/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने लगाया अयोध्या जिला प्रशासन पर आरोप* Ayodhya
*सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने लगाया अयोध्या जिला प्रशासन पर आरोप*

अयोध्या।अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के मामले में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है और कहा कि जिला प्रशासन नजूल की जमीन कहकर मुआवजा नहीं दे रहा है ।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने इसको मुद्दा बनाया और पीड़ितों को लेकर सपा पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन की मौजूदगी में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि बड़े आदमियों व प्रॉपर्टी डीलरों की जमीन को जिला प्रशासन नजूल मुक्त कर रहा है । उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की जमीन को नजूल मानकर कर रहा अधिग्रहण और नहीं दे रहा मुआवजा ।

श्री पाण्डेय ने कहा कि चक्र तीर्थ से लेकर माझा जमथरा घाट के हजारों लोगों की जमीन जा रही है 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण में । पीड़ितों ने की जिला प्रशासन व शासन से मुआवजे की मांग । पीड़ितों का कहना है कि कई पीढियो से हमारे पूर्वज इस जमीन पर खेती करते चले आ रहे हैं ।

*अयोध्या नया घाट में निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन*

अयोध्या।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला वृद्धाश्रम श्रवण कुंज मंदिर नया घाट अयोध्या में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 से किया गया । जांच शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर कार्यक्रम की अतिथि डॉक्टर गरिमा सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ट्रस्ट के संरक्षक राम बहल जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा उपाध्यक्ष मंजूर खान सचिन सरीन कविंद्र साहनी भारती सिंह एडवोकेट वट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने माल्यार्पण व पटका पहनकर किया ।

निशुल्क जांच शिविर में आश्रम के 40 माता सहित दर्जनों अन्य लोगों की भी जांच निशुल्क करके दवा वितरण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे कार्यक्रम करके अपार खुशियां प्राप्त होती हैं तथा सेवा का भाव बढ़ता है।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का जो शुभ अवसर प्राप्त हुआ वह ऐतिहासिक रहा है समाज के हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना तथा निशुल्क जांच करके दवा वितरण करना एक लक्ष्य है अतिथि डॉक्टर गरिमा सिंह ने कहा कि माता की सेवा करने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है ।

जहां शिविर में सहयोग डॉसोनी शर्मा ने भी जांच शिविर में अपना योगदान किया इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक राम बहल संरक्षक निरंकार अग्रवाल उमेश चंद्र इंजीनियर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मंजूर खान कविंद्र साहनी सचिन सरीन भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचि व मी ना अवस्थी डॉक्टर रमेश चंद्र भारद्वाज कंचन राठौर सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने किया तथा आए हुए लोगों का आभार महिला वृद्धा आश्रम किस संचालिका श्रीमती मीना अवस्थी ने किया ।

*अविवि के छात्र कर्नल जय प्रकाश ने माउंट किलिमंजारो पर लहराया हिंदुस्तान का परचम*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के छात्र कर्नल जय प्रकाश ने विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत पर चढ़ाई करके कीर्तिमान स्थापित किया। किलिमंजारो पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त-खड़ा पर्वत है। इसके साथ ही विश्व का चैथा सबसे उभरा पर्वत है जो आधार से 19,298 फीट ऊंचा है।

एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र कर्नल जय प्रकाश की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अध्ययन के साथ व्यक्तित्व विकास के अन्य अवसर होते है। विद्यार्थी ने विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत पर चढ़ाई करके कीर्तिमान स्थापित करने के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा श्रोत है।

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए सेना के लिए पाँच प्रतिशत सीटें आरक्षित होती है। मैनेजमेंट कोर्स में रूचि रखने वाले आर्मी के विधार्थी प्रतिवर्ष प्रवेश लेते हैं। विभाग को गर्व है कि जय प्रकाश हमारे विश्वविद्यालय का छात्र हैं। उसके दृढ़ संकल्प से कीर्तिमान संभव हुआ है।

प्रो सिंह ने बताया कि विद्यार्थी कर्नल जय प्रकाश ने 5 जनवरी 2024 को सुबह सात बजे विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत पर चढ़ाई करके मुकाम हासिल किया। प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद चार दिन और कुछ घंटो मे सफलता प्राप्त की। विद्यार्थी की इस इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षक प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. राना रोहित, डॉ. निमिष मिश्रा, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. प्रवीण राय, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विवेक उपाध्याय, डॉ. रामजी सिंह सहित अन्य शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

*अविवि के बारह खिलाड़ियो ने किया ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में चल रही प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 63 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वविद्यालय के छात्र उज्ज्वल कुमार ने कांस्य, 68 किलोग्राम भार वर्ग में परमजीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया, वही महिला वर्ग में छात्रा पूर्णिमा वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस तरह प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पीयूष कुमार, निलेश शर्मा, उज्जवल कुमार, परमजीत सिंह, सिद्धार्थ निषाद ने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी ओर महिला वर्ग में पूर्णिमा वर्मा, गायत्री शुक्ला, पूजा यादव, साक्षी बोरा, नित्या पाठक, नीशु ने भी ऑल इण्डिया प्रतियोगिता हेतु क्वालीफाई कर लिया है ।

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के अथक परिश्रम से उन्होंने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय स्तर पर अवध विश्वविद्यालय को नई पहचान दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की महिला खिलाडी भी पीछे नहीं है। महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है।

विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाडियो की इस सफलता पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय,डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ.पूनम जोशी,डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।

*डॉ सुरेन्द्र मिश्र बनाये गए ललित कला, संगीत एवं अभिनय कला विभाग के समन्वयक*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग के डॉ सुरेन्द्र मिश्र विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत संचालित ललित कला, संगीत एवं अभिनय कला विभाग के समन्वयक बनाये गए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने पत्र जारी किया।

डॉ मिश्र वर्तमान में प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाागाध्यक्ष के दायित्व का निवर्हन कर रहे है। इसके अतिरिक्त वे सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र के समन्वयक है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालय, चुग्घुपुर, सुल्तानपुर के नोडल अधिकारी है। ललित कला, संगीत एवं अभिनय कला विभाग के समन्वयक बनाये जाने पर डॉ सुरेन्द्र मिश्र ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ मिश्र की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

*अयोध्या में दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू*

अयोध्या- अयोध्या शूटिंग रेंज दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अन्य जनपद से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। इस अवसर पर 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को हो रहे शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या जिले के बाहर जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा हैय़जिसमें प्रतिभागी अपना मैच दिनांक 6 जनवरी को शुरू किया।

इस प्रतियोगिता का समापन दिनांक 7 जनवरी को किया जाएगा ।इस प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को दिनांक 7 जनवरी को साय 5:00 बजे उच्च अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय शूटिंग टीम के कोच दीपक कुमार दुबे एवं डिप्टी एसपी अयोध्या यातायात राजेश तिवारी के द्वारा शुरुआत की गई । मुख्य रूप से डॉक्टर डी आर भवन डॉक्टर एस विष्णु ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह प्रतियोगिता भवदीय पब्लिक स्कूल में भवदीय शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजक सनी कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग 1000 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रहे हैं। जिसका समापन दिनांक 7 जनवरी को किया जाएगा।

*एनईपी स्नातक तीन पालियों की परीक्षा में 4383 परीक्षार्थी अनुपस्थित*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत संचालित स्नातक सेमेस्टर तीनों की पालियों की परीक्षा में एक लाख 38 हजार 335 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं परीक्षा में 4383 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 64 हजार 477, द्वितीय पाली में 56 हजार 877 व तृतीय पाली में 16 हजार 981 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें क्रमशः 3149, 1136 व 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि एनईपी स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।

*दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन संस्था द्वारा ज़रूरतमंदों में कंबल का वितरण, समाजसेवियों का हुआ सम्मान*

अयोध्या- ज़िले की अग्रणी संस्थाओं में शुमार दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन के द्वारा बड़ी संख्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़रूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी पहुँचे। जिसमें प्रमुख रूप से अयोध्या ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, रालोद प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र सूडू , कांग्रेस प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा पूर्व सयूष जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप , राजेश , सत्यनाम सिंह, आशुतोष मिश्रा मौजूद रहे।

वही व्यापारी वर्ग में कृष्ण कुमार गुप्ता, वीरभद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता आदि बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग भी मोजूद रहा। संस्था के संस्थापक पवन पटेल ने बताया कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसमे सभी जाति-धर्म के लोगो के साथ विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों व व्यापारियों को आमंत्रित किया गय। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में टीम के सदस्यों के द्वारा ज़रूरतमन्दों को चिह्नित करके कंबल वितरण किया जाता हैं। इस मौक़े पर ज़िले में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे रहे समाजसेवीयों को प्रतीक चिन्ह, पटका, प्रशस्ति पत्र देते हुए समाज दर्पण सम्मान से सम्मानित किया गया।

*अयोध्या आया जनकपुर धाम से राम लला के लिए उपहार*

अयोध्या- श्रीराम जी के ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से कारसेवकपुरम् पहुंचा तीन हजार से ऊपर भार(सनेश)।श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भारत ही नही विश्व के अनेक देश भी अपने लला को उपहार समर्पित कर रहे हैं और जब उपहार उनके ससुराल से पहुंचे तो यह और भी रोचक हो जाता है। जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर नेपाल राष्ट्र से निकली भार सनेश यात्रा आज देर लगभग तीन दर्जन वाहनों से रात्रि कारसेवकपुरम् पहुंची जिसमें पांच सौ से ऊपर राम लला के ससुराल पक्ष के भक्त गण समलित हैं,जो अपने साथ तीन हजार से ऊपर उपहार भी लेकर आये हैं,जिसमे फल मिष्ठान, सोना, चांदी आदि समलित हैं।

नेपाल से आये बंधुओं का कहना है यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे दामाद राजा की जन्मभूमि का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को वह अपने सिंहासन पर विराजमान होंगे। आज कारसेवक पुरम् में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने उपहार को स्वीकार किया। इस दौरान उन्हों ने कहा नेपाल और भारत का संबंध आत्मा से है।यह त्रेतायुग का चला आ रहा संबंध प्राचीनता के साथ एतिहासिकता को प्रदर्शित करने वाला है।यह भेंट प्राप्त करना अति सौभाग्य का परिचायक है।

इस दौरान अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा विहिप नेता राजेंद्र सिंह,शरद शर्मा,धन्नजय पाठक,नेपाल से आये महंत रामरोशन दास वैष्णव, नगरनिगम के प्रमुख मनोज शाह,विश्व हिंदू परषिद अध्यक्ष संतोष शाह,परमेश्वर शाह,अजय गुप्ता, मनीष रमन शाह लक्ष्मन शाह,मधुशाह ,रेखा गुप्ता आदि समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

अयोध्या- जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2024 के माह जनवरी के प्रथम शनिवार को तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार मौके पर ही पहुँच कर उभय पक्षों की उपस्थिति में उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को समस्त नहरों एवं माइनरों में टेल तक कृषकों को फसलों की सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता एवं समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें तथा शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराते हुए आइजीआरएस पोर्टल पर भी विस्तृत एवं स्पष्ट आख्या अपलोड करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में जनपद स्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतों को सुनकर यथा संभव मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।