मां द्वारा बेटी को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में दूसरा अभियुक्त हजारीबाग से हुआ गिरफ्तार
गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला में मां द्वारा अपनी पुत्री की हत्या के मामले को लेकर थाना परिसर में आज बगोदर सरिया डीएसपी नौशाद आलाम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को हरिजन टोला में गोली लगने से रुखसार प्रवीण की हत्या हुई है। युवती का प्रेम गैरजातीय है। इसे लेकर गिरिडीह जिला अधीक्षक के निर्देश पर एक कमिटी गठित कर आगे की करवाई की गई। जिसमें मृतका की अभियुक्त मां फरजाना प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल फायर गोली का अग्र भाग एवं खून लगा हुआ कपड़ा जब्त किया गया।
एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि मृतका की शादी उसके मां बाप द्वारा तय किए गए लड़के से नही करना चाहती थी। जब अभियुक्त फरजाना प्रवीण ने यह बात अपनी बहन के पति साबिर अंसारी को बताया तो साबिर अंसारी के द्वारा एक देशी पिस्टल साथ में एक गोली अभियुक्त फरजान प्रवीण को दिया तथा चलाने का तरीका भी बताया और अपनी बेटी को पिस्टल दिखा कर डरा धमका कर किसी तरह से समझाने को बोला गया और नही मानने पर दिमाग या दिल मे गोली मारना, तभी मरेगी यह बात साबिर अंसारी के द्वारा बताया गया।
वहीं फरजाना खातून द्वारा अपनी बहन के पति के बहकावे में आकर उसके द्वारा बताये अनुसार ललाट में गोली मार कर अपनी पुत्री रुखसार प्रवीण की हत्या कर दी गई।इस संबंध में बगोदर थाना भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया एवं गठित टीम कर पेलावल थाना जिला हजारीबाग अंतर्गत से साबिर अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम मे अनुमड़ण्ल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुअनि संगम पाठक, चंदन कुमार सिंह,नरेश कुमार महतो सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।
Jan 09 2024, 11:54