/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश* Ayodhya
*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश*

अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु बहुत कम ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है।

पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल 08 जनवरी 2024 से पुनः खोला जा रहा है जिस पर दिनांक 14 जनवरी 2024 तक (अन्तिम तिथि) छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रों को नियमानुसार अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित है।

जनपद अयोध्या के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध है कि कृपया अपने विद्यालयों में पंजीकृत एवं पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले समस्त छात्रों से शत प्रतिशत आवेदन कराना सुनिश्चित करे, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। साथ ही जनपद अयोध्या के समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदनो को नियमानुसार ससमय अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। संस्थान स्तर पर कोई भी आनलाइन आवेदन लम्बित न रहे। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*रोज़गार मेला का हुआ आयोजन*

अयोध्या ।उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय तृतीय रोजगार मेले का आयोजन विकासखंड हैरिंग्टनगंज के देवा आई0टी0आई0, हैरिंग्टनगंज, अयोध्या में किया गया।

मेले का शुभारम्भ जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। जिला उपाध्यक्ष तथा जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, अयोध्या द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों का निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थियों को उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की विस्तृत जानकारी दी गयी।

मेले में जनपद के 170 से अधिक युवाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 80 युवाओं को चयनित किया गया। रोजगार मेले में राजकीय आई0टी0आई0, सेवायोजन, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कर्मचारी तथा देवा आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

                                                                                 

*मकर संक्रान्ति 14 से 22 जनवरी तक होगा आयोजन*

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में मकर संक्रांति दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में राम कथा, रामायण पाठ, भजन/कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।

यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के संस्कृत विभाग द्वारा किया जायेगा। इस सम्बंध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा संस्कृत विभाग को व्यापक दिशा निर्देश जारी किया गया है। 

*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन 22 जनवरी को*

अयोध्या ।उप निदेशक सूचना अयोध्या धाम/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि मा0 सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को दिनांक 22 जनवरी 2024 श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को 21 एल0ई0डी0 वाहन आगामी 25 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियो के माध्यम से संचालित होते है, इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमो व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है।

इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।

एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल आने की संभावना है।

शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व साधु-संतो की मांग पर स्थापित की जायेंगी तथा पुनः निर्धारण किया जायेंगा। पुलिस नगर ग्रामीण के निर्देशानुसार उसको निर्धारित किया जायेगा। 

*मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ नौ जनवरी को अयोध्या आकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 22 के आगमन की तैयारी का लेंगे जायजा*

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नववर्ष 2024 में अयोध्या में दिनांक 09 जनवरी 2024 को आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी के कार्यो की समीक्षा करना है।

मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे राजकीय वायुयान से अयोध्या एयरपोर्ट पर आयेंगे तत्पश्चात हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का निरीक्षण आदि के अलावा आयुक्त कार्यालय में लगभग 2 बजे से विकास कार्यो कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं अगले चरण में संतों के साथ भी बैठक करेंगे।

तत्पश्चात लखनऊ के लिए अयोध्या हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डा0 मुरलीधर सिंह उप निदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोक भवन लखनऊ ने बताया है कि हमारे मीडिया सहयोगियों के लिए इस कार्यक्रम हेतु कोई अलग से पास नहीं है। अपने परिचय पत्र एवं मान्यता कार्डो के आधार पर हमारे मुख्यमंत्री के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मौके पर तैनात मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर उचित दूरी से कवरेज कर सकते है तथा अयोध्या मीडिया सोशल ग्रुप के माध्यम से उनको पूर्व की भांति सभी सूचनायें और फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जायेंगे तथा मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों का जो निर्देश होगा उसकी भी जानकारी दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की एन0एस0जी0 प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। उपनिदेशक ने सभी मीडिया सहयोगियों से सहयोग करने का आहवान किया है तथा कहा है कि मौके पर मैं स्वयं एवं हमारे अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे। 

*गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर दस जनवरी को रालोद करेगा उप गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव*

अयोध्या ।गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 जनवरी उपगन्ना आयुक्त कार्यालय (नियावा ) पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता किसानों, विभिन्न संगठनों, एवं संयुक्त किसान मोर्चा के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी तैयारी के लिए मसौधा विकास खंड के गांवों चांदपुर, अन्तपुर,छतिरवा,पोरा अमौना,दौलत पुर भाईपुर, मोहद्दीपुर, सिडहिर, वीरम पुर, हूंसेपुर, गौहनिया , लीलापुर गांव में बैठक व गन्ना किसानों से सम्पर्क कर धरना प्रदर्शन में 10 जनवरी को 11 बजे उपगन्ना आयुक्त कार्यालय पहुंचने अपील किया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार लगातार कई वर्षों से गन्ना मूल्य में वृद्धि न कर गन्ना किसनों की कमर तोड़ने का काम कर रही है एक तरफ जहां महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि पर चुप्पी साधे हुए है गन्ना मूल्य घोषित करने, कई वर्षो से गन्ना सहकारी समिति मसौधा में जामे सचिव को हटाने , विकलांग कोटे में नौकरी कर रहे सचिव मसौधा की विकलांगता की जांच कर कार्यवाही करने, पेड़ी गन्ना किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पर्ची दिए जाने, मिलों के यार्ड में शुद्ध पेयजल एवं ठंड को देखते हुए अलाव जलाने , गन्ना तौल पहले की भांति गाड़ी, टिपलर पर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर धर्मराज पटेल, राजू वर्मा, रविंद्र पटेल,राजेंद्र वर्मा, दीनानाथ , आकाश , मायाराम बर्मा मास्टर, आसाराम वर्मा, हरिलाल वर्मा, माता प्रसाद , यदुनंदन वर्मा, रामजन्म वर्मा, राम उजागर वर्मा, रविंद्र पटेल, प्रमुख रूप से शामिल रहे ।

*श्रंगी ऋषि आश्रम महबूबगंज में हुई मया ब्लॉक की वार्षिक बैठक*

अयोध्या। जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या के मया ब्लाक की वार्षिक बैठक रामायण युगीन पावन भूमि श्रृंगीऋषि आश्रम,महबूबगंज, मयाबाजार पर संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह,प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शशिप्रभा सिंह,जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह,जिला संरक्षक आर डी सिंह,जिला उपाध्यक्ष सन्तोष सिंह,चन्द्रदेव सिंह,युवा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,डॉ पी एन सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सिंह कनकपुर तथा संचालन सूर्यभान सिंह द्वारा एवं संयोजन रवी सिंह तथा रामकेर सिंह द्वारा किया गया। बैठक का शुभारंभ कल्याण परिषद की प्रार्थना और समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर श्रृंगीऋषि आश्रम के सभी सन्तो,पुजारियों से माला पहनाकर आशीर्वाद लेते हुये मंचासीन अतिथियों और वरिष्ठजनों का माला,अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुये कहा कि आज परम् तपस्वी श्रृंगीऋषि के पावन तपोभूमि पर कल्याण परिषद की बैठक में उपस्थित होना परम् सौभाग्य का विषय है।

श्रीरामचरितमानस में स्पष्ट उल्लेख है कि चक्रवर्ती सम्राट महाराज दशरथ जी के पुत्रेष्टि यज्ञ को श्रृंगीऋषि ने ही सम्पन्न कराया था जिसके फलस्वरूप भगवान श्रीराम ने चारों भाइयों सहित अवतार लिया था।

श्रीरामजन्मभूमि ट्रष्ट में क्षत्रियों को स्थान न देने और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सूर्यवंशी क्षत्रियों को आमंत्रित न किये जाने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय तो है क्योंकि हमारे पूर्वजों ने सनातन धर्म की रक्षा की है और श्रीरामजन्मभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिये हैं,परन्तु इस विषय पर हमें बहुत आक्रोशित या चिंतित न होकर प्रसन्नचित होना चाहिए क्योंकि हमारे आराध्य और हमारे पूर्वज भगवान श्रीराम का दिव्य मन्दिर बन रहा है और 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी अपनी जन्मभूमि मन्दिर में पुनः प्रतिष्ठित हो जाएंगे।

इस स्वर्णिम कार्य में हमें किसी पद या आमन्त्रण की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हमें इस तपोभूमि श्रृंगीऋषि आश्रम पर दिव्य आयोजन करना चाहिए और सायंकाल में अपने घरों में श्रीराम दीपोत्सव आयोजित करना है। श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का जन्म ही संघर्ष और त्याग के लिए होता है, इतिहास इसका साक्षी है। हमें भगवान श्रीराम और भरत जी के आदर्शों की अंगीकृत करना होगा, श्रीराम जी ने पिता के वचन निर्वहन हेतु 14 वर्षों का वनवास ग्रहण करते हुए जंगलों के तपस्वियों और सर्वसमाज के जनमानस का कल्याण किया और राक्षसों का वध करके सनातन धर्म की रक्षा की, वहीं भरत जी ने तीनों लोकों में वर्णित अयोध्या के राज सिंघासन को त्याग कर अपने भाई श्रीराम की प्रतीक्षा में14 वर्ष तक घनघोर तपस्या किया और प्रभु के अयोध्या आने पर अयोध्या का राज सिंघासन उन्हें सौंप दिया।

ऐसी भावना के द्वारा हम क्षत्रियों का आपसी मतभेद दूर होगा और हम अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त करेंगे। जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा कि श्रृंगीऋषि के तपोभूमि पर कल्याण परिषद की बैठक का आयोजन पुनीत कार्य है, इसके लिये आयोजकों, व्यवस्थापकों तथा आये हुये जनमानस को धन्यवाद देता हूँ, इसी प्रकार के धार्मिक,सामाजिक कार्यों के द्वारा कल्याण परिषद नित नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रभा सिंह ने सभी का आत्मबल बढ़ाते हुए कहा कि हमे कठिन परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास के साथ सत्कर्म करते हुये आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए, ऐसा करने से एकदिन सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने कल्याण परिषद के गठन और समाजसेवा के कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे अशोक सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया और सभा समापन की घोषणा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद सदैव क्षत्रिय समाज के साथ सर्वसमाज के जरूरतमन्दों की सहायता करता रहता है और चूंकि यह संगठन किसी भी राजनैतिक दल से प्रेरित नहीं है तथा शुद्ध रूप से जनसेवा का कार्य कर रहा है अतःएक दिन अपना संगठन शीर्ष पर अवश्य पहुंचेगा ।

बैठक में उपस्थित कई स्थानीय लोगों ने कल्याण परिषद में आस्था दिखाते हुए सदस्यता हेतु आवेदन भी किया। बैठक में संरक्षक इं बी डी सिंह,मया ब्लाक महामंत्री देवेंद्र सिंह,नगर उपाध्यक्ष अजेन्द्र सिंह,जितेंद्र सिंह, शिवप्रताप सिंह,अमरदीप सिंह,अरुण सिंह, विपिन सिंह,विनय सिंह पूरा,धर्मेन्द्र सिंह,समर बहादुर सिंह, परिक्रमा सिंह,धीरेंद्र सिंह,बजरंगी सिंह,विनोद सिंह,मदनविहारी सिंह,राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे।

*गुजरात से अयोध्या आया 161 फिट ऊंचा ध्वज दंड*

अयोध्या।रामनगरी पहुंचा ध्वज दंड । भगवान राम लला के नब्य मंदिर के शिखर पर जाएगा लगाया ध्वज दण्ड । राम लला के मंदिर के शिखर 161 फिट है ऊंचा । शिखर पर लगाया जाएगा 44 फिट का ध्वज दंड । यह धर्म ध्वज जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा ।

अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा है श्रीराम ध्वज स्तंभ । बताया जाता है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ध्वज दंड में लगाएंगे धर्म ध्वजा जो 7 महीने में बनकर तैयार हुआ है ।

एलएनटी के द्वारा गया है बनवाया और 5 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से दिखाई थी हरी झंडी । गुजरात की कंपनी अंबिका इंजीनियर वर्क्स ने तैयार किया है ध्वज दंड ।

*अवध विवि में प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया सीधा प्रसारण*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, मुख्य नियंता प्रो संत शरण मिश्र सहित अन्य शिक्षक प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से परिचित हुए।

सीधा संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने हर प्रांत के नागरिकों से प्राकृतिक खेती पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार सभी का ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गांरटी ने सभी को जोड़ने का प्रयास किया है।

देश में हर तबके के बीच सरकार की योजनाएं पहुॅचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इसमें सभी का सकारात्मक जुड़ाव दिख रहा है । विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों को मिलेगा।

इस यात्रा ने बहुत ही कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुरूआत के 50 दिनों में ही 10 करोड़ से अधिक का आकड़ा पार कर गई है। निश्चित ही इस यात्रा का प्रभाव देशभर के लोगों को एकजुट करने में दिखेगा।

मौके पर प्रो गंगा राम मिश्र, प्रो सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डाॅ पी के0 द्विवेदी, डाॅ सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ महिमा चैरसिया, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ स्वाति सिंह, डाॅ दिनेश कुमार सिंह, इंजीनियर शाम्भवी एम शुक्ला, डाॅ प्रज्ञा पाण्डेय, डाॅ प्रभात सिंह, डाॅ मणिकांत त्रिपाठी, आशीष मिश्र, पल्लव पाण्डेय, स्वतंत्र कुमार, प्रवीण मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

*उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड्स 2024 ने साहित्यिक पूर्वाग्रह में डॉ. तारा चंद्र 'तन्हा' को गौरव सम्मान से नवाजा*

अयोध्या।साहित्य के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान को मान्यता देने के एक उत्कृष्ट समारोह में, हाल ही में उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड्स 2024 का आयोजन हुआ । इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न प्रतिभागीयों ने भाग लिया। महानता की स्तुति में, गौरव सम्मान से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय कवि, डॉ. तारा चंद्र 'तन्हा', उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से यह अवार्ड प्राप्त किया।

यह प्लेटफ़ॉर्म गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरह काम करता है जिस पर लोग अपनी उदाहरणीय कलाएँ प्रदर्शित करते हैं।डॉ. तारा चंद्र 'तन्हा' ने सम्मान के साथ आभास और विनम्रता का अभिव्यक्त किया, "यह वास्तविक रूप से उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करना एक शौर्य है। यह मुझे कविता की गहराईयों को अन्वेषित करने और साहित्य के विश्व में मायने योगदान करने के लिए प्रेरित करता है।उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड्स विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और मान्यता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह घटना उत्तर प्रदेश में मौजूद प्रतिभा के समृद्धि को हाइलाइट करती है, प्राप्तकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक जीवंतता को भी बढ़ावा देती है । उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता की पहचान करने और सम्मानित करने के लिए समर्पित है।

उत्कृष्टता की भावना से प्रेरित, यह प्लेटफ़ॉर्म व्यक्तियों को उनकी कलाएँ प्रदर्शित करने और प्रदेश की समृद्धि में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है।