गिरिडीह में हिट एंड रन एक्ट को लेकर यातायात व परिवहन व्यवस्था चरमराई, वाहन चालक सड़क पर उतरे
गिरिडीह:केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का जमकर विरोध हो रहा है। गिरिडीह में भी मंगलवार से इसका असर देखने को मिला। कई संगठन इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।
जिले के बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया है। बसों-ट्रकों और छोटे गाड़ियों के ड्राइवरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बता दें कि इस कानून के विरोध में डुमरी बगोदर हाईवे में भी जाम की स्थिति बनी हुई है।ट्रक और प्राइवेट वाहन जहाँ तहाँ खड़े हो गए। दरअसल हिट एंड रन के नए कानून के तहत केंद्र सरकार ने 10 साल की सजा एवं 10 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान लागू किया है।
इधर राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता - नई दिल्ली संख्या 19 पर बगोदर थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों ने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।जिससे माल वाहक वाहनों का परिवहन प्रभावित हुआ।हालांकि बंद को देखते हुए अन्य सामान्य दिनों की अपेक्षा इस मार्ग पर कम वाहन नजर आए।
वहीं आंदोलन के क्रम में गिरीडीह- दुमका एन एच 114 ए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ के पास बस ट्रक चालकों ने चक्का जाम किया।
इस दौरान सड़क को जाम कर ड्राइवर संघ द्वारा नए कानून के विरोध में आवाज बुलंद की गई। जिस कारण घंटो सड़क जाम लगा रहा और वाहन फंसे रहे। सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।
Jan 02 2024, 20:17