गिरिडीह: अभाविप द्वारा परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर जोरदार प्रदर्शन,की गई कॉलेज में तालाबंदी
गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा बुधवार को छः सूत्री मांगों को लेकर,और स्नातक सेमेस्टर दो के परीक्षा परिणाम मे सुधार की मांग को लेकर आज तालाबंदी की गई।इस दौरान प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रमुख आशीष सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते देश भर के सभी महाविद्यालय परिसर में छात्र हित के लिए हमेशा से आवाज उठाते आ रही है। नई शिक्षा नीति लागू होने पर किस विषय को किस सेमेस्टर में पढ़ना है, उसकी जानकारी छात्र छात्राओं को पता नहीं है, नियमित क्लास नहीं होते, और जिस सब्जेक्ट को पढ़ना है उसके न ही कॉलेज में प्रोफेसर हैं और ना ही पुस्तकालय में किताब है, उसके बाद भी जब छात्र छात्राएं अपने मेहनत से परीक्षा लिखते हैं तो उसे 2,4 और 5 मार्क्स के लिए फेल कर दिया जाता है।
नगर मंत्री उज्जवल तिवारी ने कहा कि छः सूत्री मांग स्नातक सेमेस्टर दो के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम मे सुधार किया जाए, स्नाकोत्तर और स्नातक में जिस प्रकार पूर्व में नामांकन लिया जाता था। उसी प्रकार लिया जाए, सीयूएट से छात्र छात्राओं पर आर्थिक बोझ और सेंटर आने जाने में काफी परेशानी होता है,शिक्षको की कमी को पूर्ण किया जाए,नए शिक्षा नीति लागू होने में दो वर्ष हो गया। लेकिन पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध नहीं है, उपलब्ध करवाया जाए, बीएड में दूसरे मैथड पेपर की पढ़ाई इसी सत्र से प्रारंभ किया जाए, परीक्षा और परीक्षा परिणाम समय पर लिया जाए और जारी किए जाने आदि शामिल हैं।
जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छः सूत्री मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा अभाविप एक सप्ताह बाद पुनः महाविद्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी।
मौके पर नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू,कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कॉलेज उपाध्यक्ष विकाश वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, सुमन चौधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष,नितेश तिवारी, गुलशन यादव, चंदन ओझा,शशि रजक, राहुल पांडे,प्रकाश कुमार, विकाश कुमार, अंजली कुमारी, चुनचुन शर्मा, कविता कुमारी,आयुष कुमार,देवासिश पाठक, सुजल कुमार,सोनामुनी टुडु,निखत परवीन,मोहन टुडु ,ललिता सोरेन, आशा, किरण प्रीती,रिया,पुनम कुमारी,काजल कुमारी,पायल, जन्नत, चांदनी,पिंटू रॉय सहित कई छात्र छात्रा मौजूद थे।
Jan 04 2024, 20:10