कागज पर हम कमजोर लेकिन जमीन पर हम मजबूत है : हम
गया/डोभी : जिले के डोभी के कंजियार हाई स्कूल में आयोजित गरीब संकल्प सभा आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता डोभी के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मांझी और संचालन शेरघाटी विधानसभा के पर्यवेक्षक दिलीप यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ संतोष मांझी बाराचट्टी के विधायिका ज्योति मांझी दिलीप यादव ने संयुक्त रूप से किया कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर के जीतन राम मांझी और संतोष मांझी का जोरदार स्वागत किया।
गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जातीय जनगणना में बिहार सरकार ने हम लोगों के साथ बेईमानी किया है मुसहर भुइयां की आबादी को कमतर दिखाया गया है हमको कागज में कमजोर बताया गया है लेकिन धरातल पर ताकत के साथ हम लोग गरीबों के साथ मौजूद हैं सरकार के दोहरी शिक्षा नीति के कारण आज गरीब किसान मजदूर का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ने को विवश है जबकि अमीर का बेटा बड़े-बड़े कान्वेंट स्कूल और सुविधायुक्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं आज गरीब का बेटा, मजदूर का बेटा मजदूर ही पैदा हो रहा है।
साथ ही सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .संतोष मांझी ने कहा कि हम गरीबों को किसी के पास गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं है हम लोग राजनीतिक रूप से एक जुट होकर एक व्यक्ति के नेतृत्व स्वीकार करेंगे तो हम लोग कुछ जरुर सफलता मिलेगी।
शराब बंदी अतिक्रमण और बालू बंदी के नाम पर सबसे अधिक गरीबों को सताया व दबाया जा रहा है यह सरकार जन विरोधी है दलित विरोधी है गरीब विरोधी है हमारी सरकार ने किसानों को पांच एकड़ तक के बिजली बिल माफ करने का निर्देश दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने उसको ठंडा बस्ती में डाल दिया है।
विधायक ज्योति मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं न कहीं गरीबों को दलितों को दोयम दर्जे के नागरिक के रूप में देखा जा रहा है। आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी हमको मान सम्मान और प्रतिष्ठा देने में लोग आनाकानी कर रहे हैं ।विधानसभा प्रभारी और पर्यवेक्षक दिलीप यादव ने शेरघाटी को जिला घोषित की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यहां के लोगों के वर्षों की मांग है इस मांग को पूरा होना चाहिए। शेरघाटी जिला बनने से गरीब गुरुओं को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, जोगेंद्र मांझी, लाला सिंह, मनोज मांझी, बुलबुल सिंह, इकराम खान, दिना मांझी, मुकेश चौधरी, जंगबहादुर केसरी, संतोष यादव, बालेश्वर यादव, आयुष पासवान, सतेंद्र मांझी, हरेंद्र मांझी, छोटू मांझी, राजू मांझी सहित डोभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से हजारों लोग संकल्प सभा में शामिल हुए।
डोभी से महेन्द्र कुमार
Jan 07 2024, 19:39