/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा में रक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किए जाएंगे सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव* Ayodhya
*गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा में रक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किए जाएंगे सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव*

अयोध्या।जनपद अयोध्या के परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा में दिनाँक 10 जनवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम में रक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है ।

यह कार्यक्रम सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स वेलफेयर फेडरेशन नई दिल्ली द्वारा गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा में आयोजित किया जा रहा है,जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नियुक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्षक सम्मान 2024 प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक पद पर आईजी रेंज आफिस अयोध्या में नियुक्त रणजीत यादव द्वारा अपने विभागीय दायित्वों को वरीयता देते हुए समय निकालकर अयोध्या के गरीब असहाय और भिक्षावृति से जुड़े बच्चों को मलिन बस्ती जयसिंहपुर वार्ड में खुले आसमान के नीचे निःशुल्क रूप से अपना स्कूल मुहिम के तहत शिक्षा प्रदान की जा रही है।

बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के अनुरूप समावेशी ज्ञान उपलब्ध करा रहे हैं। रणजीत यादव को अयोध्यावासी प्यार से खाकी वाले गुरु जी के नाम से बुलाते हैं। समिति द्वारा रणजीत को ईमेल भेजकर आमन्त्रित किया जा चुका है।

*अयोध्या में बाबरी मस्ज़िद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को मिला निमंत्रण*

अयोध्या।बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया गया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र । राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशिष्ट जन के क्रम में शामिल होंगे बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ।

राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद इकबाल अंसारी ने देश के मुसलमानों से की थी अपील । सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान देने की किया था अपील । इकबाल के अपील के बाद देश भर में शांति से फैसले को किया था स्वीकार ।

प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के दौरान प्रधानमंत्री पर किया था पुष्प वर्षा ।

*मंडलायुक्त व जिलाधिकारी 75 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 75 और आवेदकों/भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। अब तक 500 से अधिक भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है तथा और नये भवन स्वामियों को योजना से जोड़ने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित भवन स्वामियों से अपील की कि वे अपने यहां आने वाले अतिथियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें घर जैसा महसूस हों। उन्होंने कहा कि अयोध्या वासी होने के नाते सभी का कर्तव्य अतिथिभाव की अच्छी सुविधा अतिथियों को प्रदान करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से जुड़कर सभी को आतिथ्य संस्कार की परम्परा को जीवन्त रूप देना है। हम उन्हें बेहतर सुविधायें देंगे तो हमारा सांस्कृतिक सम्बंध प्रांगण होगा तथा और बड़ी संख्या में लोग आयेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, अतिथियों के प्रति व्यवहार अच्छा करें तो यहां से वे सुखद एहसास लेकर जाएंगे तथा पुनः वे आपके यहां आयेंगे इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विचारों, संस्कृति आदि का आदान प्रदान भी होगा। गौरतलब है कि अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा। अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

कार्यक्रम के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

अयोध्या में एयर इंडिया 17 से शुरू करेगी वन स्टाप यात्रा

अयोध्या: एयर इंडिया 17 जनवरी से अयोध्या के लिए वन स्टॉप यात्रा शुरू करेगी। एयरलाइंस का विमान दक्षिण में बंगलूरू से अयोध्या के लिए 8:05 बजे उड़ान भर कर 10:35 बजे अयोध्या पहुंचेगा। अयोध्या से यह दोपहर बाद 3:40 बजे उड़ान भरेगा और 6:10 बजे बंगलूरू पहुंचेगा। सप्ताह में तीन दिन इसका शेड्यूल है। अयोध्या से 11:05 बजे विमान उड़ान भरकर 12:50 बजे कोलकाता पहुंचेगा। कोलकाता से दोपहर 01:25 बजे उड़ान भरकर 3:10 पर अयोध्या पहुंचेगा।

*अयोध्या में राममंदिर परिसर में 22 जनवरी को उतरेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को आएंगे बड़ी संख्या में मेहमान । बताया जाता है कि अयोध्या में 22 जनवरी को अयोध्या आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हेलीकॉप्टर राम मंदिर परिसर में ही उतरेगा ।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनकर पहले से तैयार है । 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सभी तैयारियां तेज कर दी गई है ।

*मंडलायुक्त व जिलाधिकारी 75 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 75 और आवेदकों/भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। अब तक 500 से अधिक भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है तथा और नये भवन स्वामियों को योजना से जोड़ने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित भवन स्वामियों से अपील की कि वे अपने यहां आने वाले अतिथियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें घर जैसा महसूस हों। उन्होंने कहा कि अयोध्या वासी होने के नाते सभी का कर्तव्य अतिथिभाव की अच्छी सुविधा अतिथियों को प्रदान करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से जुड़कर सभी को आतिथ्य संस्कार की परम्परा को जीवन्त रूप देना है। हम उन्हें बेहतर सुविधायें देंगे तो हमारा सांस्कृतिक सम्बंध प्रांगण होगा तथा और बड़ी संख्या में लोग आयेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, अतिथियों के प्रति व्यवहार अच्छा करें तो यहां से वे सुखद एहसास लेकर जाएंगे तथा पुनः वे आपके यहां आयेंगे इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विचारों, संस्कृति आदि का आदान प्रदान भी होगा।

गौरतलब है कि अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा।

अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

कार्यक्रम के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

*श्रीराम मंदिर का जारी हुआ नवीनतम चित्र*

अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी से पूर्व मंदिर के सिंहद्वार पर विराजमान हुये हनुमानजी और गज , सिंह और गरूण देव । राम मंदिर के इस नवीनतम चित्र को राममंदिर ट्रस्ट की तरफ से जारी किया गया है ।

*अयोध्या में रोज़गार मेला के आयोजन को करने के निर्देश दिए गए*

अयोध्या ।उ0प्र0 काशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 5 जनवरी 2024 को विकासखण्ड बीकापुर में एस0डी0एल0एम0 आई0टी0आई0 बीकापुर, 8 जनवरी को हरिग्टनगंज के देवा आईटीआई हरिग्टनगंज, 10 जनवरी को अमानीगंज के राम जानकी आईटीआई, 12 जनवरी को मवई के मनीराम माधवराम आईटीआई, 15 जनवरी को मयाबाजार के रामेश्वर सिंह प्राइवेट आईटीआई, 18 जनवरी को पूरा बाजार के वैल्योर फैबटेक्स प्रा.लि.पी.डी.रा.महाविद्यालय अंजना, 24 जनवरी को मिल्कीपुर के मां कृपाला देवी आईटीआई, 27 जनवरी को सोहावल के राजकीय आईटीआई, 29 जनवरी को रूदौली के राजकीय आईटीआई व 31 जनवरी को तारुन विकासखण्ड के शोभा फाउंडेशन सोसाइटी राम सुचित महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

उक्त जानकारी जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य उ0प्र0 कौशल विकास मिशन/राजकीय आईटीआई अयोध्या ने दी है। 

*दिवांगजनों शादी विवाह प्रोत्साहन योजना के बारे में दी गई जानकारी*

                                              अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार रुपये व युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार रुपये तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रुपये धनराशि प्रदान की जाती है।

योजना हेतु निम्न पात्रता की शर्तें है, जिसमें शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई भी आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए, ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।

इस योजना के लिए यदि विवाह प्रमाण-पत्र उपलब्ध है, तो उसकी छायाप्रति स्वप्रमाणित कर उसे अपलोड किया जाना स्वैच्छिक होगा। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति जिनका विवाह वर्तमान वित्तीय वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष (01 अप्रैल 2022 से आज तक) में सम्पन्न हुआ हो, ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान प्राप्त करने हेतु आन लाइन divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक दम्पत्ति दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु का प्रमाण (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक, युवती का आधार कार्ड की छाया प्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर अपलोड करते हुए आवेदन करें।

साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं अपलोड किये गये वांछित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करें। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*कमिश्नर गौरव दयाल ने किया नव निर्मित राजकीय गेस्ट हाउस का निरीक्षण*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जनपद अयोध्या में लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे राजस्व ग्राम बरई कला में स्थित लोक निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित डाक बंगले परिसर में 20 सूट कक्ष के निरीक्षण गृह एवं 60 से 70 व्यक्तियों हेतु मीटिंग हाल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्माणाधीन डाक बंगले के विभिन्न सूटों का अवलोकन करते हुए कहा कि फ्लोर टाइल्स जो लगायी गयी है उन्हें अच्छे ढंग से घिसाई करते हुए अच्छी फिनिशिंग की जाय। उन्होंने कहा कि शेष बचे कार्यो एवं फर्नीचर आदि की व्यवस्था शीघ्र कर लिया जाय तथा डाक बंगले के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का सुनिश्चयन फिनिसिंग का कार्य पूर्ण होने से पूर्व कर लिया जाय।

मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान आने वाले विशिष्ट अतिथियों हेतु सभी व्यवस्थाएं समुचित एवं विश्व स्तरीय होनी चाहिए। इस हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय।

अंत में उन्होंने डाक बंगले के परिसर के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिसर को आकर्षक वॉर्म लाईटों, वाल पेटिंगों आदि के माध्यम से सजाते हुए अयोध्या की उच्च स्तरीय ब्रांडिंग प्रस्तुत की जाय। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी विभाग के अभियन्तागण एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।