शेरघाटी में बेल लेने आये एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने की जमकर धुनाई, इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती
गया/शेरघाटी। जिले के व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में लंबित वाद में बेल लेने के मकसद से आ रहे एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर धुनाई कर दी।
मामला मंगलवार को आमस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इमामगंज मोड़ के आस-पास घटित हुई। विदित हो कि व्यवहार न्यायालय शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर गाव में स्थित है। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के तदोपरान्त जिसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।
घायल शख्स रंजित कुमार इमामगंज प्रखंड के गांव अलिनगर का रहने वाला है। जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है। जिसके कान एवं नाक से खून की लगतार श्राव के वजह से चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है। जिसके परिजनों ने बताया कि आज रंजित कुमार व्यवहार न्ययालय शेरघाटी में लंबित वाद में बेल लेने के लिए घर से निकला था। कोर्ट पहुंचने के पूर्व जिसे विपक्षी पक्ष सुरेन्द्र यादव एवं अर्जुन यादव अन्य की मदद से रंजित कुमार को अकेला पाकर जमकर मार-पीट कर दीं।
बजह चालू माह के पहले सप्ताह में घायल रंजित कुमार के परिवार वालो को गांव के हीं सुरेन्द्र यादव पक्ष के लोगों के बीच मामूली सी भूमि विवाद को लेकर मार-पीट की घटना घटी थीं। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर लाठी-डडें चलाये थे। जिसको लेकर दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ इमामगंज थाने मुकदमा दर्ज कराये थे। जिसको लेकर रंजित कुमार ने दूसरे पक्ष के सुरेन्द्र यादव, पुत्र अर्जून यादव, अर्जून यादव, गुडू यादव अनिल यादव, वीणा यादव, अरबिन्द यादव, बालजित यादव, पप्पू यादव समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये थे।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।
Jan 10 2024, 13:16