के.के कंपटेटिव क्लासेज के द्वारा टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, पूर्व मंत्री हुए शामिल
गया/शेरघाटी। शहर के नूतन नगर स्थित के.के कंपटेटिव क्लासेज के द्वारा रविवार को पाचवीं टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हम पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन के अलावा बेला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुमार भारती, शिक्षक इमरोज़ अली, गुरुआ थाना के सव इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार, बोधगया योजना विभाग सचिव अजय कुमार,शेरघाटी उपकारा जेलर अभिषेक कुमार, हम पार्टी सेकुलर के युवा गया जिला अध्यक्ष आयुष पासवान, शिक्षक मोहम्मद अली इत्यादि लोग मंच पर विरजमान थे।
कार्यक्रम का शुरुआत के.के कंपटेटिव क्लासेस के संस्थापक कुंदन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथियों को बारी-बारी से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए माता पिता के साथ मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो की हर वर्ष की भांति के.के कंपटेटिव क्लासेस के द्वारा अनुमंडलीय स्तर पर नाइंथ क्लास से लेकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे लोगों के लिए टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का आयोजन किया करवाया जाता है। इस टेस्ट परीक्षा में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रो से छात्र-छात्राए परीक्षा में सामिल होकर अपना भाग अजमाते हैं।
बताते चले की टेस्ट महासंग्राम परीक्षा जो शेरघाटी शहर के माने जाने एसएमएसजी कॉलेज में 17 दिसंबर को लिया गया था। जिसका परीक्षा फल परिणाम आज निकाला गया है। इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 9th क्लास की छात्रा शिवानी कुमारी ने 100 अंक में से 69 अंक और 10th क्लास की छात्रा कुमकुम कुमारी ने 94 अंक लाया और 11th क्लास का छात्र विकास कुमार ने 45 अंक लाया और 12th क्लास की छात्रा कविता कुमारी ने 86 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वही, कंपटीशन की तैयारी कर रही पूजा कुमारी ने 68 अंक लाकर अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में कुल 18 छात्र-छात्राओ ने बेहतर अंक लाकर अपना परचम लहराया है। जिसे हौसला बढ़ाने के लिए अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है।
इस संबंध में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं हम पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षा जगत के लिए इस तरह का टेस्ट परीक्षा लेना बच्चों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा कदम है। इस तरह के परीक्षा में शामिल होना छात्र-छात्राओं के लिए अनुभव का ज्ञान होगा जो सरकारी नौकरी के कंपटीशन की परीक्षा में उन्हें सहयोग मिलेगा।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jan 08 2024, 21:46