पर्यटको की सुरक्षा करेगा उसरी जलप्रपात संचालन समिति, एसपी ने दिया आईडी कार्ड और लाइफगार्ड
बेंगावाद (गिरीडीह): मुफस्सिल थाना अंतर्गत उसरी जलप्रपात संचालन समिति के सदस्यों को बुधवार डीसी ऑफिस स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आईडी कार्ड और लाइफगार्ड दिया।
इस दौरान गिरिडीह पुलिस के साथ मिलकर इन लोगों को सैलानियों की सहायता करने की बात कही गई। इस बाबत श्री शर्मा ने बताया कि उसरी जलप्रपात संचालन समिति के सदस्यों से मुलाकात की गई इसमें अध्यक्ष से बातचीत हुई की गिरिडीह पुलिस और जलप्रपात संचालन समिति मिलकर सैलानियों की सुरक्षा करें।
पुलिस के साथ समिति के सदस्य मिलकर पर्यटक स्थल पर सैलानियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। समिति के सदस्य असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि गिरिडीह के जितने भी पिकनिक स्पॉट है वहां फरवरी माह तक पश्चिम बंगाल और गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों से सैलानी परिवार वालों के साथ घूमने के लिए आते हैं ऐसे में उन सभी को सुरक्षा प्रदान करना गिरिडीह पुलिस की प्राथमिकता है।
अब उसरी जलप्रपात संचालन समिति के सदस्यों का भी कर्तव्य उतना बढ़ गया है जितना पुलिस का। इसीलिए इन सभी को आईडी कार्ड और लाइफगार्ड उपलब्ध कराया गया। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौजूद थे।
Jan 03 2024, 20:16