गया में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक, पटना में होने वाली विश्वकर्मा अधिकार रैली को लेकर की गई चर्चा
गया : शहर के गोसाई बाग़ स्थित एक निजी होटल में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता गया जिला अध्यक्ष बबलू ठठेरा एवं मंच संचालन महासंघ के राज्य सचिव सह गया प्रभारी विद्या भूषण शर्मा व बिगन शर्मा ने की।
बैठक में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के जिला कार्यकारिणी कमिटी सहित विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों लोहार, स्वर्णकार, कसेरा, ठठेरा, कुम्हार एवं बढ़ई समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया एवं जिला सम्मेलन करने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आजादी से अब तक विश्वकर्मा समाज अलग-अलग लड़ाई लड़कर कुछ खास प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इसी तरह से आगे भी हमलोगों का रवैया बना रहा तो हम विश्वकर्मा समाज पलायन होते चले जायेंगे। हम विश्वकर्मा समाज किसी से भेदभाव नहीं रखते हैं. हम जीवन से लेकर मरण तक सबके काम आते हैं।
हम विश्वकर्मा समाज सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से उपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति ही विकास की कुंजी है। अब समय को नष्ट ना करें, किसी के बहकावे में न आएं। फरवरी माह में होने जा रही पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा अधिकार रैली में एकजुट होकर अपनी ताकत की परिचय देते हुए अपनी वोट पावर को पहचाने एवं अपने संगठित वोट को प्रदर्शित करें। मुकुल आनंद ने कहा कि आज के बैठक में जिला कार्यकारिणी कमिटी का विस्तार करते हुए बबलू ठठेरा को अध्यक्ष, गिरजा शर्मा, धीरज विश्वकर्मा, वंती वर्मा स्वर्णकार, सुरेंद्र पंडित को उपाध्यक्ष, बिगन विश्वकर्मा को महासचिव, बैजू शर्मा को सचिव, रविकांत शर्मा को उपसचिव, दयानन्द विश्वकर्मा को प्रवक्ता, मनीष विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, बबलू शर्मा को सक्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं मौके पर गया जिला अध्यक्ष बबलू ठठेरा ने कहा कि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का कॉन्सेप्ट हम विश्वकर्मा वंशियो के लिए संजीवनी की तरह है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद के विराट नेतृत्व में विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों के वंशज एक होकर अपनी एकता की परिचय देंगे। 05 फरवरी 2024 को पटना के गांधी मैदान में होने जा रही महारैली में लाखों की संख्या में पहुंचकर हम विश्वकर्मा समाज अपनी ताकत दिखाएंगे। कार्यक्रम में सुजाता शर्मा, किरण विश्वकर्मा, अजय शर्मा, महेंद्र शर्मा, मंटू शर्मा, बिनोद शर्मा, राजकुमार स्वर्णकार, मनोज ठठेरा, रामलखन स्वर्णकार, राजू ठठेरा, मनोहर शर्मा, डॉ. बिंदेश्वर प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ों लोगों कीसराहनीय उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Jan 07 2024, 20:52