*जमीन पर कब्जा करके बनाया पेट्रोल पंप, अब हो गया बेदखली का आदेश,सदर तहसीलदार की कोर्ट ने लगाया 2करोड़ 80 लाख का जुर्माना*
रायबरेली। प्रयागराज हाइवे पर सराय दामू के पास जमीन पर कब्जा करने के बाद पेट्रोल पंप बनाने पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई कर पेट्रोल पंप की बेदखली का निर्देश दिया है। साथ ही 2 करोड़ 80 लाख का जुर्माना लगाया गया है। तहसीलदार सदर ने कोर्ट में सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र कहारों का अड्डा के निवासी हसनैन पुत्र मो. हाफिज का प्रयागराज हाईवे पर सरायदामू जो तहसील सदर में है वहां पेट्रोल पंप संचालित है। यह पेट्रोल पंप गाटा संख्या 421स/0.171 हेक्टेयर व 421 मि/0.266 हेक्टेयर तालाब की जमीन पर बना है।
आरोप है की इस पेट्रोल पंप को जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। जब तहसील प्रशासन ने नोटिस भेजी तो मो. हसनैन ने 6 जनवरी को आपत्ति प्रस्तुत कर बताया कि विवादित भूमि में अपर कलेक्टर वित्त एवं राजस्व के आदेश के विरुद्ध लखनऊ मंडल न्यायिक प्रथम में निगरानी योजित की गई है। जिसका वाद विचाराधीन है। जो नोटिस दी गई है वह त्रुटिपूर्ण है। इस पर सोमवार को सदर तहसीलदार अनिल पाठक ने कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए पेट्रोल पंप को अवैध मानते हुए इसे बेदखल करने का आदेश जारी कर किया। साथ ही 2 करोड़ 80 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
17 साल से कब्जे की जमीन पर चल रहा था यह पेट्रोल पंप
सराय दामू में हसनैन का पेट्रोल पंप 17 साल से चल रहा है। वर्ष 2007 में इसका निर्माण कराया गया था। आलम ये है की तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया और पंप भी संचालित करने लगा इतने सालों से पेट्रोल पंप चलता रहा और राजस्व विभाग ने इसकी और देखा तक नही तो जाहिर है की कहीं न कहीं अधिकारी भी इसके जिम्मेदार हैं। यही नहीं जिले में कई ऐसी जमीने भी हैं जिन पर भू -माफियाओं ने कब्जा कर रखा है।पीड़ित लगातार अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटते रहते हैं,नतीजा सिफर ही रहता है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि भूमाफियाओं पर कार्रवाई की जाए फिर भी इस तरह की अनदेखी जाहिर करती है की किस तरह अधिकारी भ्रष्ट हैं और किस तरह भ्रष्टाचार इन कार्यलयों में फैला हुआ है।
Jan 09 2024, 14:52