*हर व्यक्ति का सपना होगा साकार:राघवेन्द्र पाण्डेय*
रायबरेली।अपने देश को आजादी की सौवीं वर्षगांठ 2047 तक पूरे तौर पर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करवाने का लक्ष्य लेकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी लोकप्रिय सरकार तेजी से काम कर रही है।
"हमारा संकल्प, विकसित भारत" यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राघवेन्द्र पांडेय ने ग्राम पंचायत तारा पुर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
इसके पूर्व ग्राम प्रधान , मुख्य अतिथि राघवेन्द्र पांडेय तथा मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ग्रामपंचायत कोंडरा में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती तारावती और मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कई विभागों के अधिकारियों के गैर हाजिर रहने के बावजूद विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य में सफल रही।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों की सराहना की।
उपस्थित जनसमुदाय ने 2047 तक देश को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करवाने का संकल्प लिया और निर्धारित शपथ ली। जेईएमआई आलोक विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेश कुमार और शैलेन्द्र कुमार सहित सभी उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
पेंशन और राशन कार्ड की सबसे अधिक शिकायतें होने के वावजूद ए.डी.ओ.समाज कल्याण और पूर्ति निरीक्षक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।आई.ई.सी.वैन से माननीय प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया भाषण दिखाया गया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और आयुष्मान गोल्डेन कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन यात्रा के मंडल संयोजक चैतन्य सिंह भदौरिया ने किया।
इस अवसर भाजपा अनूसूचित मोर्चा के जिला मंत्री डॉ. शिव बहादुर कोरी, प्र.अ.नफीस हुसैन, अतीक अहमद, बालविकास प्रभारी सुमित्रा देवी, सोशल ऑडिटर दुर्गा सिंह, गिरजेश सिंह,आदित्य नारायण पांडेय,धर्मेंद्र मिश्र, अशफाक अहमद,आनन्द पांडेय
अक्षय मिश्र, रमाकांत तिवारी,सुनील तिवारी, अभय तिवारी अजय कुमार दुबे, अखिलेश पांडेय सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजाराम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Jan 08 2024, 20:46