आकाशवाणी और सूचना विभाग के साथ बेहतर समन्वय की आवश्यकता है। इसके सम्बंध में 1-2 दिन में दिशा निर्देश जारी कर दिये जायेंगे इसलिए मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर सभी जगह कवरेज हो रहे है कोई भी मीडिया सहयोगी कवरेज कर सकता है तथा कोई रोक नही है लेकिन मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों आदि से समन्वय बनाकर कवरेज करें तथा स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि अपने अपने स्टेट हेड से अपनी सूची सूचना निदेशालय में जमा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ।

जिससे कि समय से कार्यवाहियां किया जा सके तथा उपनिदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह ने विगत कार्यक्रमों की तरह सहयोग की सभी मीडिया सहयोगियों से अपील की है।

*पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने हजारों लोगों से की मुलाकात और किया सम्मानित*

अयोध्या।आज अयोध्या जनपद के अति पिछड़ा वर्ग के हज़ारों भाइयों, पितातुल्य बुजुर्गों और माताओं को अपने कॉलेज पर बुलाकर उनका कुशलक्षेम जानकर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण करते हुए उनके साथ सदैव एक भाई और एक बेटे के रूप में खड़े होकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाकर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह "बब्लू भैया" ने सभी को जैकेट वितरण किया ।

आये हुए सभी लोगों ने भी अपना हाथ खड़ा करके पूर्व विधायक बब्लू सिंह को अपना भाई स्वीकारते हुए हर परिस्थित में साथ खड़े रहने का संकल्प लिया । आज मोस्ट बैकवर्ड (कहार,लोहार,बढई,चौरसिया,मौर्या)का कार्यक्रम पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने अपने विद्यालय कोटसराय मे किया जिसमे नास्ता व जैकेट वितरण हुआ ।

*रालोद कार्यकर्ताओं ने किया उप गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव*

अयोध्या ।गन्ना किसानों की मांगों को लेकर उपगन्ना आयुक्त कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं, किसानों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मायाराम वर्मा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर गन्ना आयुक्त लखनऊ को संबोधित 6 सूत्रीय मांग धरना स्थल पर पहुंचे उपगन्ना आयुक्त संजय गुप्ता को सौंपा ।

धरना स्थल पर ही उपगन्ना आयुक्त संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, सचिव अयोध्या सुनील वर्मा, मुख्य गन्ना प्रबंधक के एम सुगर मिल मसौधा सुनील कुमार चौहान के साथ बैठकर बिंदवार चर्चा हुई जिसमें कई समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया । नैनो यूरिया रासायनिक खाद जो समिति द्वारा किसान को दी जा रही है किसानों को रसीद देने का निर्देश समिति के सचिवों को दिया गया है।

जिन भी सेन्टरो पर गन्ना उतरवायी के नाम पर किसानों से पैसा वसूली की जा रही है उसपर सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को उपगन्ना आयुक्त ने दिया है गन्ना सचिव मसौधा मुकेश कुमार को तत्काल हटाने की जिद पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन मिला है।

धरना प्रदर्शन को राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल,राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव , पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला प्रसाद बागी, धर्मराज पटेल, स्वामीनाथ वर्मा, अशोक कुमार, राम जी राम अध्यक्ष किसान सभा ने संबोधित किया ।

इस मौके पर बेचू लाल कोरी, नेतराम वर्मा सुरजीत वर्मा राम जियावान वर्मा राजू वर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, भोजराज वर्मा ,अनिल वर्मा, मायाराम वर्मा मास्टर , धनीराम यादव, करिया राम वर्मा, रामप्रसाद कोरी, उमाशंकर वर्मा , शैलेंद्र प्रताप सिंह, समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे ।

*अयोध्या में व्यापारियों ने विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा*

अयोध्या।अयोध्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रशासन से मांग किया कि रामपथ पर फुटपाथ पर रेलिग लगाने के बजाय टेड़ीबाजार चौराहा से नयाघाट तक की सड़क को भक्तिपथ के तरीके डेवलप किया जाय।

जिससे सड़क को सीमित होने से बचाने के साथ मेले इत्यादि विशेष प्रायोजनो में भीड़ को चलने मे सुगमता बनी रहे एव फुटपाथ पर रेलिग लग जाने से ग्राहको को दुकानो तक पहुचने में परेशानी होगी जिससे उपरोक्त सड़क के व्यापारियो का व्यापार भी प्रभावित होगा।

व्यापारियों ने कहा कि धार्मिक स्थल होने के नाते यहाँ की दुकाने कटरा टाइप की होने पर यात्रियो को खरीददारी मे आसानी होगी जैसा कि भक्तिपथ की दुकानो पर देखा जा सकती है।

व्यापारियों ने कहा कि रामपथ के फुटपाथ पर लग रहे रेलिग को रोक लगाकर उपरोक्त सड़क को भक्तिपथ के तरीके डेवलप कराने की माग की गई है । ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नंदू ", बृज किशोर पाडें,शिवम् गुप्ता, मंगल मोदनवाल, प्रेम शंकर मिश्रा, संतोष गुप्ता आदि शामिल रहे ।

*22 जनवरी को रहेगा सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश,शराब की दुकानों को भी 22 को बन्द रखने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश*

अयोध्या।अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थान बन्द रहेगा । इस अवसर पर शराब की दुकान रहेगी बंद । उन्होने कहा कि इस अवसर पर जनपद के सभी मंदिर में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक कराया जाएगा अखंड रामायण का पाठ और राम नाम संकीर्तन ।

साथ ही साथ साय काल हर घर और हर मंदिर में जलाए जाएंगे दीपक और 22 जनवरी को अयोध्या में भी मनाया जाएगा बड़े स्तर पर दीपोत्सव । मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि 22 जनवरी को हमेशा के लिए एक पर्व होगा ।

*रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सोनौली बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी:एडीजी जोन*

  

गोरखपुर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व गोरखपुर जोन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए निर्देश दिए हैं।एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने बताया कि सोनौली बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाया जाएगा मकर संक्रांति खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी ।

एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने महराजगंज सिद्धार्थनगर बलरामपुर एसपी को निर्देशित किया है कि एसएसबी के साथ आपसी समन्वय बनाकर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में लगे रहे जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके।

एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने बात चीत में बताया की जोन के अंतर्गत हर जनमानस को सुरक्षा मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

जिससे हर आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके क्योंकि नेपाल का बॉर्डर खुला बॉर्डर होने की वजह से हर व्यक्ति आसानी से आ जा सकता है उन पर निगरानी रखने के लिए आवश्यकता अनुसार ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का निर्देश दे गए है साथ में ही जिला पुलिस एसएसबी के साथ सामंजस बनाकर नेपाल की सीमा पर आम जनमानस को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराए ।

जिसे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए एडीजी जोन ने बताया कि मकर संक्रांति खिचड़ी मेले पर 14 जनवरी को आने वाले हर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखने का निर्देश दिया है किसी भी श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर पर आने वाले को दिक्कत नहीं होना चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश नेपाल से अत्यधिक महत्वपूर्ण श्रद्धालु मकर संक्रांति बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं ।

उनको किसी प्रकार दिक्कत नहीं होगी पुलिस कप्तान को निर्देशित कर दिया गया है।सुरक्षा को लेकर पहले से ही तमाम उपाय किये गए हैं, वर्तमान जरूरत के मुताबिक उसमें बढ़ोत्तरी और आधुनिक तकनीकि का समावेश किया जा रहा है। सुरक्षा के साथ हमारी प्राथमिकता यातायात प्रबंधन की है। यातायात प्रबंधन इस प्रकार किया जा रहा है कि लोगों को जरूरी सूचनाओं की पहले से जानकारी हो और उनको कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

*सोहावल में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना*

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत किसान समस्याओं को लेकर सोहावल तहसील प्रांगण में पांच बिंदुओं को लेकर लगाई गई जैसे तहसील क्षेत्र में बने पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बिना फारवेल्टी मांगे काट दिए गए है उसको तत्काल जोड़ा जाए ।

छूट्टा पशुओ को पकड़वाकर तत्काल गौशाला भेजा जाए, रौनाही टोल प्लाजा पर 500 मी.की परिधि के अंदर आरटीओ द्वारा चेकिंग ना लगाई जाए,तहसील परिसर के बगल बने सुलभ शौचालय को बने लगभग 2 साल से ज्यादा हो गया आज तक नहीं चालू किया गया उसको तत्काल चालू कराया जाए सोहावल स्टेशन रोड की हालात बाद से बदतर हो गई है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ।

आने जाने वाले राहगीर मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तत्काल बनवाया जाए पंचायत में किसी अधिकारी के न आने पर तहसील गेट बंद कर किसान हंगामा करने लगे तब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने आकर ज्ञापन लिया और कहा कि एक हफ्ते में समस्याओं निस्तारण कर दिया जाएगा तब किसान माने ।

पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवारी नरेंद्र विश्वकर्मा राम तीरथ तिवारी दादा मंगरु राम शिवराम लाजवती मुर्तजा अली आसमा बेगम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*छत्तीसगढ़ के किसानों ने जाना बेल, बेर व आंवला की खेती के गुण*

कुमारगंज अयोध्या ।छत्तीसगढ़ से किसानों के 48 सदस्यीय दलों की टीम छत्तीसगढ़ से भ्रमण के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान किसानों ने आंवला, बेल, बेर, जामुन एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती को बारीकि से जाना। किसानों ने 40 हजार पौधे रोपने के लिए अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गए।उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा संजय पाठक ने किसानों को वैज्ञानिक ढंग से नर्सरी एवं ड्रैगन फ्रूट्स बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन पौधों के विकास एवं अच्छे उत्पादन के लिए अच्छी रोशनी व धूप वाले क्षेत्र में लगाना चाहिए। परियोजना के अन्वेषक डा. एच. के सिंह ने विभिन्न प्रजातियों के फलों में लगने वाले बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आंवला में जंग रोग काफी आम बात है। यह रोग उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पाया जाता है। यह रोग एम्बिलिका के कारण होता है। इस रोग के कारण पौदे फलों और पत्तियों पर काले या गुलाबी भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। लैब टेक्नीशियन सोनाली जायसवाल आंवला, बेर, बेल आदि से जैम, जेली, जूस और मुरब्बा आदि उत्पाद तैयार करने की विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित तकनीकि पत्रिका भी किसानों को वितरित किया गया। अखिल भारतीय समन्वित शुष्क क्षेत्रफल अनुसंधान परियोजना के सौजन्य से किसानों का यह भ्रमण कराया गया।

*रालोद नेताओं ने कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया निर्णय*

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेस क्लब अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ने किया ।

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय लोकदल हर माह की प्रथम मंगलवार को जिले की मासिक बैठक करेगा । इस अवसर पर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर 10 तारीख को उप गन्ना आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं बेसहारा मवेशियों को लेकर 12 जनवरी को तहसील सोहावल पर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है ।

साथ ही साथ गांव-गांव राष्ट्रीय लोकदल अभियान चलाकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेगा । राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव विशेष नाथ मिश्रा सुड्डू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घर पर झंडा लगाने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

राष्ट्रीय लोक दल के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है गांव स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा । बैठक में मंडल अध्यक्ष शत्रोहन तिवारी, एससी एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन के अध्यक्ष बेचू लाल कोरी, अवध जोन के महासचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, युवा रालोद जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शरद कुमार यादव, जिला महासचिव आलोक चंद्र यादव,युवा नेता सुरजीत वर्मा, अवधेश रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, जिला सचिव राम जियावन वर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, राममिलन वर्मा, अनिल कुमार पांडे, मनोज तिवारी, दीपक यादव, बृजेश कुमार दुबे मौजूद रहे।

*अयोध्या राममंदिर के दरवाजे में लगाई गई सोने की परत*

अयोध्या।अयोध्या राममंदिर में 12 फिट चौड़े और 8 फिट ऊंचा दिख रहे इस दरवाजे पर करीब दो किलो सोने की परत लगाई गई है। बताया जाता है कि मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे।

42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोना चढ़ाया जाएगा। 4 दरवाजे सीढ़ियों के पास होंगे । बताया जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभी 13 दरवाजे लगने हैं।