झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर
गिरीडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गांडेय से झामुमो विधायक नाराज चल रहे हैं। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भी दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूर कर लिया है।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मे आंतरिक कलह चल रही है। पार्टी से गांडेय विधायक सरफराज़ अहमद नराज चल रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सरफराज दिल्ली से रांची आये और विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपकर वापस दिल्ली अपने परिवार के सदस्यों के पास चले गए। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। झारखंड विधानसभा सचिवालय ने गांडेय विधानसभा सीट के रिक्त होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
नये साल के पहले दिन जेएमएम विधायक के इस्तीफे ने राज्य में राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद से दूरभाष पर बात करने की कोसिस की गयी पर विधायक का नंबर नॉट रिचेबल आ रहा है। इधर सूत्रों कि हवाले से खबर मिली है कि जमीन घोटाला मामले मे ईडी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए छह बार समन जारी किया परन्तु हेमंत सोरेन ईडी क्षेत्रीय कार्यलय एक बार भी हाजिर नहीं हुए. इसके बाद सातवीं बार ईडी के तरफ से समन जारी करते हुए 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री को कहा गया कि केंद्रीय एजेंसी को उनसे पूछताछ करनी है इसके लिए उन्हें दो दिन का वक्त दिया गया था। वक्त बीत जाने के बाद भी हेमंत सोरेन ईडी को कोई जवाब नहीं दिए है। इसी के बाद से चर्चा है कि ईडी की केंद्रीय एजेंसी कभी भी कोई ठोस कररवाई कर सकती है. इसी के साथ पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए बैकल्पिक रास्ता तलाशना सुरु कर दिया है. गांडेय विधायक को इस्तीफा के बाद राज्यसभा भेजनें के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय मे उपचुनाव करवाकर मुख्यमंत्री बनाने की प्लान की जा सकती है. इसी के तहत विधायक सरफराज़ अहमद को इस्तीफा दिलवाया गया है।
बहरहाल विधायक ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसकी विशेष जानकरी विधायक था पार्टी के लोग ही बता सकते है।
Jan 01 2024, 16:39