/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या राममंदिर के दरवाजे में लगाई गई सोने की परत* Ayodhya
*अयोध्या राममंदिर के दरवाजे में लगाई गई सोने की परत*

अयोध्या।अयोध्या राममंदिर में 12 फिट चौड़े और 8 फिट ऊंचा दिख रहे इस दरवाजे पर करीब दो किलो सोने की परत लगाई गई है। बताया जाता है कि मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे।

42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोना चढ़ाया जाएगा। 4 दरवाजे सीढ़ियों के पास होंगे । बताया जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभी 13 दरवाजे लगने हैं।

*प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन 22 जनवरी को, सीएम योगी ने आज अयोध्या में आकर लिया तैयारियो का जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 22 जनवरी को आगमन होगा । इसकी तैयारियो का जायजा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आकर लिया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज महर्षि बाल्मीकि हवाई अड्डा पर पहुंचे ।

उसके बाद उन्होंने श्री हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला मंदिर का दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर के निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से एवं कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण कार्यो की नवीनतम प्रगति की जानकारी ली तथा कहा कि जो भी निर्माण कार्य है 15 जनवरी तक पूरे कर लिये जाय जिससे कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अन्य तैयारियां की जा सकें।

मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि परिसर में ही नगर निगम द्वारा संचालित आई0टी0एम0एस0 केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अगले चरण में अमानीगंज जल निगम का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने लता मंगेशकर चौक होते हुये हनुमान गुफा के पास निर्माण किये जा रहे टेंट सिटी का अवलोकन किया तथा इसको और बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में कराये जा रहे कार्यो का आयुक्त सभागार में समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला निर्माण सम्बंधी जो भी कार्य चल रहे है उसको 15 जनवरी तक पूरा किया जाय तथा फसाड आदि कार्यो को भी पूरा किया जाय। निर्माण कार्य सम्बंधी जो 95 प्रतिशत कार्य हो गये है उनको जल्द से जल्द पूरा करने हेतु शिफ्ट में पूरा करने के निर्देश दिये तथा पूरे कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाने हेतु सम्बंधित विभागों को पूरी क्षमता के साथ कार्यवाही करने को कहा।

टेंट सिटी के कार्यों की समीक्षा में कहा कि इसके लिए प्रयागराज कुम्भ के समय एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन वाराणसी के समय टेंट सिटी बनायी गयी थी वैसे स्तरीय बनायी जाय तथा 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज आदि में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने उस दिन शराब बंदी करने तथा सायं को दीपोत्सव की तरह अपने अपने घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित करने के लिए कार्य करने को कहा तथा उस दिन आतिशबाजी भी किया जाय और स्कूल कालेज को भी सजाया जाय।

अयोध्या के मुख्य मार्ग धर्मपथ, रामपथ, जन्मभूमि पथ एवं भक्ति पथ आदि को भी सजाने एवं केसरिया रूप में निखारने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। मुख्यमंत्री ने नगर निगम में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर करने हेतु तथा आने वाले अतिथियों के सम्मान एवं उनके रहने आदि की व्यवस्था करने हेतु कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय तथा किसी को हल्के में न लिया जाय। मौसम को देखते हुए अतिथियों के आवागमन की बेहतर व्यवस्था किया जाय। सार्वजनिक सुविधायें शौचालय आदि को बेहतर बनाया जाय जिससे कि बदबू आदि न आ सकें। मानक के अनुसार चिन्हित स्थानों पर साइन बोर्ड भी लगाये जाय और मुख्य रूप से एक अतिथियों के आगमन मार्ग को दीपावली की तरह सजाने तथा उस मार्ग को धूल मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्यो में क्विलिटी का भी ध्यान दिया जाय।

विकास कार्यो का विवरण मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि विगत बैठकों में जो आपके निर्देश दिये गये थे उसके अनुरूप कार्य किये जा रहे है तथा जो भी कार्य है उसको 15 जनवरी तक पूरा कर लिये जायेंगे। मण्डलायुक्त ने कहा कि हमारे कार्यक्रम में 30 हजार अतिथियों के लिए 60 होटल, 101 धर्मशाला गेस्ट हाउस, 570 होम स्टे/पेइंग गेस्ट तथा हमारे टेंट सिटी आदि में रहने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है तथा सत्ताधारी पार्टी द्वारा भी नव्य अयोध्या में 20 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है।

सेफ सिटी के लिए 11 खम्भों पर 100 सार्वजनिक प्रणाली लगाने की भी कार्यवाही की जा रही है, पीक अवधि में 4 हजार से ज्यादा सीट्स सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। सार्वजनिक सुविधाओं के लिए कियाॅस्क लगाये जा रहे है जो कुल 100 के आसपास है इसको और बढ़ाया जा रहा है।

पीडब्लूडी द्वारा रोड साइन बोर्ड एवं डायरेक्शन साइन बोर्ड को भी लगाने के लिए तथा सविधान की 9वीं अनुसूची उल्लिखित भाषाओं के लिए भी साइनबोर्ड लगाने का कार्य किया जा रहा है। फूलों के द्वारा हाईवे, रामपथ, भक्ति पथ, रामजन्मभूमि पथ, धर्मपथ, एयरपोर्ट प्रमुख मार्गो एवं मंदिरों को सजाया जायेगा।

अयोध्या को सांस्कृतिक अयोध्या, सक्षम अयोध्या, आधुनिक अयोध्या, सुरम्य अयोध्या, सुगम्य अयोध्या, भावात्मक अयोध्या, स्वच्छ अयोध्या, आयुष्मान अयोध्या बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कुल इस समय 103 परियोजनायें क्रियात्मक है जो लगभग 22 हजार 107 करोड़ से ज्यादा की है, तथा इस क्रियाशील परियोजनाओं में 30 कार्यकारी विभाग है।

इस बैठक में मुख्य सचिव ने सम्बंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा, आवास और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, सिंचाई आदि विभाग के प्रमुख सचिवों से कहा कि उनके विभाग की जो योजनाएं चल रही है उसको बेहतर ढंग से करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

इस बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सुरक्षा सम्बंधी जानकारी दी तथा पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा 3 कन्ट्रोल रूम जो संचालित है उसके सम्बंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या के विकास कार्यक्रमों आदि की जानकारी दी तथा बताया कि अच्छी टेंट सिटी बनाने के लिए आवास विकास विभाग द्वारा अधिग्रहित स्थान बेहतर होगा।

इस पर मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग, नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा मौके पर निरीक्षण करने को कहा। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने साफ सफाई व्यवस्था और टेंट सिटी के बारे में प्रकाश डाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एलो जोन रेड जोन तथा अन्य कार्यवाहियों की जानकारी दी ।

बैठक में कृषि मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान, एमएलसी हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह संजय प्रसाद के अलावा ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पर्यटन, परिवहन, आवास के अलावा भारत सरकार के सुरक्षा के डीजी तथा शासन के अनेक विभागों के प्रमुख सचिवगण, पुलिस विभाग के कानून व्यवस्था, अभियोजन, सुरक्षा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना निदेशक शिशिर, मुख्यमंत्री के विशेष सचिवगण, मण्डल के और जनपद के अनेक अधिकारीगण, सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे

। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन-जिन विभाग के अधिकारियों द्वारा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ड्युटी लगायी जा रही है वह सम्बंधित विभाग अपने विभाग के अधिकारियों को रहने आदि की व्यवस्था करायें जिससे कि इस समारोह के बाद अयोध्या में ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है इसलिए श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों।

अगले चरण में मुख्यमंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस में सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री अयोध्या कैम्पेन के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों से सम्बंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री योगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन्य राज्यमंत्री अरूण सक्सेना उपस्थित थे।

सर्किट हाउस में संत महात्माओं से मुलाकात की गयी तथा उनसे इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आहवान किया गया तथा मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ से आये हुये तथा स्थानीय मीडियां से भी वार्ता की। अन्त में प्रदेश, मण्डल एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 2 जनवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान,किसानों में खुशी की लहर*

रौजागांव अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 02 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.53 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 08-01-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन के मद्देनजर अयोध्या पुलिस ने तेज़ किया काम*

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे अयोध्या जनपद के पुलिस प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए कार्यवाही शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में अयोध्या पुलिस ने अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जनपद के सभी ई-रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग की गई है ।

इस दौरान मौजूद यातायात पुलिस अधिकारियो ने अयोध्या जनपद में यातायात को सुगम व सुचारू रूप से संचालन के सम्बन्ध में, प्रशासन के बिना अनुमति पत्र के ई-रिक्शा न चलाये जाने के सम्बन्ध में, किसी भी नाबालिक द्वारा ई-रिक्शा न चलाये जाने के सम्बन्ध में व यदि किसी श्रद्धालु का बैग/सामान ई-रिक्शा में रह जाये तो तत्काल पुलिस को सूचना देने के सम्बन्ध में, सड़क पर व्यवस्थित तरीके से ई-रिक्शा चलाये जाने के सम्बन्ध में बैठक बुलाकर ई रिक्शा चालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं ।

पुलिस ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या जनपद की छवि धूमिल न हो और आमजन में एक अच्छा सन्देश जाये व यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में जरूरी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश*

अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु बहुत कम ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है।

पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल 08 जनवरी 2024 से पुनः खोला जा रहा है जिस पर दिनांक 14 जनवरी 2024 तक (अन्तिम तिथि) छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रों को नियमानुसार अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित है।

जनपद अयोध्या के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध है कि कृपया अपने विद्यालयों में पंजीकृत एवं पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले समस्त छात्रों से शत प्रतिशत आवेदन कराना सुनिश्चित करे, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। साथ ही जनपद अयोध्या के समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदनो को नियमानुसार ससमय अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। संस्थान स्तर पर कोई भी आनलाइन आवेदन लम्बित न रहे। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*रोज़गार मेला का हुआ आयोजन*

अयोध्या ।उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय तृतीय रोजगार मेले का आयोजन विकासखंड हैरिंग्टनगंज के देवा आई0टी0आई0, हैरिंग्टनगंज, अयोध्या में किया गया।

मेले का शुभारम्भ जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। जिला उपाध्यक्ष तथा जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, अयोध्या द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों का निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थियों को उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की विस्तृत जानकारी दी गयी।

मेले में जनपद के 170 से अधिक युवाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 80 युवाओं को चयनित किया गया। रोजगार मेले में राजकीय आई0टी0आई0, सेवायोजन, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कर्मचारी तथा देवा आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

                                                                                 

*मकर संक्रान्ति 14 से 22 जनवरी तक होगा आयोजन*

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में मकर संक्रांति दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में राम कथा, रामायण पाठ, भजन/कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।

यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के संस्कृत विभाग द्वारा किया जायेगा। इस सम्बंध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा संस्कृत विभाग को व्यापक दिशा निर्देश जारी किया गया है। 

*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन 22 जनवरी को*

अयोध्या ।उप निदेशक सूचना अयोध्या धाम/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि मा0 सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को दिनांक 22 जनवरी 2024 श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को 21 एल0ई0डी0 वाहन आगामी 25 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियो के माध्यम से संचालित होते है, इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमो व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है।

इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।

एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल आने की संभावना है।

शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व साधु-संतो की मांग पर स्थापित की जायेंगी तथा पुनः निर्धारण किया जायेंगा। पुलिस नगर ग्रामीण के निर्देशानुसार उसको निर्धारित किया जायेगा। 

*मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ नौ जनवरी को अयोध्या आकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 22 के आगमन की तैयारी का लेंगे जायजा*

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नववर्ष 2024 में अयोध्या में दिनांक 09 जनवरी 2024 को आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी के कार्यो की समीक्षा करना है।

मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे राजकीय वायुयान से अयोध्या एयरपोर्ट पर आयेंगे तत्पश्चात हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का निरीक्षण आदि के अलावा आयुक्त कार्यालय में लगभग 2 बजे से विकास कार्यो कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं अगले चरण में संतों के साथ भी बैठक करेंगे।

तत्पश्चात लखनऊ के लिए अयोध्या हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डा0 मुरलीधर सिंह उप निदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोक भवन लखनऊ ने बताया है कि हमारे मीडिया सहयोगियों के लिए इस कार्यक्रम हेतु कोई अलग से पास नहीं है। अपने परिचय पत्र एवं मान्यता कार्डो के आधार पर हमारे मुख्यमंत्री के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मौके पर तैनात मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर उचित दूरी से कवरेज कर सकते है तथा अयोध्या मीडिया सोशल ग्रुप के माध्यम से उनको पूर्व की भांति सभी सूचनायें और फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जायेंगे तथा मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों का जो निर्देश होगा उसकी भी जानकारी दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की एन0एस0जी0 प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। उपनिदेशक ने सभी मीडिया सहयोगियों से सहयोग करने का आहवान किया है तथा कहा है कि मौके पर मैं स्वयं एवं हमारे अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे। 

*गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर दस जनवरी को रालोद करेगा उप गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव*

अयोध्या ।गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 जनवरी उपगन्ना आयुक्त कार्यालय (नियावा ) पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता किसानों, विभिन्न संगठनों, एवं संयुक्त किसान मोर्चा के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी तैयारी के लिए मसौधा विकास खंड के गांवों चांदपुर, अन्तपुर,छतिरवा,पोरा अमौना,दौलत पुर भाईपुर, मोहद्दीपुर, सिडहिर, वीरम पुर, हूंसेपुर, गौहनिया , लीलापुर गांव में बैठक व गन्ना किसानों से सम्पर्क कर धरना प्रदर्शन में 10 जनवरी को 11 बजे उपगन्ना आयुक्त कार्यालय पहुंचने अपील किया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार लगातार कई वर्षों से गन्ना मूल्य में वृद्धि न कर गन्ना किसनों की कमर तोड़ने का काम कर रही है एक तरफ जहां महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि पर चुप्पी साधे हुए है गन्ना मूल्य घोषित करने, कई वर्षो से गन्ना सहकारी समिति मसौधा में जामे सचिव को हटाने , विकलांग कोटे में नौकरी कर रहे सचिव मसौधा की विकलांगता की जांच कर कार्यवाही करने, पेड़ी गन्ना किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पर्ची दिए जाने, मिलों के यार्ड में शुद्ध पेयजल एवं ठंड को देखते हुए अलाव जलाने , गन्ना तौल पहले की भांति गाड़ी, टिपलर पर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर धर्मराज पटेल, राजू वर्मा, रविंद्र पटेल,राजेंद्र वर्मा, दीनानाथ , आकाश , मायाराम बर्मा मास्टर, आसाराम वर्मा, हरिलाल वर्मा, माता प्रसाद , यदुनंदन वर्मा, रामजन्म वर्मा, राम उजागर वर्मा, रविंद्र पटेल, प्रमुख रूप से शामिल रहे ।