गिरिडीह:टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साईकिलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
गिरिडीह:जिला साईकिलिंग संघ द्वारा डुमरी में आयोजित दो दिवसीय टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साईकिलिंग प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गया।
अंतिम दिन महिला और पुरूष के विभिन्न वर्गो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि सूबे के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है।मुख्यमंत्री फुटबाॅल आमंत्रण प्रतियोगिता जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य है।साथ ही कहा कि डुमरी में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना बड़ी बात है,इससे क्षेत्र के युवक युवतियों में साईकिल चलाने के प्रति रूचि बढ़ेगी।
आज हुई वुमेन जुनियर वर्ग में 9 किमी के मास स्टार्ट में गढ़वा की छोटी कुमारी,सरायकेला-खरसावां की सुशीला मुर्मु गिरिडीह की स्नेहा कुमारी जामताड़ा की लक्ष्मी सोरेन,मेन जुनियर रेसिंग के 15 किमी मास स्टार्ट में दीपराज उरांव,विकास उरांव,नारायण महतो, शुभम कुमारी सभी रांची,वुमेन जुनियर रेसिंग के 12 किमी मास स्टार्ट में रांची की तारा मिंज,संजु कुमारी, गिरिडीह की लक्ष्मी कुमारी व रांची की नेन्सी उरांव, मेन एलिट के 12 किमी मास स्टार्ट में पश्चिम सिंहभुम के बीरसिंह दोरे,सामु दोरे धनबाद के विकास कुमार व अभिषेक कुमार महतो ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर,ब्रोंज मेडल जीता।
मौके पर प्रखण्ड प्रमुख डुमरी उषा देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, बीडीओ अन्वेषा ओना, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, झामुमो नेता भोला सिंह,बरकत अली मुखिया नूरउद्दीन अंसारी,रीना कुमारी,जगदीश महतो,
बलवंत बरनवाल,दीपक जैन राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेन्द्र पाठक, आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथलेश महतो, उपाध्यक्ष ऋषिकेश चौधरी,पप्पू शर्मा,नरेश कुमार,सलीम आजाद, सचिव जितेन्द्र महतो कोषाध्यक्ष पंकज कुमार महतो सदस्य
राजकुमार मेहता,उमेश ठाकुर,सोनू सोहेल,प्रशांत अभिषेक,कुमार आर्या,सफदर अली,पुरन मांझी,मनोज कुमार अग्रवाल,फरीद,सतीश कुमार,अनायतुल्लाह शायदि आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार सदलबल पूरी तरह से सक्रिय रहे।
Jan 01 2024, 15:10