*अयोध्या नया घाट में निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन*
![]()
अयोध्या।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला वृद्धाश्रम श्रवण कुंज मंदिर नया घाट अयोध्या में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 से किया गया । जांच शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर कार्यक्रम की अतिथि डॉक्टर गरिमा सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ट्रस्ट के संरक्षक राम बहल जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा उपाध्यक्ष मंजूर खान सचिन सरीन कविंद्र साहनी भारती सिंह एडवोकेट वट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने माल्यार्पण व पटका पहनकर किया ।
निशुल्क जांच शिविर में आश्रम के 40 माता सहित दर्जनों अन्य लोगों की भी जांच निशुल्क करके दवा वितरण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे कार्यक्रम करके अपार खुशियां प्राप्त होती हैं तथा सेवा का भाव बढ़ता है।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का जो शुभ अवसर प्राप्त हुआ वह ऐतिहासिक रहा है समाज के हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना तथा निशुल्क जांच करके दवा वितरण करना एक लक्ष्य है अतिथि डॉक्टर गरिमा सिंह ने कहा कि माता की सेवा करने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है ।
जहां शिविर में सहयोग डॉसोनी शर्मा ने भी जांच शिविर में अपना योगदान किया इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक राम बहल संरक्षक निरंकार अग्रवाल उमेश चंद्र इंजीनियर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मंजूर खान कविंद्र साहनी सचिन सरीन भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचि व मी ना अवस्थी डॉक्टर रमेश चंद्र भारद्वाज कंचन राठौर सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने किया तथा आए हुए लोगों का आभार महिला वृद्धा आश्रम किस संचालिका श्रीमती मीना अवस्थी ने किया ।






अयोध्या- श्रीराम जी के ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से कारसेवकपुरम् पहुंचा तीन हजार से ऊपर भार(सनेश)।श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भारत ही नही विश्व के अनेक देश भी अपने लला को उपहार समर्पित कर रहे हैं और जब उपहार उनके ससुराल से पहुंचे तो यह और भी रोचक हो जाता है। जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर नेपाल राष्ट्र से निकली भार सनेश यात्रा आज देर लगभग तीन दर्जन वाहनों से रात्रि कारसेवकपुरम् पहुंची जिसमें पांच सौ से ऊपर राम लला के ससुराल पक्ष के भक्त गण समलित हैं,जो अपने साथ तीन हजार से ऊपर उपहार भी लेकर आये हैं,जिसमे फल मिष्ठान, सोना, चांदी आदि समलित हैं।
Jan 07 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k