गिरिडीह: एनएच 19 के निकट खड़ी ट्रक से साढ़े नौ लाख की सरसों तेल की 400 पेटी हुई चोरी
गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने ट्रक पर लदे सरसों तेल की चार सौ पेटियां की चोरी कर ली। चोरी गए सरसों तेल की कीमत लगभग साढ़े नौ लाख रुपए बताई जाती है।हालंकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता नई दिल्ली पर
खड़े ट्रकों से तेल की पेटियों की चोरी कोई नई बात नहीं है।इससे पूर्व भी इस मार्ग पर डुमरी व निनियाघाट थाना क्षेत्र में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।
चोरी की यह घटना सोमवार एक जनवरी की रात्रि में घटित हुई है।
बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लच्छीबागी स्थित एमएस शांति ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पंप के पास सरसों तेल की पेटियों से भरा ट्रक सोमवार की रात खड़ा कर ट्रक का चालक और सह चालक ट्रक के केबिन में ही सो गये।इसी दौरान चोरों ने ट्रक का तिरपाल काटकर सरसों तेल की चार सौ पेटियां चोरी कर ली।
मंगलवार अहले सुबह जब ट्रक चालक डुमरी के बरमसिया निवासी कुंजलाल यादव एवं धनबाद के बरवाअड्डा निवासी सह चालक हरि प्रसाद महतो सोकर उठे तब ट्रक का तिरपाल कटा देखा और उसमें लदे चार सौ के करीब सरसों तेल की पेटियां गायब मिली।
घटना के सम्बंध में ट्रक चालक ने बगोदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि ट्रक संख्या जेएच 02 बीडी- 2965 में राजस्थान के कोटा से 30 दिसंबर को सरसों तेल की पेटियों को लेकर वह बांकुड़ा के लिए निकले थे।
एक जनवरी की रात साढ़े आठ बजे अटका के लच्छीबागी पहुंचे। तब जीटी रोड के किनारे स्थित एमएस शांति ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के पास ट्रक को खड़ा कर होटल में खाना खाए और सह चालक के साथ ट्रक के केबिन में सो गए। सुबह उठा तो सरसों तेल की पेटियां गायब थी।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Jan 02 2024, 21:56