आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों की होगी सफाई
बेंगाबाद (गिरीडीह): पंचायत सचिवालय छोटकी खरगडीहा में आम ग्रामीणों की एक बैठक महेन्द्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर छोटकी खरगडीहा के सार्वजनिक काली मंडा, बजरंगबली मंदिर, गौशाला मंदिर आदि में रंग रोगन साफ सफाई ओर पूरे गांव की सफाई कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कि गयी ।
सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 20 जनवरी से 22 जनवरी तक छोटकी खरगडीहा बाजार एवं चौक पर मांस, मंदिरा ,मछली, मुर्गी बिक्री पर रोक रहेगी।
साथ ही साथ पूरे गांव के ग्रामीण गली एवं सार्वजनिक स्थल पर दिनांक 20 जनवरी को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा सभी मंदिरों को साथ सजावट की जाएगी मंदिर के प्रांगण में संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ एवं 12:00 बजे से 4:00 बजे तक अयोध्या से सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा।
संध्या 4:00 बजे से 5:30 बजे तक सुंदरकांड पाठ के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा।बार में सभी घरों में भगवा ध्वज के साथ साथ दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से , महेंद्र तिवारी महेंद्र अग्रवाल ,मनोहर कुमार ,संतोष कुमार ,जय प्रकाश अग्रवाल, शुबाष राना,मनोज कुमार वर्मा ,सुनील यादव ,कामदेव प्रसाद वर्मा, दीपक अग्रवाल, किशोरी साव, त्रिभुवन साव, विवेक साव,सुदामा पंडित, सुमन पांडेय,जितेंद्र प्रसाद वर्मा, सिकंदर कुमार वर्मा, जमुना साव, दिनेश नायक, मिथिलेश पंडित, बलदेव प्रसाद वर्मा ,दीपक चौधरी, राजाराम पोद्दार ,आनंद कुमार साव, विशाल कुमार यादव ,शंकर साव, मुकेश साव, सुनील कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
Jan 05 2024, 19:27