गिरिडीह: डुमरी पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन,4 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गिरिडीह:पुलिस ने नौ दिन पूर्व हुई हत्याकांड के मामले का उद्भेदन करते हुए
चार लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
इस संबंध में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी दी।
बताया जाता है कि 26 दिसंबर 2023 को डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार पंचायत अंतर्गत तेलखारा के कड़ढ़जोबरा पुल के पास एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव बरामद किया गया था। इस हत्याकांड की गुत्थी डुमरी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्याकांड में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर आज गिरिडीह जेल भेज दिया।
इस बाबत एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि 26 दिसंबर को उक्त स्थान पर एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दिये जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास ग्रामीणों से पुछताछ के करने से यह पता चला कि मृतक का नाम भरखर के घुठियागढ़हा
निवासी जोधन महतो था।बताया कि हत्या के जघन्य अपराध पर एसपी ने एक टीम गठित कर हत्याकांड का उद्भेदन करने हेतु कई दिशानिर्देश दिये। जिस पर एक टीम गठित किया गया। जिसमें डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि लव कुमार, पुअनि नारायण राय व सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि टीम ने उक्त हत्याकांड की गुत्थी को तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों के माध्यम से सुलझाया।मृतक सोखा अर्थात झाड़ फूंक का कार्य करता था। जिसमें यह पता चला कि घुठियागढ़हा निवासी जितेन्द्र महतो ने पुरानी दुश्मनी एवं जादू टोना से परेशान रहने के कारण अंबाडीह ग्राम निवासी अपने साढ़ू होरिल महतो एवं होरिल के दोस्त से मिलकर अंबाडीह निवासी मेघलाल महतो
को 60 हजार रूपये सुपारी के रूप में देकर जोधन महतो की हत्या करवाया।बताया कि उक्त हत्याकांड में संलिप्त चार व्यक्तियों, प्रयुक्त लाठी,एक बाइक एवं पांच मोबाइल बरामद कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में संलिप्त डुमरी थाना क्षेत्र के अंबाडीह ग्राम निवासी मेघलाल महतो, घुठियागढ़हा निवासी जितेन्द्र महतो, अंबाडीह निवासी होरिल महतो एवं मंगलूअहार निवासी तालेश्वर महतो उर्फ भगनू महतो को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि मेघलाल महतो का इतिहास अपराधिक रहा है,वह डुमरी थाना कांड संख्या 73 तिथि 25-11-2011 धारा 399/402/307 भादवि
व 25(1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट का आरोपी
रहा है।इस दौरान डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि नारायण राय उपस्थित थे।
Jan 05 2024, 21:55