/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:पूजन कार्यक्रम का प्रसाद ग्रहण करने गए व्यक्ति की बाइक दुर्घटना में हुई मौत Giridih
गिरिडीह:पूजन कार्यक्रम का प्रसाद ग्रहण करने गए व्यक्ति की बाइक दुर्घटना में हुई मौत


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो ग्राम के समीप आज जीटी रोड एनएच 19 पर सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गयी। 

सूचना के बाद डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर मजार निवासी स्व घनश्याम प्रसाद का पुत्र आलोक अग्रवाल बेको के सोना पहाड़ी में पूजन दर्शन कार्यक्रम के बाद प्रसाद खाने गया था। प्रसाद खाकर वह अपनी पत्नी सुलेखा देवी और 7 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार के साथ बाईक द्वारा अपने घर लौट रहा था। 

इसी दौरान कुलगो के समीप सड़क पर अचानक आये एक मवेशी से बाईक टकराते हुये असंतुलित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में आलोक अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गये और साथ में बैठे उनकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोट आयी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से तत्काल सभी घायलों को ईलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। 

जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आलोक अग्रवाल 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। मृतक मधुपुर मजार के समीप लाठी-डंडे की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

सउदी में फंसे झारखंड के 45 प्रवासी मजदूरों की सरकार से वतन वापसी की गुहार,


श्रमिकों द्वारा अपनी मांगों को ले हड़ताल करने पर कंपनी ने खाना-पीना किया बंद

गिरिडीह:सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों के सामने अब भोजन का संकट खड़ा हो गया है। ये प्रवासी मजदूरों द्वारा लगातार गिड़गिड़ाकर सरकार से मुश्किल से छुटकारा दिलाने की मांग की जा रही है।

उनलोगों ने फिर से पांचवी बार वीडियो जारी कर एक बार फिर भारत सरकार और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों का कहना है कि उनके पास न तो खाने-पीने के लिए कुछ है और न ही पैसे हैं।प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने भारत एवं राज्य सरकार से तत्काल मजदूरों की मदद करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है। इधर मजदूरों के परिजन काफी परेशान है और वे भी सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।वे जल्द से जल्द मजदूरों की वतन वापसी की लागातार अपील कर रहे हैं। 

बता दें कि बीते 11 मई को सभी मजदूर कॉमर्शियल टेक्नोलॉजी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए सऊदी अरब गए थे। इसके एवज में बतौर कमीशन 55 हजार रुपए नकद उन्हें देना पड़ा था। 

बताते हैं कि काम के बदले लाइनमैन को 15 सौ रियाल (करीब 33 हजार), हेल्पर को 11 सौ रियाल (करीब साढ़े 24 हजार) के अलावा ओवरटाइम के लिए 750 रियाल तथा खाने-पीने के लिए अलग से 300 रियाल देने का आश्वासन मिला था। 7 महीना काम करवाकर कंपनी ने केवल 2 महीने की मजदूरी का भुगतान किया है।

 बकाया मांगने पर कंपनी प्रबंधन द्वारा टाल-मटोल की जा रही है। जिसके बाद मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर दिया तो कंपनी ने खाना-पीना देना तक बंद कर दिया। सऊदी अरब में झारखंड के 45 मजदूर फंसे हैं। इनमें 25 मजदूर हजारीबाग जिले से हैं। वहीं अन्य प्रवासी श्रामिक बोकारो और गिरिडीह जिले के हैं।

गिरिडीह से एक रामभक्त प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पैदल हुआ रवाना,धर्मप्रेमियों ने उन्हें स्नेह व श्रद्धा पूर्वक किया रवाना


गिरिडीह से एक राम भक्त आज अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकला है। रविवार को अयोध्या यात्रा पर निकले राम भक्त को स्थानीय लोगों ने खूब गर्मजोशी के साथ विदा किया। इस दौरान लोगों द्वारा जय श्री राम के जयकारे के साथ उक्त राम भक्त को विदाई दी गई।

इस संबंध में बताया गया कि गिरीडीह के मकतपुर के रहने वाले प्रेम राम पदयात्रा करते हुए अयोध्या जाएंगे। प्रेम राम का सफर रविवार को गिरीडीह से आरम्भ हुआ और वह लगभग 25 दिनों के बाद राम नगरी अयोध्या पहुंचेंगे।

यात्रा पर निकले राम भक्त ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भक्ति और दर्शन के उद्देश्य से वह अयोध्या नगरी के लिए पड़ यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि भारत को अखंड हिन्दू राष्ट्र निर्माण की मनोकामना लेकर वह रामलला के दर्शन को जा रहे हैं।

गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता- नई दिल्ली पर बगोदर में ट्रक व गैस टैंकर में हुई भीषण टक्कर,कोई हताहत नहीं


गिरिडीह जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता नई दिल्ली पर दो वाहनों की हुई भीषण टक्कर हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह

 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-19 पर एक ट्रक और एक गैस टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।घटना बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैंडा संतरुपी आशीर्वाद होटल के पास की है।

घटनास्थल की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भाजपा नेता धनंजय सिंह पहुंचे।बताते हैं कि इस घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए।ट्रक ने जहां सामने से तेजी से आ रहे गैस टैंकर को सीधे ठोक दिया।तो वहीं इसके बाद ट्रक सड़क पर पलट गई।जबकि गैस टैंकर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।लेकिन कोई हताहत नहीं बताए गए हैं।

इस दुर्घटना के बाद इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हुई।तो क्षतिग्रस्त दोनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे कि आवागमन बहाल की जा सके।हालंकि इस दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है।लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सुबह सुबह कुहासे के कारण विजिविलिटी कम होने से यह हादसा हुआ हो।

गिरिडीह:टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साईकिलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न


गिरिडीह:जिला साईकिलिंग संघ द्वारा डुमरी में आयोजित दो दिवसीय टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साईकिलिंग प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गया।

अंतिम दिन महिला और पुरूष के विभिन्न वर्गो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि सूबे के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया।

मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है।मुख्यमंत्री फुटबाॅल आमंत्रण प्रतियोगिता जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य है।साथ ही कहा कि डुमरी में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना बड़ी बात है,इससे क्षेत्र के युवक युवतियों में साईकिल चलाने के प्रति रूचि बढ़ेगी।

आज हुई वुमेन जुनियर वर्ग में 9 किमी के मास स्टार्ट में गढ़वा की छोटी कुमारी,सरायकेला-खरसावां की सुशीला मुर्मु गिरिडीह की स्नेहा कुमारी जामताड़ा की लक्ष्मी सोरेन,मेन जुनियर रेसिंग के 15 किमी मास स्टार्ट में दीपराज उरांव,विकास उरांव,नारायण महतो, शुभम कुमारी सभी रांची,वुमेन जुनियर रेसिंग के 12 किमी मास स्टार्ट में रांची की तारा मिंज,संजु कुमारी, गिरिडीह की लक्ष्मी कुमारी व रांची की नेन्सी उरांव, मेन एलिट के 12 किमी मास स्टार्ट में पश्चिम सिंहभुम के बीरसिंह दोरे,सामु दोरे धनबाद के विकास कुमार व अभिषेक कुमार महतो ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर,ब्रोंज मेडल जीता।

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख डुमरी उषा देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, बीडीओ अन्वेषा ओना, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, झामुमो नेता भोला सिंह,बरकत अली मुखिया नूरउद्दीन अंसारी,रीना कुमारी,जगदीश महतो,

बलवंत बरनवाल,दीपक जैन राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेन्द्र पाठक, आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथलेश महतो, उपाध्यक्ष ऋषिकेश चौधरी,पप्पू शर्मा,नरेश कुमार,सलीम आजाद, सचिव जितेन्द्र महतो कोषाध्यक्ष पंकज कुमार महतो सदस्य

राजकुमार मेहता,उमेश ठाकुर,सोनू सोहेल,प्रशांत अभिषेक,कुमार आर्या,सफदर अली,पुरन मांझी,मनोज कुमार अग्रवाल,फरीद,सतीश कुमार,अनायतुल्लाह शायदि आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार सदलबल पूरी तरह से सक्रिय रहे।

गिरिडीह:वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के विजेताओं को किया गया सम्मानित

गिरिडीह: इसी माह हैदराबाद में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गिरिडीह के दो युवाओं ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ गिरिडीह का भी मान बढ़ाया है। 

मैडल जीतकर गिरिडीह लौटे इन युवाओं को आज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सम्मानित किया गया। सीसीआई की ओर से होटल ऑर्बिट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा उपस्थित थे। इस दौरान विश्व के 15 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के गोल्ड मैडल विजेता मो उस्मान व सिल्वर मेडल विजेता हमाद अख्तर के साथ नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता तनीषा को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि इन विजेताओं ने देश के साथ गिरिडीह का नाम भी रौशन किया है। उन्होंने इन विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सीसीआई के अध्यक्ष राहुल वर्मन ने कहा कि इन विजेताओं ने शहरवासियों को गौरवांवित होने का अवसर दिया है।

 आज इन विजेताओं को सम्मानित कर खुद गर्व की अनुभूति हो रही है। मौके पर सीसीआई के सचिव विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल दास भदानी, राहुल कुमार, परवेज अख्तर, मो मुस्तकीमुद्दीन, सईद अख्तर, मो यूसुफ, आसिफ चांद व वकार समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह:अस्पताल की 108 एंबुलेंस में लगी आग,स्वास्थ्यकर्मी बाल बाल बचे


गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड के जीतकुंडी से मरीज लेकर भंडारो क्षेत्र की 108 एंबुलेंस रेफरल अस्पताल डुमरी पहुचकर मरीज को उतारकर खड़ी थी कि उसमें अचानक अगले हिस्से

इंजन के पास धुंआ उठने लगा और आग लग गई।

यह घटना शुक्रवार की रात्रि को घटित हुई।108 एंबुलेंस

(जेएच 01सीएच 7950) शुक्रवार की रात्रि जीतकुंडी भंडारो से मरीजों लाकर रेफरल अस्पताल में उतारा ही था कि अचानक गाड़ी के इंजन के पास धुआं निकलने लगा जो आग में तब्दील हो गया। जिससे अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में अस्पताल में रखा हुआ आग बुझाने वाले यंत्र से आग को बुझाया गया।यह संभावना जताई जा रही है कि गाड़ी की बैटरी में शोर्ट सर्किट से

यह घटना घटी हो।

 वहीं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।आग लगने से वाहन के इंजन के पास का हिस्सा में कुछ क्षति हुई है.इस दौरान बीटीटी मानिकचंद महतो,महेश कुमार,धानेश्वर महतो,विजय महतो,गुलाब महतो,रितेश महतो,श्रीकांत आदि कई अस्पताल कर्मी एवं अन्य 108 एंबुलेंस के कर्मी मौजूद थे वहीं एंबुलेंस चालक सन्नी वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई।

गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराध पर लगाम लगाने में फिर मिली सफलता,किया 20 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार


गिरिडीह: पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने में कामयाबी हासिल की है। जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए आज बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों से साइबर ठगी कर रहें हैं।जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करते हुए कुल 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 27 मोबाइल, 50 सीम कार्ड, 06 एटीएम, 04 मोटर साइकिल, 02 महंगी कार,1 लाख 38 हजार रुपये नगद राशि बरामद की गई है।बताया कि ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने,आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करना, फर्जी खाता से पैसे की निकासी करना,फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगने का किया काम करते थे।

गिरिडीह: निष्ठूर मां ने घोंटा अपने मासूम बच्चे का गला,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरिडीह:जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो गांव में एक मासूम बच्चे की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई। शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। आरोप है कि बच्चे की मां ने ही बच्चे का गला घोट कर हत्या की है।

बच्चे के पिता मो तरजुऊद्दीन अंसारी एक दिव्यांग है। उसकी पत्नी अफसाना खातून सिलाई का काम करके घर चलाती थीं। छह महीने पहले ही वह अपने मायके गई थी और मायके से अपने रिश्तेदार के घर उत्तर प्रदेश चली गई। वहां से लौटने के बाद वह बात-बात में ससुराल वालों से झगड़ा कर रही थी।

आरोप है कि इसी दौरान गुरुवार की रात को उसने अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बेंगाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्चे की मां को जेल भेज दिया है।

गिरिडीह:डीलर एसोसिएशन करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल


गिरिडीह:फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखंड

की बैठक गुरूवार को जामतारा पंचायत के

करिहारी में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चन्देश्वर महतो

की अध्यक्षता में हुई।मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल ने कहा कि पूरे राज्य के

पीडीएस दुकानदार पहली जनवरी से राशन उठाव बंद

करने जा रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार,सभी ने हमारी लगातार अवहेलना कर रही है।

कहा कि पत्र के माध्यम से लगातार सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं लेकिन हमारी मांगों पर किसी तरह का कोई पहल नहीं किया गया।आज देश की 5 लाख 38 हजार पीडीएस दुकानदार अपने फटेहाल में जी रहे हैं और भूखमरी के कगार पर हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नये नियम लागू करके हमसब को परेशान कर रही है,वर्तमान में 1 रुपए का जो कमीशन मिल रही है वह चार चार महीने तक कमीशन नहीं दी जाती है।इसलिए जब तक भारत सरकार और राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान राशन वितरण बंद

रहेगा साथ ही 16 जनवरी 2024 को देश के 5 लाख

38 हजार पीडीएस दुकानदार दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेंगे।

जिन मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदार बैठक किये उसमें प्रति क्विंटल अनाज में 300 रूपया कमीशन देने या 30000 हजार रूपए वेतन देने,वहीं

अनुकम्पा के नियमों को पुर्व की भांति लागू करने,

कोरोना काल में बांटे गए पीएमजीकेवाई का 10 से 13 माह का बकाया कमीशन का भुगतान शीघ्र करने,कोरोना काल में डीलरों से खरीदे गये जूट बोरा का भुगतान करने,ईपोश मशीन को टु जी के जगह 5 जी 

करने,प्रशासन द्वारा डीलरों का शोषण करना बंद करने

आदि शामिल है।

इस बैठक में डीलर एसोसिएशन के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो उपाध्यक्ष नारायण मंडल व केदार प्रसाद बरनवाल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर राणा मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जायसवाल,महेश रजक,अब्दुल गफ्फार,नीलकंठ रजक,सायरा बानो, यशोदा देवी,लिलो दास,हीरामणि नायक,हुलास प्रसाद महतो,कोकीलचंद महतो,उपेंद्र प्रसाद महतो,रेखा देवी, रवीन्द्र अग्रवाल,अमृत रविदास,बालेश्वर किस्कू,मुख्तार अहमद,भुवनेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे।