/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz राजधानी पटना की हवा फिर हुई जहरीली, सूचकांक मे दिल्ली को पीछे छोड़ा Bihar
राजधानी पटना की हवा फिर हुई जहरीली, सूचकांक मे दिल्ली को पीछे छोड़ा

डेस्क : राजधानी पटना की हवा एकबार फिर दिल्ली से भी खराब हो गई है। नए साल के तीसरे दिन पटना की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी। बुधवार को दिल्ली का सूचकांक 346 रहा, जबकि पटना का 372 रहा। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक सूबे में पटना समेत सात शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में हैं।

राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में गांधी मैदान का सबसे अधिक 438 रहा, जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। एक जनवरी को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 188 यानी सामान्य श्रेणी में था। पिछले दो दिनों में 188 से बढ़कर 372 पहुंच गया। एक और दो जनवरी को व्यवसायिक वाहनों की हड़ताल का असर दिखा था। 

हड़ताल वापस होते ही वाहनों की संख्या सामान्य हुई। वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर सामान्य से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि, तापमान में कमी आना प्रमुख करण है। वातावरण में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा मानक से चार गुना अधिक हो गया है। मोटे और महीन धूलकण वायु में फैल गया है।

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने अधिकारियों संग संरक्षा/सुरक्षा पर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक


 रेल परिचालन से जुड़े कर्मियों से संवाद स्थापित कर संरक्षा और यात्री सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश 

हाजीपुर: 03.01.2024

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज मुख्यालय, हाजीपुर में रेल परिचालन में संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई । बैठक में महाप्रबंधक ने सभी मंडलों के अधिकारियों के साथ-साथ रेल परिचालन से सीधा रूप से जुड़े 670 रेलकर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर रेल परिचालन में संरक्षा और यात्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । महाप्रबंधक ने ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा के लिए चौकस रहने का निर्देश दिया । उन्होंने संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालगाड़ियों की औसत गति में और वृद्धि के लिए सभी मंडलों को कार्ययोजना बनाने तथा माल लदान में तेजी लाने का निर्देश दिया ।

ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण रेल परिचालन में कठिनाई होती है । उन्होनंे सभी मंडलों को कोहरे के दौरान रेलवे ट्रैकों के रख-रखाव, इलेक्ट्रिक ओवर हेड वायर, सिगनलिंग सिस्टम आदि की चौबीसों घंटे निगरानी और बेहतर रख-रखाव करने को कहा ताकि संरक्षित रेल परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।

आज की बैठक में मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । सभी मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े ।

जीवन हरियाली अभियान के नाम पर हो रही हज़ारों करोड़ की लूट, योजना बना खजाना खाली करने का जरिया : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम के ड्रीम अभियान जल-जीवन-हरियाली में बड़ा लूट होने का आरोप का लगाया है। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में जारी आंकड़ों को फर्जी बताते हुए दावा किया है कि ये आंकड़े कागज़ में ही सीमित है। धरातल पर जाँच करने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 को शुरू जल-जीवन-हरियाली योजना में 31 मार्च 2022 तक 24524 करोड़ रूपया व्यय हो चुका है। पुन: 2022 से 2025 तक के लिए 12568.97 करोड़ का आवंटन हुआ, जिसमें से खर्च जारी है। इस 37 हज़ार करोड़ की विशाल राशि का अपव्यय और लूट के बजाय यदि सभी जिलों में 100-100 करोड़ दे दिया जाता तो विद्यालय के भवन और कमरे बन जाते। मात्र 3800 करोड़ लगता जो इस योजना में लग रही राशि का मात्र 10 प्रतिशत है। इसी तरह सरकारी अस्पताल का भी विकास किया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि 1.15 लाख तालाब व आहर का जीर्णोधार का दावा असत्य है। इसी प्रकार 13647 सरकारी भवनों में छत पर वर्षा जल संचयन का कार्य की सूचना दी गई है। हमारा सुझाव है कि श्रवण बाबु सभी भवनों को गिनवा ले। सच-झूठ का पता चल जाएगा। महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को यह योजना शुरू की गई और ये लोग गांधी जी का नाम भी बदनाम कर रहे हैं।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस योजना में 15 विभाग लगे हुए हैं। सभी प्रभारी पदाधिकारी अकूत संपति अर्जित कर लिए हैं। खुद डकारने के बाद उपर मंत्री तक ये राशि वितरण करते हैं। मंत्री एवं प्रभारी अधिकारियों की संपति की जाँच करने पर इसका खुलासा हो जायेगा। सिन्हा ने कहा कि 17 माह पूर्व महागठबंधन सरकार के अस्तित्व में आने पर लूट की छूट मिल गयी है। अब इन्हें न तो पकड़े जाने का डर है न ही ये वरीय पदाधिकारियों के वश में है। भाजपा की सरकार बनने पर इसकी जाँच करायी जायेगी।

सीएम नीतीश कुमार को मिला राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण

डेस्क : धर्म नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियाँ भी जोरों पर हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। पीएम 22 को अयोध्या के समारोह में शामिल होंगे। 

इसी क्रम में ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या आने का आमंत्रण देने के लिए मिलने का समय मांगा गया है। 

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण भेजने का काम जारी है।चौपाल ने कहा कि नीतीश कुमार को 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण को भेजा गया। कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह नीतीश कुमार से मिलकर भी उनसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आग्रह करेंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिल गया है। माना जा रहा है कि उनको बतौर जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष यह न्योता मिला है। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश ने हाल ही में जेडीयू की कमान संभाली है। 

कामेश्वर चौपाल ने बताया कि 22 जनवरी के समारोह में 6500 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। इसके बाद कोई भी अयोध्या आ सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से 22 तारीख को सिर्फ निमंत्रण वाले लोगों को ही अयोध्या आने की अपील की जा रही है।

गौरतलब है कि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया था। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को अभी तक प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है। अगर निमंत्रण मिलता है, तो जेडीयू के नेता बेहिचक अयोध्या जाएंगे। नीतीश कुमार को अब निमंत्रण मिल गया है, तो उनके अयोध्या जाने की संभावना नजर आ रही है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फिर इंडी गठबंधन पर बोला हमला, लालू प्रसाद को भी जमकर लपेटा

डेस्क : केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी क्षेत्रीय दल एकजुट होकर इंडी गठबंधन का निर्माण किया है। इस गठबंधन पर बीजेपी लगातार हमलावार है। वहीं एक बार फिर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, इंडी गठबंधन में भ्रष्टाचारी और परिवार के लोग एक हुए हैं और भाजपा एक-एक कार्यकर्ता के साथ पार्टी को मजबूत कर रही है। 

वहीं इन दिनों इंडी गठबंधन में सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की खबर सामने आ रही है। जिससे लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, "हम तो कब से नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए बैठे थे कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार कब होंगे। हम लोगों को ठग कर महागठबंधन के लोगों ने नीतीश बाबू को अपने साथ ले गए थे सपना दिखाकर की प्रधानमंत्री बनाएंगे। प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भी नहीं बना रहे हैं। यही तो हम कह रहे हैं कि उम्मीदवार कब बनाओगे"।

वहीं इस दिनों ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने तेजस्वी यादव, लालू यादव, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को समन भी भेजा था। लेकिन ये सभी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। वहीं इसकी पार्टी की ओऱ से लगातार ईडी सीबीआई की इस्तेमाल किए जाने का बयान भी दिया जा रहा है। बीते दिन राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा था कि, ईडी सीबीआई के कई ईमानदार अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनका गलत इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। वहीं इस मामले में लेकर सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि, विपक्ष के लोग ईडी सीबीआई से इतना डरते क्यों है। डरता तो वह है जो गलत करता है। बात समझिए लालू प्रसाद जी जब सरकार में थें, जब मुख्यमंत्री थें, जब देश में उनकी पार्टी की सरकार थी तब से सीबीआई उनके ऊपर है। तो हम लोग क्या कर सकते हैं। जब उनकी पार्टी, उनकी सरकार उनको जेल भेज दी। कांग्रेस पार्टी जिसके साथ अभी गठबंधन में सरकार है उसने पूर्ण रूप से ऑर्डिनेंस फाड़ कर सब समाप्त कर दी तो अब हमसे क्यों पूछ रहे है।

इंडी गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कही यह बात, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे के सवाल पर मीडिया से कर दिया यह सवाल


डेस्क : आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने सीएम नीतीश के साथ वर्जुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू यादव और शरद पावर भी मौजूद रहें। वहीं इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, इंडी गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर अभी बातचीत हुई है। अभी कुछ तय नहीं हुआ है। आगे बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा। 

तेजस्वी यादव से जब पूछा गया की राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे आपको निमंत्रण मिला है क्या। इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा सिर्फ तीन चीज पूछे जाती है हिंदू, मुस्लिम और जांच एजेंसी। और कोई मुद्दा है ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे घर में ही मंदिर है अभी तो मैं तिरुपति बालाजी से ही आया हूं। मुंडन भी तिरुपति बालाजी के यहां से करा कर आएं हैं। 

ईडी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह ना पहली बार है और ना ही आखिरी बार है। जब तक चुनाव है तब तक एजेंसी के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कहा था यह सब तो होना है। अब सभी जांच एजेंसियां युज टू हो गई हैं।  

CAA का लागू होने पर उन्होंने कहा कि जब तक कुछ आ नहीं जाता है हाउस में तब तक इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती कभी-कभी कुछ होता है कि गुब्बारा उड़ा दिया जाता है लेकिन कुछ निकलता नहीं है।

यूपी व झारखंड के लिए चलेंगी 121 बसें, 61 मार्गों का चयन किया गया

डेस्क : जल्द ही बिहार से यूपी और झारखंड जाना और आसान होगा। इन दो राज्यों के लिए 121 बसें चलेंगी। इसके लिए 61 मार्गों का चयन किया गया है। इसके साथ ही बिहार के अंदर 19 अंतर्क्षेत्रीय रूट पर भी यात्री बसों को दौड़ाने की योजना है। सूबे के अंदर इन रूटों पर 25 बसें चलेंगी।

पिछले दिनों परिवहन विभाग ने यूपी और झारखंड के मार्गों पर यात्री वाहनों के संचालन के लिए मशक्कत शुरू की थी। इसके बाद दोनों राज्यों के 61 मार्गों की पहचान की गयी। सर्वे में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कम से कम 121 बसों के परिचालन का निर्णय लिया गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी (पीपीपी) मोड में इन बसों को चलाने की योजना बनायी है। इसको लेकर जल्द ही आवेदन मांगा जाएगा। 

दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के परिचालन को नए सिरे से तय करने में जुटी है। विभाग की इस पहल से न केवल आम लोगों की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि अवैध परिचालन पर भी रोक लगेगा। यही नहीं मनमाना किराया वसूलने पर रोक लगायी जा सकेगी।

पिछले दिनों परिवहन विभाग ने 190 मार्गों पर वाहनों के परिचालन को तय करने की योजना पर काम शुरू किया है। विभाग इन मार्गों पर वाहनों के परिचालन के लिए प्रस्ताव भी मांगा था।

इन मार्गों पर होगा परिचालन

बिहार-यूपी मार्ग पर गोरखपुर-छपरा, रक्सौल-गोरखपुर भाया मोतिहारी, रक्सौल-गोरखपुर भाया गोपालगंज कसया से परिचालन होगा। जबकि बिहार-झारखंड के गया-टाटा, गया-बोकारो, जमुई-टाटा, गया-देवघर, गया-धनबाद, नवादा-रांची, पटना-रांची, पटना-देवघर के विभिन्न मार्गों पर बसों का परिचालन शुरू होगा।

लोकसभा चुनाव के एलान से पहले बीजेपी बिहार में करेगी कम से कम 10 बड़ी रैली, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शरीक

डेस्क : लोकसभा चुनाव में इसबार बीजेपी का नारा जहां 400 के पार होने का एलान किया गया है। वहीं चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा बिहार में कम से कम 10 बड़ी रैली करेगी। इन रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेता शरीक होंगे। इन रैलियों को लेकर मंगलवार को बिहार भाजपा के आला नेताओं ने गहन मंथन किया। बीजेपी की यह रैली जनवरी-फरवरी में होगी। इस महीने कम से कम दो-तीन रैली आयोजित करने की योजना है। जबकि फरवरी में छह से आठ रैली आयोजित हो सकती है। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार रैली के लिए पार्टी ने बिहार को 10 कलस्टर में बांटा है। इसके तहत शाहाबाद कलस्टर का प्रभारी सिद्धार्थ शंभू, मुंगेर का राजेन्द्र सिंह, तिरहुत का त्रिविक्रम नारायण सिंह, चम्पारण का प्रभारी सरोज रंजन पटेल, सारण का संतोष रंजन राय, भागलपुर का पिंकी कुशवाहा, मगध का रत्नेश कुशवाहा, मिथिला का राणा रणधीर सिंह और पटना का प्रभारी संजय खंडेलिया को बनाया गया है। जबकि पूर्णिया का प्रभारी अभी तय नहीं हुआ है। इन सभी कलस्टर में कम से कम एक बड़ी रैली होगी। 

राज्य इकाई की कोशिश है कि कम से कम तीन-चार रैली प्रधानमंत्री की हो। प्रधानमंत्री की सभा बेगूसराय व पूर्णिया में हो सकती है। वहीं तीन से चार रैली अमित शाह, तीन से चार रैली जेपी नड्डा और एक-दो रैली राजनाथ सिंह की होगी। इसके अलावा जिलावार रैली आयोजित होगी। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी ने इस बार अबकी बार, मोदी सरकार और अगली बार-चार सौ पार का नारा दिया है। इसके लिए समय-समय पर रैली व बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार ने रखी है इंडिया गठबंधन की बुनियाद, सबसे पहले हो राज्यवार सीटों का बंटवारा : विजय कुमार चौधरी

डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन में सबसे महत्वपूर्ण सीटों का बंटवारा है और यह राज्यवार सबसे पहले होना चाहिए। 

अपना आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बुनियाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी है। यह पूरे देश ने देखा भी है। ऐसे में गठबंधन में संयोजक बनाने या न बनाने का मामला कोई मायने नहीं रखता है। इस समय सबसे अहम तो गठबंधन में सीटों का राज्यवार बंटवारा है।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार की पहल और प्रयास का ही परिणाम है। उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। पटना में गठबंधन के साथी दलों की पहली बैठक में ही नीतीश कुमार ने कहा था कि सबसे पहले राज्यवार सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए। इसका फार्मूला तय होने से हमारी स्थिति काफी मजबूत होगी। 

मंत्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से यह बात बेहद अहम है कि किसी गठबंधन में सीटों का बंटवारा जितना जल्द होगा, वह उतनी ही सशक्त और आगे होगा। ऐसे में हमें सीटों पर सबसे पहले निर्णय लेना चाहिए। इससे इंडिया गठबंधन सीधे-सीधे लाभ की स्थिति में होगा।

घने कोहरे के कारण ट्रेनों का लेटलतीफी जारी, राजधानी समेत कई ट्रेने 20 घंटे की देरी से पहुंची पटना

डेस्क : ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुड़ रहा है। वहीं दिल्ली, यूपी और बिहार के कई शहरों में घने कोहरे ने ट्रेनों के रफ्तार को पूरी तरह से धीमा कर दिया है। घने कोहरे के कारण ट्रेनों का लेटलतीफी जारी है। जिससे यात्री परेशान है। मंगलवार को राजधानी, संपूर्ण क्रांति, हमसफर सहित लगभग 20 ट्रेनें घंटों की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

मिली जानकारी के अनुसार 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 440 के बजाय 10 घंटे की अधिक देरी से दोपहर 3 बजे पटना जंक्शन पहुंची। वहीं 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे की देरी से और 22354 पटना हमसफर लगभग 2.5 घंटे की देरी से पटना पहुंची। 

इसके अलावा 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से, 20802 मगध एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे की देरी से, 12370 कुंभ एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे की देरी से, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से, 13414 फरक्का एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। वहीं 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे की देरी से पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची।