जदयू विधायक गोपाल मंडल ने दिया ऐसा बयान, I.N.D.I.A गठबंधन में मचेगा हड़कंप
डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश के सभी विपक्षी दल भले ही एकजुट होकर I.N.D.I.A गठबंधन बना लिया है। लेकिन इस गठबंधन में आपसी सहमति का घोर अभाव देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू बार-बार इस गठबंधन की नींव डालने वाले बिहार के मुख्यमंत्री को गठबंधन का पीएम चेहरा बता रही है। वहीं दूसरी ओर अबतक इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर ही आपसी सहमति नहीं बन पा रही है।
इन सब के बीच जदयू विधायक गोपाल मंडल ने ऐसा बयान दिया है जिससे इंडिया गठबंधन मे हड़कंप मच सकता है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन में पीएम उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, पूरे देश में नीतीश कुमार के अलावा कोई प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं है। वहीं जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। साथ ही कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा व कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ टिप्पणी की है।
विधायक गोपाल मंडल ने पीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने अपने बलबुते पर इंडिया गठबंधन को तैयार किया है। संयोजक बनाए या नहीं बनाए इससे फर्क नही पड़ता है। नीतीश कुमार ने अपना काम कर दिया है। पीएम को लेकर कहा कि, अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को होना चाहिए, वो योग्य व्यक्ति है। पूरा इंडिया घूमकर उन्होंने इंडिया गठबंधन तैयार किया। उनको ही प्रधानमंत्री होना चाहिए। उनके अलावे देश के अंदर कोई बनने लायक नहीं है।
वहीं दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए सामने रखा था, जिसका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था। जिसको लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि, कहाँ से उठाकर ले आते हैं खड़गे को मैं तो नहीं जानता हूँ कौन है खड़गे। नीतीश कुमार को देश के अंदर पूरा बच्चा बच्चा जानता है। सीट शेयरिंग को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि 17 सीट जदयू को लेना ही चाहिए, कोई नाराज रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कॉंग्रेस को 40 सीट दे देगा तो क्या सब सीट निकाल लेगा। जदयू बिहार में सर्वोपरि है।
Jan 09 2024, 19:24