गिरिडीह:अस्पताल की 108 एंबुलेंस में लगी आग,स्वास्थ्यकर्मी बाल बाल बचे
गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड के जीतकुंडी से मरीज लेकर भंडारो क्षेत्र की 108 एंबुलेंस रेफरल अस्पताल डुमरी पहुचकर मरीज को उतारकर खड़ी थी कि उसमें अचानक अगले हिस्से
इंजन के पास धुंआ उठने लगा और आग लग गई।
यह घटना शुक्रवार की रात्रि को घटित हुई।108 एंबुलेंस
(जेएच 01सीएच 7950) शुक्रवार की रात्रि जीतकुंडी भंडारो से मरीजों लाकर रेफरल अस्पताल में उतारा ही था कि अचानक गाड़ी के इंजन के पास धुआं निकलने लगा जो आग में तब्दील हो गया। जिससे अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में अस्पताल में रखा हुआ आग बुझाने वाले यंत्र से आग को बुझाया गया।यह संभावना जताई जा रही है कि गाड़ी की बैटरी में शोर्ट सर्किट से
यह घटना घटी हो।
वहीं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।आग लगने से वाहन के इंजन के पास का हिस्सा में कुछ क्षति हुई है.इस दौरान बीटीटी मानिकचंद महतो,महेश कुमार,धानेश्वर महतो,विजय महतो,गुलाब महतो,रितेश महतो,श्रीकांत आदि कई अस्पताल कर्मी एवं अन्य 108 एंबुलेंस के कर्मी मौजूद थे वहीं एंबुलेंस चालक सन्नी वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई।
Dec 30 2023, 19:33